मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर नगर पंचायत नगर अध्यक्ष ने वैवाहिक जोड़ों को दी बधाई
नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में आज बतौर विशिष्ट अतिथि कलवारी पहुंचीं नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने वैवाहिक जोड़ो को बधाई देते हुए राज्य सरकार का आभार जताया। श्रीमती राना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीबों का भला हो रहा है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने सफल आयोजन के लिए समाज कल्याण विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए नव युगलों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। श्री राना ने जनसमुदाय से अपील किया कि ऐसे आयोजनों से आम लोगों को जोड़कर पात्रों को लाभान्वित कराएं ।