दो सगे भाइयों के विद्युत स्पर्श घात से मौत के बाद पीड़ित परिवार का कई वर्षों से बंद रास्ते का नगर पंचायत नगर ने कराया निर्माण
नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती।खुटहन में दो सगे भाइयों की विद्युत स्पर्शघात से हुई मौत के बाद रास्ते का मामला भी तूल पकड़ लिया था। लगभग पन्द्रह वर्षों से मृतकों के घर आने जाने का रास्ता नहीं था। घटना के बाद मृतकों के घर संवेदना व्यक्त करने पहुंची नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने रास्ता दिलाने का आश्वासन दिया था। चेयरमैन के अनुरोध पर उप जिलाधिकारी सदर शत्रुघ्न पाठक ने मौके का निरीक्षण कर रास्ते का विवाद हल करने के लिए राजस्व विभाग के अधीनस्थों को निर्देश दिया। नायब तहसीलदार स्वाति सिंह ने अपनी टीम के साथ तीन दिन तक मौके की नाप कराकर अतिक्रमण से रास्ते को मुक्त कराया। नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना के निर्देश पर नगर पंचायत द्वारा एक दिन में ही इंटरलॉकिंग ईंट बिछाकर रास्ता निर्माण कर दिया गया। अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने कहा कि मैने अपना वादा निभाया है। उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर और राजस्व टीम का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि परिवार को प्रधानमंत्री आवास की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर मौके पर पहुंचे उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना...