Skip to main content

Posts

Featured Post

नगर पंचायत नगर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा हुई स्थापित

Recent posts

नगर पंचायत नगर में स्वाधीनता सेनानी सरजू भगत निषाद की स्मृति हुआ स्वागत द्वार स्थापित

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती  बस्ती।नगर पंचायत नगर में स्वाधीनता सेनानी सरजू भगत निषाद की स्मृति में स्वागत द्वार स्थापित हुआ। कप्तानगंज नगर मार्ग पर नगर पंचायत सीमा पर बने इस भव्य द्वार का उद्घाटन सोमवार को अध्यक्ष नीलम सिंह राना द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में सरजू भगत निषाद का योगदान सदैव याद किया जाएगा। महात्मा गांधी जी के साथ अनेक आंदोलनों में सक्रिय भागीदारी करने वाले सरजू भगत निषाद जी एक लोकप्रिय राजनेता भी थे। तीन दशकों तक नगर खास ग्राम सभा के निर्विरोध प्रधान रहे सरयू भगत निषाद जी नगर के प्रथम शिल्पी माने जाते हैं। सन 1962 में श्री निषाद के नेतृत्व में नगर को आदर्श ग्राम पंचायत का दर्जा मिला था। नगर में जनता इण्टर कॉलेज और विकास खण्ड बहादुरपुर की स्थापना उनकी उपलब्धियों में शुमार है। उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि निषाद समाज से जुड़े सरजू भगत जी के नाम पर प्रवेश द्वार का निर्माण उनके प्रति एक श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि स्थानीय महापुरुषों के नाम पर कार्यक्रम एवं योजनाएं ब...

नगर पंचायत नगर बोर्ड बैठक में लिए गए कई अहम फैसले

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती  बस्ती, 03 सितम्बर।  बुधवार को नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के नवनिर्मित कार्यालय भवन का नामकरण देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के नाम पर अटल भवन रखा जाएगा। नगर पंचायत के सभागार का नाम अमर बलिदानी राजा उदय प्रताप नारायण सिंह के नाम पर किया जाएगा। कार्यालय परिसर में विभिन्न वार्डों से जुड़े स्वतंत्रता सेनानियों तथा महापुरुषों के नाम पर एक गौरव स्तम्भ का निर्माण कराया जाएगा। वर्तमान नगर पंचायत कार्यालय फुलवरिया को बहुदेशीय भवन एवं बारात घर बनाकर नगर पंचायत के आय का साधन बढ़ाया जाएगा। पूर्व में निर्मित राजकोट के पास बारात घर को सुव्यवस्थित और पुनर्निर्मित कर बहुउपयोगी बनाया जाएगा। पी० पी० पी० मॉडल पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तथा लोहे की अस्थाई दुकानों का निर्माण कराकर युवाओं को रोजगार तथा नगर पंचायत की आय का साधन बढ़ाया जाएगा। अमर बलिदानी राजा उदय प्रताप नारायण सिंह, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के कुल गुरु महर्षि वाशिष्ठ सहित अ...

नीलम सिंह राना के नेतृत्व में भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने इंडी गठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री की मां को गलियां देने के विरोध में कांग्रेस कार्यालय घेर कर चूड़ियां भेट किया

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती  बस्ती। प्रधानमंत्री की मां को बिहार में इंडी गठबंधन के मंच से भद्दी गालियां देने के विरोध में सोमवार को भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कांग्रेस कार्यालय घेर कर चूड़ियां भेंट किया। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना के नेतत्व में सैकड़ों महिलाएं मुख्य मार्ग से पैदल नारेबाजी करती हुए शहर के कोटेश्वर पार्क स्थित कांग्रेस भवन में घुस कर राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी किया। महिलाओं का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान और लोकतंत्र में गाली गलौज नहीं चलेगी नहीं चलेगी के गगनभेदी नारों से पूरा कांग्रेस दफ्तर गूंज उठा। उन्होंने कांग्रेस के कार्यालय प्रभारी जय प्रकाश चौबे को दो दर्जन चूड़ियां भेंट कर कहा स्वर्गवासी महिला को गंदी गालियां देने वाले मर्द नहीं हो सकते इसीलिए उन्हें चूड़ियां पहन लेनी चाहिए। कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री मोदी के विरुद्ध ऐसी अपमानजनक हरकतें बर्दास्त नहीं की जाएगी। भविष्य में ऐसा बर्ताव करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा...

मेजर ध्यानचंद की 120वीं जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस नगर पंचायत नगर बाजार में कबड्डी मैच का हुआ आयोजन

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती   बस्ती।खिलाड़ियों का दर्शकों ने किया उत्साहवर्धन नगर पंचायत नगर बाजार अंबेडकर पार्क में शुक्रवार नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में कबड्डी मैच का विशेष आयोजन हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत में सभी ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित किया उपस्थित लोगों ने खेल के माध्यम से राष्ट्र को एकता और समर्पण का संदेश देने का संकल्प लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्थान से खिलाड़ियों ने भाग लिया ।दर्शकों ने भी बढ़-चढ़कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम के समापन पर विजेता और उपविजेता को सम्मानित किया। इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि विजय कुमार योग प्रशिक्षक परवेज आलम ,पूजा गुप्ता ,सैयद खातून, आंचल जायसवाल सबा इदरीसी , आमिना बेगम ,कुंदन गुप्ता,मोहम्मद आरिफ ,मनीष जायसवाल ,रवि आदि लोग उपस्थित रहे ।

जे पी नगर और भगत सिंह नगर वार्डों में हुआ आंबेडकर पार्क का शिलान्यास

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती  बस्ती। नगर पंचायत नगर के जे० पी० नगर और भगत सिंह नगर वार्डों में अंबेडकर पार्क का शिलान्यास हुआ। मुख्य अतिथि अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने दोनों वार्डों में विधि विधान से पूजन अर्चन कर नींव की पहली ईंट रखा। आचार्य काशी प्रसाद बौद्ध तथा आचार्य संग्राम सिंह ने बौद्ध धर्म के अनुसार पूजा पाठ कर अंबेडकर पार्क कार्य का शुभारंभ कराया। श्रीमती राना ने कहा कि संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की स्मृतियों को जीवन्त रखने के लिए नगर पंचायत द्वारा ऐसे पार्कों का निर्माण कराया जा रहा है। नगर पंचायत महापुरुषों के नाम पर विभिन्न योजनाएं और कार्यक्रम संचालित कर रही है। इसके पूर्व श्रीमती राना ने बकैनिया दलित बस्ती में पहुंच कर भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर और तथागत बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि वंचितों के मसीहा डॉ भीमराव अम्बेडकर के संदेश विकसित भारत संकल्प यात्रा का सार है। उन्होंने नगर को देश राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने में सभी से स...

विद्यार्थियों के पठन पाठन तथा खेल कूद की सुविधाएं बढ़ाने के लिए नगर पंचायत नगर कटिबद्ध:नीलम सिंह राना

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती  बस्ती, 21 अगस्त। नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने आज कंपोजिट विद्यालय खुटहन में ओपेन जिम और झूले का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के पठन पाठन तथा खेल कूद की सुविधाएं बढ़ाने के लिए नगर पंचायत कटिबद्ध है। सभी परिषदीय विद्यालयों को संसाधन युक्त बनाया जाएगा। श्रीमती राना ने कहा कि नगर पंचायत के दो विद्यालयों को मॉडल स्कूल बनाने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय की बाउंड्रीवाल, डिजिटल क्लास, और कमरों में टाइलीकरण का कार्य नगर पंचायत द्वारा पहले ही कराया जा चुका है। शीघ्र ही डिजिटल क्लास चलाने की तैयारी की जा रही है। उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह ने नगर को देश के राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने में सभी से सहयोग की अपील किया। उन्होंने कहा कि अमर शहीद की धरती की सेवा का कार्य किसी पूजा से कम नहीं है। प्रधानाचार्य श्रीमती किरन पाण्डेय ने नगर पंचायत अध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा कि हम सब मिलकर एक अच्छा शैक्षणिक माहौल बनाने में कामयाब होंगे। इस अवसर पर संतोष मिश्रा...