Skip to main content

Posts

Featured Post

नगर पंचायत नगर के बकैनियां में हुआ योग शिविर और वृद्ध जन सम्मान समारोह का आयोजन

Recent posts

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर नगर पंचायत नगर अध्यक्ष ने वैवाहिक जोड़ों को दी बधाई

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में आज बतौर विशिष्ट अतिथि कलवारी पहुंचीं नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने वैवाहिक जोड़ो को बधाई देते हुए राज्य सरकार का आभार जताया। श्रीमती राना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीबों का भला हो रहा है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने सफल आयोजन के लिए समाज कल्याण विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए नव युगलों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। श्री राना ने जनसमुदाय से अपील किया कि ऐसे आयोजनों से आम लोगों को जोड़कर पात्रों को लाभान्वित कराएं ।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नगर पंचायत नगर में महिलाओं को किया गया सम्मानित

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती, 08 मार्च। बस्ती।नगर पंचायत नगर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित किया गया। क्षेत्र की 15 महिलाओं को मुख्य अतिथि अध्यक्ष नीलम सिंह राना द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती राना ने कहा कि महिलाएं विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं। समाज के अन्तिम पायदान से आने वाली द्रोपदी मुर्मू आज भारत की महामहिम राष्ट्रपति हैं। आज महिलाएं फाइटर प्लेन उड़ाने से लेकर अंतरिक्ष यात्रा में भी अग्रणी है। उन्होंने सभी को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि गांव सभा से लेकर लोक सभा तक भारत में महिलाओं का डंका बज रहा है। विधायिका में तैंतीस प्रतिशत आरक्षण लागू होने के बाद महिलाओं की भागीदारी लगभग बराबर हो जाएगी। उन्होंने महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर समाज में अपनी उपयोगिता सिद्ध करने की अपील किया। गरीब विद्यार्थियों को निःशुल्क ऑनलाइन क्लास चलाने वाली आकांक्षा पाण्डेय ने अपने संघर्ष की कहानी बताते हुए सभी को अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहने की अपील  किया।...

जनसेवा और विकास की निरंतरता के लिए सदन कटिबद्ध:नीलम सिंह राना

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती, 06 मार्च बस्ती।नगर पंचायत नगर बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने कहा कि नगर को देश का मॉडल नगर पंचायत बनाने का प्रयास जारी रहेगा। जनसेवा और विकास की निरंतरता के लिए सदन कटिबद्ध है। अध्यक्ष श्रीमती राना ने क्षेत्रीय विधायक दूध राम का स्वागत करते हुए नवसृजित नगर पंचायत के चतुर्दिक विकास में सहयोग का अनुरोध किया। विधायक श्री दूध राम ने उत्तर प्रदेश शासन और जिला स्तरीय अधिकारियों से नगर  के विकास में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया । सदन में एक देश एक चुनाव की नीति लाने वाली नरेन्द्र मोदी सरकार के लिए धन्यवाद प्रस्ताव लाया गया। इसी प्रकार 144 वर्षों बाद दुर्लभ संयोग में सम्पन्न प्रयागराज महाकुम्भ की सफ़ल व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई और सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए धन्यवाद दिया गया। महाकुम्भ में दुर्घटना के कारण अपनी जान गंवाने वाले सभी श्रद्धालुओं के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर सदन में श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। अधिशाषी अधिकारी श्रृष्टि सिंह ने कहा कि नगर पंचायत सदन सबका स...

धूमधाम से मना डॉ आर जी सिंह पब्लिक इंटर कालेज बेलाड़ी का 25वा वार्षिकोत्सव

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती       बस्ती।शनिवार को बेलाड़ी स्थित डॉ आर जी सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में धूमधाम से रजत जयंती (25वा वार्षिकोत्सव) मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया ।     शिक्षा जगत की बस्ती जिले की महान हस्ती ओम नारायण सिंह (आई ए एस)ने बच्चों को को बताया समय शिक्षा का है और जिन बच्चों का ज्ञान अर्जन का समय है और आप ने ज्ञान अर्जन में कोई कोताही की तो आप वक्त से पीछे रह जाओगे।एक तरफ पढ़ने वालों की फौज है तो दूसरी तरफ न पढ़ने वालों की फौज है।यह कर्म युग है इस युग में जो कुछ प्राप्त होगा वह कर्म से ही होगा।      इस अवसर पर सरस्वती वंदना,स्वागत गीत,देश भक्ति गीत,किसानी गीत के साथ साथ कई गीतों पर छात्र/छात्रों ने डांस किया।छोटे बच्चों का फैंसी ड्रेस सौरभी ,प्रतीक यादव,लक्ष्य पांडेय, शौर्य प्रताप सिंह ने खूब ताली बटोरी तो देशभक्ति पर आधारित सेना के अटैक और बचाव को सभी ने ध्यान पूर्वक देखा। आए हुए विशिष्ट अतिथियों का स्वागत बैच लगाकर और माल्यार्पण कर किया गया। व...

बुजुर्गों का सम्मान हमारी संस्कृति और सभ्यता का हिस्सा: नीलम सिंह राना

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती 11 फरवरी। नगर पंचायत नगर में योग शिविर और वृद्ध जन सम्मान समारोह आयोजित हुआ। श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर के चैनपुरवा में हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने कहा कि योग दिवस और वृद्ध जन सम्मान आयोजन से तन मन दोनों स्वस्थ होता है। उन्होंने कहा कि आज की भाग दौड़ के जीवन में नियमित योग और व्यायाम अत्यन्त आवश्यक है इससे स्वस्थ जीवन शैली का निर्माण सम्भव है। श्रीमती राना ने कहा कि आज पूरी दुनिया सनातन की इस प्राचीन विधा को अपना रही है। श्रीमती राना ने वार्ड के 70 वर्षीय श्रीमती पार्वती देवी और 83 वर्षीय अवधेश कुमार पाण्डेय की समारोह पूर्वक आरती उतारी, तिलक लगाया और अंग वस्त्र प्रदान कर उनको सम्मानित किया। उन्होंने वृद्ध जनों को प्रत्यक्ष ईश्वर का अंश बताते हुए कहा कि अपने बुजुर्गों का सम्मान हमारी संस्कृति और सभ्यता का हिस्सा है। श्रीमती राना ने उपस्थित जन समुदाय विशेषकर युवाओं से कहा कि अपने वरिष्ठों का सम्मान करने से स्वयं का सम्मान बढ़ता है। ।उन्होंने नगर को देश का एक मॉडल नगर पंचायत बनाने में सभी से सहयो...

दिल्ली और अयोध्या के मिल्कीपुर में भाजपा को मिली धमाकेदार जीत से गदगदाये भाजपाइयों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती।नगर, दिल्ली में 27 वर्षों बाद भाजपा की धमाकेदार जीत और मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की सफलता ने भाजपाइयों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला इसी जीत की खुशी में बहादुरपुर मंडल के नगर राजकोट चौराहे पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजयभान सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।          भारतीय जनता पार्टी के मंडल बहादुरपुर के द्वारा दिल्ली जीत और मिल्कीपुर में मिली जीत के जश्न को राजकोट नगर ने मनाया गया और सभी का मुंह मीठा किया गया।      इस अवसर पर बहादुरपुर मंडल अध्यक्ष विजय भान सिंह प्रदीप सिंह , प्रदीप निषाद, दिलीप शर्मा,श्रुति अग्रहरी ,संजय पांडेय,राम बरन ,बालकृष्ण तिवारी ,नीरज कुमार पांडेय ,प्रमोद सिंह,सूरत प्रसाद दुबे,कृष्णा गुप्ता,रणविजय गौतम,रामनाथ सोनकर, आर डी गौण, अखिलेश सिंह के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने विजय उत्सव में सम्मिलित होकर खुशी जाहिर की।