Skip to main content

Posts

Showing posts from 2020

तमाम आशंकाओं के बाद भी 2021 से सभी को है बहुत उम्मीदें

 आलोक शुक्ल 2020 का साल अविश्वसनीय साल रहा है. इस साल जो कुछ भी हुआ, उसकी किसी ने सपने में भी कल्पना नहीं की थी. चाइना से निकाले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले लिया. पूरी दुनिया में इसके नाते महीनों तक लॉकडाउन करना पड़ा. सब कुछ बंद. केवल अतिमहत्वपूर्ण सेवाएँ ही चल सकी. अपने देश में भी कई चरणों तक लॉकडाउन लगता रहा. सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक दिन का जनता कर्फ्यू लगाया. उसके बाद 21 दिनों का पहला लॉकडाउन रहा. उसके बाद लॉकडाउन बढ़ता ही चला गया. वैसे कई लोगों ने शुरू-शुरू में दावे किये थे कि भारत में कोरोना वायरस से करोड़ो लोगों की मृत्यु होगी. पर इन विशेषज्ञों के सारे दावे हवाई ही सिद्ध हुए. इतनी विशाल जनसंख्या और आधारभूत ढाचे में इतनी कमियों के बाद भी भारत का प्रदर्शन संतोषजनक है. इस संतोषजनक प्रदर्शन के लिए हमारे डॉक्टर्स, हॉस्पिटल स्टाफ, पुलिस-प्रशासन और सरकार बधाई के योग्य है.  ऐसे में 2021 से सभी को यही उम्मीद है कि इस साल पूरी दुनिया को इस कोरोना वायरस से छुटकारा मिलेगा. इस समय कोरोना वायरस का एक नया रूप भी सामने आ रहा है. ऐसे में कोई भी लापरवाह...

14 दिन होम कोरेन्टाइन कराने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने निर्देशित किया

  शशिकांत उपाध्याय, बस्ती  बस्ती ,  विदेश से आए हुए बिना किसी लक्षण वाले व्यक्तियों को 14 दिन होम कोरेन्टाइन  कराने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। कैंप कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि विदेश से आए हुए लोगों की कोविड-19 की जांच के लिए लिए गए सैंपल को चिन्हित करते हुए अलग से भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि होम कोरेन्टाइन  मे रखे गए विदेश से आने वालों को आरआरटी टीम द्वारा आईवरमेकटीन की दवा खिलाई जाएगी तथा निरंतर उनका निगरानी किया जाएगा। ऐसे व्यक्तियों के घर के बाहर कोविड-19 का पोस्टर भी लगाए जाएगा  उन्होंने कहा कि कोविड-19 संबंधी कार्यवाही जैसे कंटेनमेंट जोन घोषित करना और आरआरटी टीम द्वारा मरीजों का फॉलोअप करना, हाई रिस्क व्यक्तियों की सेंपलिंग करना, आईवरमेकटीन की दवा खिलाना उसी दिन पूरा करना होगा। इसकी सूचना प्रतिदिन शासन को तथा जिला मुख्यालय पर एकत्र कर भेजनी होगी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी एमओआईसी से कोविड-19 टीकाकरण संबंधी आवश्यक तैयारी यथा वैक्सीन कोल्ड चैन कक्ष, वैक्स...

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने हर्रैया तथा साॅऊघाट के खण्ड शिक्षा अधिकारी को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया

 शशिकांत उपाध्याय, बस्ती बस्ती  आउट आफ स्कूल चिन्हित 52 छात्र-छात्राओं का नामांकन न कराने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने हर्रैया तथा साॅऊघाट के खण्ड शिक्षा अधिकारी को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक में उन्होने पाया कि हर्रैया में 37 तथा साॅऊघाट में 15 छात्र-छात्राओं का नामांकन अभी तक नही कराया गया है। आउट आफ स्कूल कुल 6185 छात्र-छात्राए चिन्हित थे, जिसमें से 6133 का नामांकन कराकर शारदा पोर्टल पर अपलोड कराया गया है।  जिलाधिकारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं का शतप्रतिशत नामांकन मा0 मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। इसके लिए सत्र के आरम्भ में स्कूल चलो अभियान भी संचालित किया जाता है। उन्होने सभी छात्र-छात्राओं को जूता वितरण का निर्देश दिया है।  उन्होने समीक्षा में पाया कि स्कूलों के निरीक्षण में अधिकारियों द्वारा रूचि नही ली जा रही है। माह में चार सप्ताह बीतने के बाद भी डीपीआरओ, डीडीओ, डिप्टी सीएमओ, कार्यक्रम अधिकारी एवं सीएमओ द्वारा एक भी स्कूल का निरीक्षण नही किया गया है। ब्लाक स्तरीय...

मिशन शक्ति अभियान के तहत आवाहन द न्यू वॉस संस्था ने

आलोक शुक्ल, लखनऊ आवाहन द न्यू वॉस  संस्था के द्वारा आज  दिनांक 22-12-2020 को मिशन शक्ति अभियान के द्वितीय चरण के अन्तर्गत श्री सुधाकर शरण पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी,लखनऊ के निर्देशानुसार चिनहट ब्लाक  के तिवारीगंज, ग्राम पंचायत के प्राथमिक स्कूल के परिसर में नारी चौपाल का आयोजन किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम नारी चैपाल में महिलाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, यह अवसर था जहाँ महिलाओं ने अधिकारियों के समक्ष अपनी मन कि बात कही। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि सुश्री रूचिता चौधरी पुलिस उप-आयुक्त (महिला अपराध), द्वारा महिलाओं से सुरक्षा सम्बन्धी कई सवाल पूछे गये एवं उनकी समस्याओं का समाधान बताया गया साथ ही आवश्यकता को देखते हुए यथाशीघ् सम्बंधित अधिकारियों द्वारा तिवारीगंज क्षेत्र में पिंक बूथ स्थापित किए जाने के तत्कालीन निर्देश दिये।श्री जयपाल वर्मा, प्रोबेशन अधिकारी,लखनऊ द्वारा  महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्य के बारे में बताते हुए नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन पर विस्तार से चर्चा की गयी, साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा...

आवाहन द न्यू वॉइस ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए दिया प्रशिक्षण

अंकिता पाण्डेय, संवाददाता आवाहनद न्यू वॉइस एक सामाजिक संस्था है जो की संपूर्ण भारत में महिलाओं, पर्यावरण, आजीविका  एवं स्वास्थय पर लगातार पिछले पांच वर्षों से कार्य कर रही है | संस्था एवं नाबार्ड द्वारा इस कोरोना महामारी के समय में तिवारीगंज, उत्तरधौनाविकासखंड- चिनहट, लखनऊ में आजीविका सृजन हेतु जूट बैग, कपडे के थैले एवं पेपर बैग बनाने का निःशुल्क प्रशिक्षण आजीविका मिशन से सम्बंधित स्वयं सहायता समूह से जुडी हुई लगभग 90 महिलाओं को प्रदान किया गया ताकि ये महिलाएं आने वाले समय में अपने परिवार की आजीविका में सहयोग प्रदान कर सकें | एक माह से चल रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन कल जिला विकास अधिकारी डी0 के0 दोहरे के द्वारा, लीड बैंक-बैंक ऑफ़ इंडिया के सिनिअर प्रबंधक विनोद मिश्रा एवं राठी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ | इस अवसर पर संस्था प्रमुख रंजना सिंह के साथ रेखा सोनी एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे |

आवाहन द न्यू वॉइस, संस्था को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया सम्मानित

आलोक शुक्ल, संवाददाता ये साल कई लोगों के लिए आपत्ति काल बन गया है. कोरोना ने सभी वर्गों को परेशान किया है. वैसे इस दौरान सबसे ज्यादा समस्या निम्न वर्गों के लोगों को हुई. इस दौरान कई सामाजिक संगठनों ने जरुरतमंदों की बड़ी मदद की. ऐसा ही योगदान आवाहन द न्यू वॉइस संस्था ने भी किया. संस्था की सचिव रंजना सिंह ने भी इस दिशा में बहुत कार्य किया. उनके इसी योगदान को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संस्था की सचिव रंजना सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. रंजना सिंह ने हमारे संवाददाता से बातचीत में बताया कि संस्था ने लॉकडाउन के समय से ही जरुरतमंदों की यथा संभव मदद की. फिर चाहे प्रवासी मजदूरों को सुविधाजनक घर पहुँचना हो. महिलाओं को घरों के आवश्यक समान दिया गया. रंजना सिंह ने बताया कि संस्था ने लॉकडाउन हटने के बाद भी जरुरतमंदों की मदद करना जारी रखा है. कोरोना के संकटकाल में भी इसी योगदान के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आवाहन द न्यू वॉइस संस्था को सम्मानित किया है.

वरिष्ठ अधिवक्ता मार्तण्ड सिंह ने किया स्वास्तिक ट्रेडर्स का उद्घाटन

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता अयोध्या। देवकाली बेनीगंज रोड पर स्थित राघवेंद्र नगर पर वरिष्ठ अधिवक्ता मार्तण्ड प्रताप सिंह ने स्वास्तिक ट्रेडर्स नाम की बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान का समारोह पूर्वक उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने बोलते हुए कहा कि इस क्षेत्र में बिल्डिंग मेटेरियल से से संबंधित एक अच्छे प्रतिष्ठान की कमी थी,जिसको स्वस्तिक ट्रेडर्स पूरा करेगा। उपस्थित सम्मानित जनों ने भी स्वास्तिक ट्रेडर्स के प्रोपराइटर यशवंत सिंह गुड्डू सिंह के द्वारा रखी गई बिल्डिंग मटेरियल की सभी रेन्जो की सराहना करते हुए कहा कि यहां पर बाजार से कम मूल्य पर निर्माण सामग्री मौजूद है, जो कि इस क्षेत्र के लिए अच्छी बात है। हम सभी को काफी दूर जाना पड़ता था बिल्डिंग मटेरियल प्राप्त करने के लिए लेकिन आपके द्वारा मोबाईल नंबर 9450461516 से ही घर तक बिल्डिंग मटेरियल पहुंच जाया करेगा। इस अवसर पर अखंड प्रताप सिंह, शिवेंद्र प्रताप सिंह , दीप सहाय, राजेंद्र सिंह, अशोक सिंह, विपिन सिंह ,रत्नेश पांडे, पावन धर दूबे, लल्लू सिंह ,राहुल पांडे, सुजीत विक्रम सिंह, आलोक सिंह, देवा सिंह आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।

सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश 27 को करेगा अपनी माँगों के लिए धरना

आईं.सी.पी.यन.सिंह सोलंकी, ब्यूरो चीफ सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के आवाहन पर दिनांक-27-10-2020 को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए एक दिवसीय धरना रानी लक्ष्मी बाई पार्क नगर निगम गोरखपुर में किया जायेगा. मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार को जिलाधिकारी गोरखपुर के माध्यम से जनवरी 2020 से फीज महंगाई भत्ता /महंगाई राहत को बहाल करने राशिकृत धनराशि की कटौती जो 98 माह में पूरी हो जाती है इसे 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष करने, सभी रोगों के इलाज हेतु कैशलेस व्यवस्था लागू करने, सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों के देयको का भुगतान एवं चिकित्सा पूर्ति के दावों का निर्धारित समय से ढंग से निस्तारण करना, कोषागार से स्मार्ट कार्ड जारी करने सहित 22 सूत्री मांगों का ज्ञापन धरना स्थल पर दिया जायेगा. उक्त जानकारी जनपद अध्यक्ष आर.डी.सिंह,मंत्री नरसिंह प्रसाद सिंह ने दी है.

समाजसेवी सुनील सिंह ने कराया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

पंकज उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती  बस्ती: जिले के सदर ब्लॉक अंतर्गत रानीपुर ग्राम पंचायत मे आज गरीब असहाय के स्वास्थ्य प्रशिक्षण हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें जिले के हयात हॉस्पिटल के एम डी  डा.सैय्यद जुबैर वा डाक्टर ए के वर्मा वा स्त्री रोग विशेषग्य डाक्टर फराह कौसर ने गाँव के लोगों को  स्वास्थ्य चेकअप वह दवाइयां का वितरण निशुल्क किया गया डॉक्टरों की टीम में सहयोगी आकाश गुप्ता विपिन कुमार अब्दुल कलाम मोहम्मद जुनेद अंसारी आदि लोग ने लोगों के बीमारी के बारे में जानकारी कर उचित दवा की सलाह दिया।  स्वास्थ्य कैंप में उक्त ग्राम सभा के गुना गाढ़ . ढपटोलवा.निशाजोत आदि गांव से लगभग 200 मरीजों ने स्वास्थ शिविर आयोजन में आकर स्वास्थ्य प्रशिक्षण करा कर मुफ्त दवाइयां प्राप्त किया स्वास्थ्य प्रशिक्षण के दौरान समाजसेवी सुनील सिंह बताया कि या स्वास्थ्य शिविर 2 दिन का है जिसने ग्राम सभा के सभी लोगों का निशुल्क जांच वा  दवा दिया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में उक्त गांव से आए लोगों को  कोविट 19 बचाव हेतु निशुल्क मास्क का भी वितरण किया गया।स्वास्थ्य शिविर में उक...

राष्ट्रीय मंत्री बनाए जाने के बाद प्रथम आगमन पर सांसद हरीश द्विवेदी का भव्य स्वागत

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती बस्ती: जिले के सांसद हरीश द्विवेदी को राष्ट्रीय मंत्री, भाजपा बनाए जाने पर अपने लोकसभा क्षेत्र में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा भारी स्वागत किया गया. जो बस्ती अयोध्या का बॉर्डर है गंगा पुल से ही सांसद हरीश द्विवेदी का भव्य स्वागत किया गया. हरैया के विधायक अजय सिंह के नेतृत्व में गढ़वा से कप्तानगंज गाड़ी के काफिले के साथ भव्य स्वागत किया गया और कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में कप्तानगंज चौराहे पर स्वागत किया गया और विधायक विधानसभा बस्ती सदर दयाराम चौधरी के नेतृत्व में बड़े बन चौराहे पर सांसद का स्वागत किया गया, जिसमें भाजपा के सभी कार्यकर्ता और भाजपा के जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला, पूर्व जिला अध्यक्ष दयाशंकर मिश्रा, सुशील सिंह, पवन कसौधन, प्रमोद पांडे, राजकुमार शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि बस्ती सदर द्वारा स्वागत किया गया और सांसद मंच के द्वारा बड़े बन चौराहे पर जनता के बीच अपनी बात रखें.

गाँधी जयंती तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

पंकज उपाध्याय, विशेष संवाददाता, बस्ती  बस्ती: जिले में गाँधी जयन्ती तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर सादगी से समारोह आयोजित किया गया। मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर राष्ट्रगान के बाद देश की एकता और अखण्डता का उपस्थित कर्मचारियों को शपथ दिलाया। उन्होने गाॅधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी कुछ समय निकालकर सामाजिक कार्य, दीन दुखियों की सेवा करें। यही इन महापुरूषो के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होने कहा कि मानव जीवन की सार्थकता दूसरों के लिए काम करने में है। सभी धर्म यही शिक्षा देते है, इन दोनों महापुरूषो ने आजादी की लड़ाई लड़ते हुए सामाजिक कार्यो में रूचि लिया और अन्त्योदय, गरीबों का उत्थान, स्वच्छता, सामाजिक कुरितियों के खिलाफ भी लड़ते रहे। मण्डलायुक्त ने कहा कि अब समय का आ गया है कि हम जाति, धर्म, वर्ग से उपर उठकर समाज और देश के लिए कार्य करें। उन्होने कहा कि गाॅधी जी के एक आवाह्रन पर पूरा देश उठ खड़ा होता था। नमक सत्याग्रह की चर्चा करते हुए उन्होने कहा ...

सख्त छवि वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी कृपाशंकर सिंह को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

आलोक शुक्ल  भा जपा इस समय तेजी से अपना सदस्यता अभियान चला रही है. भाजपा संगठन के पदाधिकारियों का जोर है कि संगठन में समाज के प्रत्येक वर्ग का उसे सहयोग मिल सके. इसी क्रम में जौनपुर निवासी पूर्व आईपीएस अधिकारी कृपाशंकर सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. पूर्व आईपीएस सिंह ने बताया कि वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम से बड़े प्रभावित है. उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के नेतृत्व में और प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल की प्रेरणा से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. आईपीएस अधिकारी के रूप में कृपाशंकर सिंह की छवि एक कर्मठ, ईमानदार एवं कार्यकुशल अधिकारी की रही. वही अपराधियों के लिए ये सख्त छवि वाले रहे. अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने, दुर्दान्त अपराधियों एवं डकैतों, माफियों पर लगाम लगाने एवं सामाजिक सौहार्द बनाये रखने में वे सफल रहे. बुन्देलखण्ड के ददुआ जैसे दस्यु गिरोहों पर कार्यवाही करने एवं इलाहाबाद में अतीक अहमद एवं जनपद मऊ में मुख्तार अंसारी तथा कौशाम्बी में लाल सलाम जैसे गिरोह के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए वह चर्चित...

आगामी 06 माह के लिए हड़ताल पर रोक लगा दी गयी

 संवाददाता रानू देवी बस्ती   बस्ती 19 सितम्बर: सभी कार्यालयों में आगामी 06 माह के लिए हड़ताल पर रोक लगा दी गयी है। धरना, प्रदर्शन, हड़ताल में भाग लेने पर कार्मिको को ‘‘कार्य नही तो वेतन नही‘‘ के सिद्धान्त पर वेतन का भुगतान नही किया जायेंगा। उत्तर प्रदेश शासन के कार्मिक अनुभाग की अधिसूचना की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि कार्य वहिष्कार अथवा हड़ताल की स्थिति में उ0प्र0 सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 हेतु संशोधित 1979, कोविड-19 महामारी अधिनियम, आपदा प्रबन्धन अधिनियम, भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 तथा उ0प्र0 सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेंगी।           जिले के सभी विभागाध्यक्ष एवं कार्यालयाध्यक्ष को भेजे गये पत्र में उन्होने कहा है कि सभी सरकारी कर्मचारियों, मान्यता प्राप्त संघ/महासंघ/परिसंघ को शासन के इस निर्णय की जानकारी दे देवे। जिलाधिकारी ने यह भी कहा है कि धरना, सान्केतिक प्रदर्शन एवं हड़ताल में शामिल होने के उद्देश्य से अवकाश मांगने वाले कर्मचारी का अवकाश स्वीकृत न किया जाय। सा...

जनपद के उप खनिजो का परिवहन करने वाले वाहनों का पंजीकरण भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के पोर्टल updgm.in  पर आनलाईन पंजीकरण कराना अनिवार्य

विशेष संवाददाता पंकज उपाध्याय बस्ती बस्ती 19 सितम्बर 2020, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि जनपद के उप खनिजो का परिवहन करने वाले वाहनों का पंजीकरण भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के पोर्टल updgm.in  पर आनलाईन पंजीकरण कराना अनिवार्य  है। उन्होने बताया कि प्रदेश में 25 जून से इन्टीग्रेटेड माईनिंग सर्विलांस सिस्टम लागू हो गया है। पूर्व में जारी किए गये पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले ट्रान्पोर्टर/परिवहनकर्ताओं को दुबारा पंजीकरण कराने की आवश्यकता नही है।          उन्होने बताया कि अवैध उप खनिज के परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पंजीकृत वाहनों पर आर0एफ0आई0डी0 (यू0एच0एफ0) टैग लगाने की व्यवस्था लागू की गयी है। टैग www.minetags.in पोर्टल के माध्यम से आनलाईन भुगतान कर खरीदा जा सकता है। इस संबंध में कोई भी जानकारी हेल्प डेस्क नम्बर-8800191126 से प्राप्त की जा सकती है

नियमित/संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारी की उपस्थिति व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित करने का निर्देश

  संवाददाता शशिकांत उपाध्याय बस्ती बस्ती 19 सितम्बर 2020, जिलाधिकारी/अध्यक्ष, डीडीएम आशुतोष निरंजन ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी को प्रत्येक कार्य दिवस पर पूर्वान्ह 10.00 बजे नियमित/संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारी की उपस्थिति व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित करने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा है कि यह व्यवस्था 21 सितम्बर से लागू होगी।          उन्होने सभी एमओआईसी को भेजे गये पत्र में कहा है कि उपस्थिति रजिस्टर का मोबाईल से फोटो खीचकर उनके कैम्प कार्यालय पर नियत कर्मचारी के मोबाईल पर व्हाट्सएप करेंगे। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि यदि कोई कर्मचारी रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने को लेकर कोई विवाद करता है तो एमओआईसी तत्काल इसकी सूचना उनके कैम्प कार्यालय को देंगे। एमओआईसी इस आदेश की प्रति कर्मचारियों के सूचना के लिए नोटिस बोर्ड पर चस्पा करेंगे।             उन्होने निर्देश दिया है कि कोरोना महामारी के रोकथाम एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान की प्राथमिकता के दृष्टिगत किसी भी कार्मिक के आकस्मिक अवकाश की स्वीकृति अथवा उसकी सक्षम स्तर पर स...

एच. पी. एम. निजी औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान,मखौडा धाम-बस्ती के परिसर में बाबा विश्वकर्मा महाराज का पूजा पाठ मनाया गया

    संवाददाता रानू देवी बस्ती                   एच. पी. एम. निजी औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान,मखौडा धाम-बस्ती के परिसर में बाबा विश्वकर्मा महाराज का पूजा पाठ पंडित सुरेश चन्द्र पांडेय के द्रारा मनाया गया, जिसमे कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दुरी का पालन किया गया, उक्त कार्यक्रम में एच. पी. एम. निजी औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान,मखौडा धाम-बस्ती के प्रबन्धक अनिल कुमार दुबे, प्रधानाचार्य सुमित्रा नन्दन पाठक, महेश तिवारी, सच्चिदानन्द उपाधयाय, रमाकान्त पांडेय, शिवनाथ वर्मा आदि लोग मौजूद रहे   

युवा समाजसेवी बालसिंधु पांडे गगन को कोरोना योद्धा सम्मान

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा युवा समाजसेवी बालसिंधु पांडे गगन को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया. पांडे को प्रख्यात समाजसेवी राणा दिनेश प्रताप सिंह के हाथों से पुरस्कार प्राप्त हुआ, इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डॉक्टर मनोज सिंह, सुनील मिश्रा, संत जी अवनीश पांडे बंटी, पूर्व मंत्री छात्रसंघ रोहित यादव, उमेश, रमेश चंद्र सिंह सहित दर्जनों लोग थे.

मन

 बबली सिन्हा गाज़ियाबाद यू पी मन शांत मन के गहराईयों में तैरते है कई बात ऐसे जिसके जिक्र का कोई  स्पष्ट वजूद नहीं होता पर कहीं न कहीं होती है उसकी भी सूरत जो हमें विचलित करती है कब, क्यों, कहां, कैसे जैसे सवालों से पर मानसिक बंधन में कैद बातें मन के आवरण में  विचरते तो है पर प्रश्न बनकर चेतना के गलियारों से  बाहर निकलने का हिम्मत नहीं जुटा पाते  जिम्मेदारी, अनुशासन, लिंग भेद आदि का आधिपत्य इतना प्रभावी होता है कि हम ठूंठ बन जाते हैं जो  देखता, समझता तो है पर कुछ कह, कर पाने में असमर्थ है मन बन्धनों से मुक्त होता है ऐसा कहते हैं  पर दायरा हम खुद बना लेते हैं या यूं कह लें बन जाता है आपको मिली आजादी या फिर आपके जीवन शैली के अनुरूप कुछ की  जिंदगी भी तो  एक खामोश चौराहे की तरह है जिसका केंद्र टेढ़ी मेढ़ी रास्तों में जकड़ा हुआ है और उसके हर दर्द में  किसी न किसी की खुशी है।

सांसद/विधायक(जनप्रतिनिधि) की शैक्षिक योग्यता का मानक परास्नातक हो

डा.अनिल श्रीवास्तव,  प्रधानाचार्य(राज्यसरकार द्वारा सम्मानित)     भारतीय संसद/विधान सभा मे जनता का प्रतिधित्व करने वाले विधायक /सांसद कम से कम परास्नातक(,पोस्ट ग्रेजुएट)होगे तो कम से कम कैबिनेट भी उच्च योग्यताधारी ही बनेगे,और संविधान मे प्राविधान हो कि जो मंत्री जिस विभाग का जिम्मा ले उसे उस विभाग की मौलिक /न्यूनतम जानकारियां हो!!,यानी कि उस कैबिनेट मिनिस्टर को सम्बन्धित विभाग के बिषय मे प्रशिक्षण प्राप्त हो या विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण करें जिससे आने वाले समय मे भारतीय संसद किसी एक की राय का पिछलग्गू न बन कर सोच समझ कर सदन मे अपने विचार रखे,और देश की नई तश्वीर बने।

डीएम से वार्ता के आश्वासन पर माने किसान,मुआवजे की मांग को लेकर धरना स्थगित -सिद्धार्थ सिंह

Term s  संवाददाता शशिकांत उपाध्याय बस्ती    बस्ती जिले के श्रीराम जानकी मार्ग एनएच-227 ए पर बिना किसानों की भूमि का मुआवजा दिये जबरिया सड़क निर्माण करा लेने के प्रकरण ने शनिवार को नया मोड़ ले लिया। किसान अपने हक की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह के नेतृत्व में दुबौलिया विकास खण्ड के बैरागल बाग में मास्क, सेनेटाइजर और समान दूरी के साथ धरना शुरू कर दिया। धरने की खबर थाने तक पहुंचते ही धरना स्थल पर पुलिस पहुंची और उसके बाद जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में उप जिलाधिकारी हर्रैया ने आन्दोलित किसानों से वार्ता किया। तंय हुआ कि किसानों का प्रतिनिधि मण्डल सोमवार को जिलाधिकारी से मिलेगा और वार्ता के बाद समस्या का हल निकाल लिया जायेगा।  इस आश्वासन पर किसानो ने अपना धरना स्थगित कर दिया।सपा नेता सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि किसाान वार्ता को तैयार हैं और बिना मुआवजा दिये सड़क निर्माण नहीं कराने देंगे। मुआवजा किसानों का अपना अधिकार है। कहा कि रामजानकी मार्ग पर किसानों की आराजी भूमि पर   एनएच-227 ए के किलोमीटर संख्य...

ब्लॉक प्रमुख गीता यादव ने बैरागल विद्यालय में वितरित की निःशुल्क ड्रेस, बच्चों में खुशी की लहर

पंकज उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती दुबौलिया बस्ती। दुबौलिया ब्लॉक प्रमुख गीता यादव ने संविलियन विद्यालय बैरागल के बच्चों में दो -दो जोड़ी निःशुल्क ड्रेस का वितरण की। ड्रेस मिलने से बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। ब्लॉक प्रमुख गीता यादव ने बैरागल विद्यालय पर आजीविका मिशन योजना अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों से बनाये गये ड्रेस का वितरण की। इस दौरान विद्यालय के 115 बच्चों को दो-दो जोड़ी ड्रेस मिलने से बच्चों के चेहरे खुशी छा गई। प्राथमिक विद्यालय कटरिया प्रथम 102 एंव द्वितीय मे 90 मे छात्र छात्राओं को ड्रेस वितरित किया गया। ड्रेस मिलने से बच्चों में खुशी देखने को मिली। ब्लॉक प्रमुख गीता यादव ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत ग्राम पंचायत से विद्यालयों में टायल्स, शौचालय सहित सौन्दरीकरण कार्य किया जा रहा है। आजीविका मिशन से स्वयं सहायता समूहों द्वारा बच्चों को ड्रेस तैयार करने के लिए रोजगार मिला है। खण्ड शिक्षा अधिकारी राम बहादुर वर्मा ने कहां बच्चों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाएं बच्चों को दी जा रही है। बच्चों को एमडीएम से कन्वर्जन कास्ट की धनराशि खाते में दिया जा रहा है। वही खाद...

जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन और एसडीएम के नेतृत्व में आबकारी विभाग की छापामारी  

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती बस्ती 01 सितम्बर 2020: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन  के निर्देशन  एवं एसडीएम हरैया के नेतृत्व में आज परशुरामपुर थाना अन्तर्गत ग्राम सेवरा,बरहपुर पाण्डेय तथा थाना छावनी के धुसैनिया बाबू में मुखबीर की सूचना पर दबिश दिया गया। दबिस के दौरान 60 कुन्तल लहन व लगभग 20 लीटर अवैध शराब तथा शराब बनाने का उपकरण  बरामद किया गया। लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया। दबिश के दौरान आबकारी निरीक्षक  क्षेत्र -2 संजय कुमार, प्रधान आबकारी सिपाही संजय शाही, आबकारी सिपाही आनंद पाण्डेय, सुरेन्द्र यादव शामिल रहे।

भारतीय भष्ट्राचार अन्वेषण एवं उन्मूलन परिषद द्वारा कोरोना योद्धाओं के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया

पंकज उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती भारतीय भष्ट्राचार अन्वेषण एवं उन्मूलन परिषद द्वारा कोरोना योद्धाओं के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया।अध्यक्षता चेयरमैन राजेश चौधरी ने किया। कोरोना महामारी में अपनी जान का परवाह किये बगैर लोगों की सेवा में लगे अधिकारियों के अलावा पुलिसकर्मी, स्वास्थकर्मी, सफाईकर्मीयो का सम्मान किया गया। साथ ही उन्हें मोमेंटो,कलम, डायरी व मास्क देकर सम्मानित किया गया। कोरोना महामारी से देशवासी जूझ रहे हैं ऐसी परिस्थिति में भी अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना योद्धा लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं। चेयरमैन राजेश चौधरी ने कहा कि  स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं। इनका सम्मान और सहयोग करे। लोगों से लॉकडाउन के पालन साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। कोरोना योद्धा सम्मान पाने वालो मे सीओ हर्रैया शिव प्रताप सिंह,सीओ कलवारी अनिल कुमार सिंह,थानाधयक्ष कलवारी, थानाधयक्ष दुबौलिया, थानाधयक्ष कप्तानगंज, थानाधयक्ष पैकोलिया, थानाधयक्ष हर्रैया सहित अशोक कुमार मौर्य, देवेन्द्र कुमार, चादनी मौर्य, उमा शर्मा ...

नो वर्क नो पे के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया

विशेष संवाददाता पंकज उपाध्याय बस्ती बस्ती 21 अगस्त, 19 अगस्त को विभिन्न सीएचसी, पीएचसी पर कार्यरत 07 तथा 20 अगस्त को 08 कर्मचारी जांच में अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नो वर्क नो पे के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। 19 अगस्त को अनुपस्थित पाए गए 03 स्थाई तथा 04 संविदा/आउटसोर्स एवं 20 अगस्त को 02 स्थाई तथा 06 संविदा/आउटसोर्स के कर्मचारी हैं। 19 अगस्त को स्थाई कर्मचारियों में सीएचसी कुदरहा में डॉ० श्याम कृष्ण वैश्य, मुण्डेरवा में एलए संदीप यादव, बहादुरपुर में श्याम जी तिवारी ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार संविदा/आउटसोर्स कर्मचारियों में सीएचसी मरवटिया में एलटी आशीष पाण्डेय, विक्रमजोत में आयुष्मान मित्र शिव कुमार, साॅउघाट में एमओआरएसबीके डॉ० माधवी सिंह तथा मुण्डेरवा में बीपीएम संतोष कुमार सिंह ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाए गए। इसी क्रम में 20 अगस्त को स्थाई कर्मचारियों में सीएचसी कुदरहाॅ में डाॅ0 श्याम कृष्ण वैश्य, मुण्डेरवा में एलए संदीप यादव ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार संविदा/आउटसोर्स कर्मचारियों में सीएचसी मरवटिया मे...

अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कार्यालय का निरीक्षण किया

 संवाददाता रानू देवी बस्ती बस्ती 21 अगस्त, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विकास भवन तृतीय तल स्थित अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होने उपस्थिति पंजिका, कार्य विभाजन एवं सेवा पुस्तिका का अवलोकन किया। साथ ही ऑडिट से संबंधित किए गए अनुपालन की स्थिति की समीक्षा भी किया। उन्होने विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों का समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिन कार्यों में धनराशि व्यय हो चुकी है। उनमें उपभोग प्रमाण पत्र प्रेषित करते हुए धन की मांग की जाए। जिन कार्यों में टेंडर की कार्रवाई चल रही है। उनमें समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुए तत्काल कार्य प्रारंभ कराया जाए।  निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका तथा अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण  उपस्थित रहे।

दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट ने 10 बच्चों को लिया गोद 

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती पूर्वांचल के कई जनपदों में समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए लगातार सहयोग कर रही दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट ने नाबालिक 10 बच्चों को दूध लेकर एक उत्कृष्ट कार्य किया उक्त की जानकारी देते हुए छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि जनपद के 10 नौनिहालों 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को स्वास्थ्य के साथ-साथ हर स्तर से साथ देते हुए उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया जाएगा उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला क्षय रोग अधिकारी बस्ती को अनुरोध पत्र दिया गया था अनुरोध पत्र में ट्रस्ट के मनसा को उजागर करते हुए कहा गया था की नौनिहालों को जीवन बनाने के लिए ट्रस्ट सरकार और स्वास्थ्य विभाग का हर स्तर से सहयोग करने को तैयार है जिस के क्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी ने ट्रस्ट का चयन करते हुए 10 बच्चों का गोद देने का निर्देश जारी किया है.

पंचायत भवन का भूमि  पूजन कार्य संपन्न कराया-- शिवकुमार सोनकर

 संवाददाता रानू देवी बस्ती ग्राम पंचायत बेरता  विकास खण्ड   परशुरामपुर जनपद बस्ती के प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार सोनकर ने जनता की सुविधा के लिए पंचायत भवन का भूमि  पूजन कार्य संपन्न कराया और कहा कि अति शीध्र कार्य को पूरा कराकर अपने दायित्व का पालन करूगा इस शुभ अवसर पर गाँव के  साधू सरन मिश्रा, दुर्गा प्रसाद मिश्रा, शिव बरन, सोहन लाल, पारस,  रामतेज, सुनिल,  विनोद कालू आदि  गाँव के बहुत से लोग मौजूद रहे l

वजूद

डॉ अंजना कुमार कानपुर वजूद *** भीड़ में अपनों से जो जुदा हो गया आदमी अक्सर वही तन्हा हुआ शीशा एक अक्स को वो संभाले भी कैसे उसका कर उसके वजूद से सस्ता हुआ होता है दिल मेरा बेचैन होकर शहर का हर वाक्या धुआं  हुआ तोडेंगे हम कब इन ख्वाबों की ताबीर को धोखे में है जमाना हर इंसान झूठा हुआ वक़्त को लग गई नजर किसकी आज औंधे मुंह है वह गिरा हुआ रोटियां नसीब ना हो सकी बच्चों को चेहरे की शिकन का आंसुओं से रिश्ता हुआ।

48 क्षेत्रों को कन्टेनमेन्ट जोन से मुक्त कर दिया गया है

 संवाददाता शशिकांत उपाध्याय बस्ती बस्ती 17 अगस्त ), अपर जिला मजिस्ट्रेट/अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र ने बताया है कि 16 अगस्त 2020 से 48 क्षेत्रों को कन्टेनमेन्ट जोन से मुक्त कर दिया गया है तथा यहाॅ पर तैनात अधिकारियो-कर्मचारियों को कार्यमुक्त कर दिया गया है। उन्होने बताया कि इन क्षेत्रों में पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई पाजिटिव केस नही आया है उन्होने बताया कि कलेक्टेट कार्यालय, पिकौरा बक्श बाबा की कुटी रौता चैराहा, ग्राम असरफपुर गंगौरी, श्रीपालपुर, सेल्हरा, चईयाबारी निकट पब्लिक लाॅज, ग्राम श्रीपालपुर वाल्टरगंज, रूद्रपुर, ग्राम कबराडिहवा, ग्राम मनवाॅ, ग्राम सुपेलवाॅ, ग्राम जगदीश वाल्टरगंज, ग्राम कोडरा पाण्डेय छितावर करनपुर, ग्राम जामडीह, ग्राम बोदवल बाजार, ग्राम कटहापुर, ग्राम छितौनी सण्डा, ग्राम मूडघाट गाॅधी नगर, ग्राम सेमरा चिगन, बडेवन गनेशपुर, ग्राम तिधरा पडिंत, ग्राम बेईली, ग्राम हंसपुर, ग्राम रधउपुर, लालगंज बस्ती, लालगंज बनकटी, हवेली खास, महुआरी मझौआमीर, परसा कुदरहा, ग्राम सन्तपुर उर्फ गदहाखोर, सुअरहाॅ कला, ग्राम जगदीशपुर टिकरिया, काली मन्दिर वाल्टरगंज, ग्राम महसो, बासगाॅव अज...

'माँ'

स्मिता श्रीवास्तव लखनऊ 'माँ' 'विचारों का प्रवाह बहाकर फिर ले गया, अतीत के उसी तट की ओर जहाँ था हरा-भरा एक विशाल वृक्ष,,, 'अपने तन में तुम्हारे अंकुरण का  अहसास होते ही, तिनका-तिनका जोड़कर बनाया मैंने हर्षित मन से एक अंकुरक,, मेरे जीवन में तुम्हारा प्रवेश होते ही,,, भूख तुम्हे छू भी न पाए इसी उद्देश्य को लेकर, अपनी सारी इच्छाओं को प्रतिबंधित कर, अपने अहं का उत्सादन कर निकल पड़ी थी घोंसले से, घर-घर जाकर दाना लाकर डालती तुम्हारे चोंच में कि भूख तुम्हे छू भी न पाए अपने पंखों को समेटे हुए तुम्हारे पंख आने के इंतजार में बिताए जाने कितने उलझन  के क्षण मैंने,, परन्तु मैं प्रसविनी मेरा ममत्व सोच भी न पाया कि पंख आने पर तो उड़ जाओगे, ममता तो नहीं चाहती अपने प्रेम की कीमत, फिर भी आशान्वित थी मैं कि  मेरी जीवन सन्ध्या में  रोशनी की दीप जलाओगे''' मेरी ढल चुकी आँखों को  प्रकाश का दीपक दिखाओगे...

मंडलायुक्त अनिल कुमार सागर, आईजी अनिल राय, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दिया

 संवाददाता शशिकांत उपाध्याय बस्ती बस्ती 14 अगस्त , मंडलायुक्त अनिल कुमार सागर, आईजी अनिल राय, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उनके सुख एवं समृद्धि की कामना किया है। प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने बताया है कि गृह मंत्रालय भारत सरकार तथा उ0प्र0 शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार 15 अगस्त को प्रातः 09.00 बजे सरकारी एंव गैर सरकारी ईमारतो पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेंगा, राष्ट्रगान होंगा तथा संकल्प लिया जायेंगा। उन्होने बताया कि पूर्व में ध्वजारोहण का समय प्रातः 08.00 बजे था, जिसे बदल कर अब प्रातः 09.00 बजे कर दिया गया है। उन्होने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का कडाई से पालन सुनिश्चित किया जाय। विद्यार्थियों, कोविड-19 के योद्धाओं जैसे चिकित्सको, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों एंव कोरोना से स्वस्थ हुए व्यक्तियों को आनलाईन आमंत्रित किया जा सकता है।  उन्होने कहा कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ...

मंत्री जय प्रताप सिंह ने विकास भवन बस्ती में स्थित कोरोना वायरस के एकीकृत कमाण्ड सेण्टर एवं कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

विशेष संवाददाता पंकज उपाध्याय बस्ती बस्ती।। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने विकास भवन स्थित कोरोना वायरस के एकीकृत कमाण्ड सेण्टर एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। यहाँ के व्यवस्थाओं पर उन्होने संतोष व्यक्त किया। इसकी प्रभारी सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने बताया कि इस कमाण्ड सेण्टर से प्रत्येक दिन होम आईसोलेशन तथा कोविड अस्पताल में भर्ती सभी मरीजो से व्यवस्थाओ एवं सुविधाओ के बारे में फोन करके फीडबैक लिया जाता है। मरीजो को विशेषज्ञो द्वारा काउन्सलिंग की जाती है। इस कमाण्ड सेण्टर में सभी कोरोना पेसेन्ट का विस्तृत विवरण उपलब्ध है। प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ ने बताया कि डाॅ0 राकेश मणि द्वारा 102 एवं 108 एंबुलेन्स की व्यवस्था मरीजो के लिए की जाती है। प्रत्येक ब्लाक पर 02-02 एंबुलेन्स आवंटित कर दी गयी है। उन्होने बताया कि अर्थ एवं संख्याधिकारी टीपी गुप्ता द्वारा सभी प्रकार की सूचनाओं को एकत्र कर शासन को प्रेषित किया जाता है। उन्होने कमाण्ड सेण्टर में उपस्थित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों का परिचय देते हुए उनके द्वारा सम्पादित किये जा रह...

जिले के कलवारी थाना क्षेत्र में हुआ खूनी संघर्ष, एक की हुई मौत

पंकज उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती कलवारी थाना क्षेत्र के धोबहट गांव में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर रविवार को खूनी संघर्ष में इलाज के दौरान जिला अस्पताल में एक की मौत हो गई वहीं चार लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर पहुं!ची कलवारी पुलिस जांच में जुटी हुई है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक धोबहट गांव निवासी राजेश यादव पुत्र दलसिंह और गांव के जगदीश यादव के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी, जिसमें आज सुबह टाण्डा पुल के पास दोनों पक्षों में मारपीट जमकर हुई। मौके पर पहुँची कलवारी पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया। जिसमे घायल राजेश यादव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सतर्कता को लेकर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं घटना के बाद मृतक राजेश यादव के घर पर बड़ी संख्या में करीबी पहुंचकर परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे हैं। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

जिलाधिकारी की पहल पर समाप्त हुई समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह की भूख हड़ताल

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती बस्ती। दो दिनों से चल रहा समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह का भूख हड़ताल कल देर शाम जिलाधिकारी की पहल पर समाप्त हो गया। प्रभारी डीएम सरनजीत ब्रोका ने अनशनकारी राना की मांगों को सन्दर्भित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अनुरोध पत्र भेजा है। कल शाम उपजिलाधिकारी सदर आशाराम वर्मा और विधायक महादेवा रवि सोनकर जिलाधिकारी का पत्र लेकर अनशन स्थल जयशक्ति आश्रम पहुच श्री राना को आश्वस्त किया कि शासन-प्रशासन अज्जू के परिजनों की हर सम्भव सहायता करेगा। विधायक ने अपने निजी स्रोतों से भी आर्थिक मदद का भरोसा जताया। प्रभारी जिलाधिकारी सीडीओ सरनजीत ब्रोका और अपर जिलाधिकारी रमेश चंद्र ने विधायक रवि सोनकर की उपस्थिति में राना से दूरभाष पर वार्ता कर आमरण अनशन समाप्त करने का अनुरोध करते हुए भरोसा दिया कि मांगो को पूर्ण कराने की पूरी कोशिश होगी। इसके पहले दिन में तहसीलदार सदर और कोतवाल द्वारा भारी पुलिसिया लाव लश्कर के साथ अनशन स्थल जाकर जिला प्रशासन की तरफ से चली घण्टों वार्ता विफल हो जाने के कारण अभी बैरंग वापस चले गए थे। विदित हो कि कोरोना संक्रमण से गत 31 जुलाई को अ...

तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत

रानू देवी, संवाददाता, बस्ती बस्ती जिले के थाना परशुरामपुर के अंतर्गत तालाब में डूबकर एक व्यक्ति की हुई मौत। हैदराबाद गांव निवासी 50 वर्षीय जगराम कनौजिया की सिकंदरपुर के तालाब में डूबकर मौत हो गई। बुधवार सुबह सात बजे सरयू नदी के बाढ़ के पानी से भरे तालाब के पास शौच के लिए गए थे। पैर फिसलने से वह डूब गए। शव बहकर गोंडा जनपद के नबाबगंज थानाक्षेत्र के खड़ौवा के पास उतराया मिला । सूचना पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी।

अनुपस्थित कर्मचारियों का नो वर्क नो पे के आधार पर एक दिन का वेतन काटने का निर्देश

पंकज उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती बस्ती: 04 अगस्त को  विभिन्न सीएचसी/पीएचसी पर कार्यरत 08 कर्मचारी जांच में अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नो वर्क नो पे के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। अनुपस्थित पाए गए, 02 स्थाई तथा 06 संविदा /आउटसोर्सिंग के कर्मचारी हैं। स्थाई कर्मचारियों में सीएचसी सल्टौआ में जेए आशुतोष दुबे तथा एमओ संतोष कुमार ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में सीएचसी सल्टौआ में पीएचवाईएसओ राजेश कुमार, स्टाफ नर्स शशि प्रभा, गरिमा श्रीवास्तव, परसरामपुर में सीएचओ सतीश उपाध्याय, मरवटिया में डीपीटी- आरबीएसके राम सकल तथा भानपुर में सीएचओ संजना सिंह ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाए गए।

बाढ़ के दौरान पका-पकाया भोजन का पैकेट वितरित न किया जाए - जिलाधिकारी

रानू देवी, संवाददाता, बस्ती बस्ती: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि बाढ़ के दौरान पका-पकाया भोजन का पैकेट वितरित न किया जाए। शासनादेश के अनुसार केवल खाद्यान्न पैकेट ही वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि बरसात के दौरान एवं गर्मी के कारण पके- पकाए भोजन का पैकेट खराब हो सकता है। इसलिए बाढ़ प्रभावित लोगों को सूखा राशन का पैकेट वितरित किया जाए।

लापता बच्चे को उसकी माँ से मिलवाया

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती आज दिनांक 5 .8. 2020 को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मूडघाट चौराहे पर एक 5 वर्ष का लड़का लावारिस हालत में घूमता हुआ पाया गया जिससे उसका नाम पता पूछा गया तो नहीं बता पा रहा था जिस के संबंध में प्रचार प्रसार कराया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त लड़के का नाम शुभम पुत्र कमलेश गुप्ता निवासी विक्रमजोत खदम सराय थाना छावनी जनपद बस्ती है जो अपने मां के साथ कटरा पानी टंकी के पास अपने मामा के घर रक्षाबंधन त्यौहार पर दिनांक 3 8 2020 को आया था तथा भटक गया था परिजनों को सूचना करा कर उसके मां विमला देवी पत्नी कमलेश निवासी खदम सराय थाना छावनी जनपद बस्ती को सुपुर्द किया गया उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव चौकी प्रभारी बड़ेबन कटरा थाना कोतवाली जनपद

5 लाख का चेक प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सौपा

 संवाददाता रानू देवी बस्ती       हिंदू युवा वाहिनी के मुख्य संरक्षक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के निर्देश के क्रम में हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी  राघवेंद्र प्रताप सिंह  आज जिला प्रभारी स्व: अज्जू हिंदुस्थानी के घर आए स्व: अज्जू भैया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतृप्त परिवार को यह दुख सहन करने का संबल मिलने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए  मुख्यमंत्री  का संदेश भी सुनाएं। हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश इकाई के तरफ से 5 लाख का चेक स्वर्गीय अज्जू भैया के बच्चे के भविष्य की हर संभव सहयोग का आश्वासन संगठन की तरफ से तथा प्रदेश सरकार की तरफ से दिए स्व: अज्जू भैया की पत्नी को सरकारी नौकरी का आश्वासन  मुख्यमंत्री  की तरफ से दिए बस्ती के सांसद हरीश दिदेदी  ने स्वर्गीय अज्जू भैया के पिता को तात्कालिक राहत के रूप में रुपया 100000 नगद की सहायता राशि भेंट किया तथा उनके बच्चों की निशुल्क शिक्षा केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश हेतु आश्वस्त किया  प्रदेश प्रभारी  के साथ प्रदेश संयोजक प्रदेश अध्यक्ष डॉ राक...

पूर्व जिलाध्यक्ष अज्जू हिन्दुस्थानी (अजय श्रीवास्तव) अब हम लोगों के बीचनही रहे-शशि कांत

संवाददाता  शशि कांत उपाध्याय बस्ती हिन्दू युवा वाहिनी के प्रभारी रहे पूर्व जिलाध्यक्ष अज्जू हिन्दुस्थानी (अजय श्रीवास्तव) का निधन पीजीआई लखनऊ में हो गया है।              अज्जू हिंदुस्थानी 20 जुलाई को कोरोना पॉज़िटिव पॉये जाने के बाद से ही संजय गांधी पीजीआई लखनऊ में वेंटिलेटर पर थे। 46 वर्षीय अज्जू हिंदुस्थानी को स्व.विष्णु दत्त ओझा ने हिन्दू युवा वाहिनी से जोड़ा था। अपनी निष्ठा और योगी में अगाध श्रद्धा के साथ अज्जू हिंदुस्थानी ने संगठन को बस्ती में नई धार दिया।      सांगठनिक रूप से कुशल अज्जू ने स्व.ओझा के बाद संगठन को न केवल मजबूत बनाया बल्कि नया तेवर भी दिया। योगी के अति प्रिय रहे अज़्ज़ु हिंदुस्थानी का असमय निधन उनके परिवार के साथ ही संगठन की भी बड़ी क्षति मानी जा रही है। भाजपा सहित तमाम राजनैतिक दलों ,सामाजिक संगठनों ने श्रद्धांजलि देते हुए अपूरणीय क्षति बताया है ।  

बारिश के साथ बढ़ी सर्पदंश की घटनाएं, कैसे बरतें सावधानी

बहादुरपुर प्रभारी चिकित्साधिकारी पवन वर्मा बारिश के साथ बढ़ी सर्पदंश की घटनाएं, कैसे बरतें सावधानी  बरिस व उमस भरी गर्मी से जहरीले जीव जंतु व्याकुल होकर घरों में घुसने लगे हैं और लोग आये दिन उनका शिकार हो रहे हैं। बरसात के दिनों में ग्रामीण क्षेत्र में सर्पडंस के शिकार लोगों की संख्या काफी बढ़ गई है। बस्ती जिले में जुलाई माह में दर्जनों की संख्या में लोगों की सर्पडंस से मौत हो गई है। सर्पडंस जैसी घटनाओं में लोग अक्सर समय पर पीड़ित को उपचार उपलब्ध कराने की जगह झाडफ़ूंक में समय खराब कर रहे हैं। जब तक पीडि़त को उपचार उपलब्ध कराया जाता है, तब तक देर हो चुकी होती है। कई मामलों में स्थानीय स्तर पर इलाज कराने से सही उपचार में देरी होने से भी सर्पदंश पीड़ितों की जान जा रही है। बरसात में क्यों बढ़ जाती है सर्पडंस की घटनाए सांप जमीन के नीचे बिल बनाकर रहता है, लेकिन बारिश का मौसम अकसर सांप के लिए मुसीबत लेकर आती है। खेत खलिहान में बारिश का पानी भर जाने से सांप गांवों के तरफ रुख कर दिए हैं। वह खपरैल, घासफूस के मकान, लकड़ी के ढेर सहित अन्य सुरक्षित स्थानों पर बैठ जाते हैं, इन्हीं जगहों पर सर्प के ड...

कोरोना काल में आत्मनिर्भर बनने की दास्तान सुने  शशि से - आवाहन इंडिया और एच सी एल फाउंडेशन

संवाददाता प्रतिमा शर्मा लखनऊ   कोरोना काल में आत्मनिर्भर बनने की दास्तान सुने  शशि से - मैं लखनऊ के सरोजनी नगर ब्लॉक के कल्ली पश्चिम गांव में अपने 5 लोगों के परिवार के साथ रहती थी, मेरे पति एक प्लम्बर है जो दिहाड़ी पर कार्य किया करते थे और मैं आस पास के अपार्टमेंट में घरेलू वर्कर के तौर पर काम करती थी ।  जब कोरोना के चलते मार्च में लॉकडाउन तब अचानक से मेरे पति का रोजगार बन्द हो गया और अपार्टमेंट वालों ने भी घरेलू कार्यो हेतु कोरोना के संक्रमण के चलते काम करने के लिए मना कर दिया । हम दोनों पति पत्नी की आमदनी अचानक से शून्य पर पहुँच गयी और रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गयी, तभी आवाहन इंडिया और एच सी एल फाउंडेशन के सौजन्य से समय की मांग को देखते हुए मास्क बनाने का आईडिया या कह सकते हैं एक उम्मीद की किरण दिखी । अभी तक हमने अपने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से 10000 मास्क बनाये हैं जिसमे हमें प्रति मास्क 3 रुपये की आमदनी होती है।  आवाहन इंडिया और एच सी एल फाउंडेशन ने हमारे प्रतिभा को पहचाना हमें वीडियो के माध्यम से मास्क बनाने की ट्रेनिंग दी और हमें कच्चा माल और बने हुए म...

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने किया नो वर्क, नो पे

संवाददाता शशिकांत उपध्याय बस्ती बस्ती 29 जुलाई  विभिन्न सीएचसी/पीएचसी पर कार्यरत संविदा/ आउटसोर्सिंग के 03 कर्मचारी जाॅच में अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने नो वर्क नो पे के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। अनुपस्थित कर्मचारियों में सीएचसी बनकटी में एएनएम जूली वर्मा एवं सुषमा तथा परसरामपुर में स्टाफ नर्स सुमन वर्मा ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।  

भूजल के उचित उपयोग हेतु आमजन मानस की सक्रिय सहभागिता आवश्यक - योगी

शशिकांत उपध्याय, संवाददाता, बस्ती बस्ती: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश सरकार भूजल प्रबन्धन एवं संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध है। वे भूजल सप्ताह के समापन अवसर पर वीडियों कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जनपद के अधिकारियों एवं किसानों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने ने कहा कि इस दिशा में प्रभावी कदम उठाते हुए प्रदेश में भूजल संसाधन की सुरक्षा, संरक्षण, प्रबन्धन एवं नियमन किए जाने के उद्देश्य से उप्र भूगर्भ जल (प्रबन्धन और विनियमन) अधिनियम 2019 लागू किया गया है। उन्होने भूजल सप्ताह के सफल क्रियान्वयन पर सबको बधाई देते हुए कहा कि इस अधिनियम में जहाॅ एक ओर जनउपयोगी पारदर्शी व्यवस्था स्थापित की गयी है वही भूजल प्रदूषण की रोकथाम के भी सख्त प्राविधान किए गये है। उन्होने इस बात पर बल दिया कि भूजल के उचित उपयोग हेतु आमजन मानस की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है। जलशक्ति मंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह ने वीडियो कान्फ्रेन्स के द्वारा कार्यक्रम आरम्भ करते हुए अवगत कराया कि उप्र राज्य में प्राकृति ने भरपूर मात्रा में पानी के श्रोत दिये है लेकिन बेहिसाब ढंग से इस संसाधन के दोहन से कई शहरों और ग्रामीण क्षेत्र...

जिला प्रभारी अजय अज्जू हिंदुस्तानी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के लिए किया गया हवन

बस्ती भानपुर: हिंदू युवा वाहिनी  तहसील इकाई भानपुर के प्रभारी/ जिला महामंत्री संगठन भैया विनय सिंह के दिशा निर्देश में जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी के नेतृत्व में आज भानपुर तहसील इकाई के द्वारा बैड़वा समय माता मंदिर पर हिंदू युवा वाहिनी जिला प्रभारी अजय अज्जू हिन्दुस्थानी के कोरोना वायरस के संक्रमण से  पूर्ण रूप से शीघ्र स्वस्थ होने के लिए रामनगर ब्लाक सल्टौआ ब्लाक और तहसील इकाई के कार्यकर्ताओं ने समय माता से प्रार्थना किया और हवन यज्ञ किया जिसमें तहसील अध्यक्ष कुलदीप कुमार "जीवन",तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार यादव,तहसील महामंत्री अनिल यादव,तहसील उपाध्यक्ष लवकुश मौर्य,तहसील उपाध्यक्ष बाल जी हिंदू,तहसील मंत्री मिश्रा मौर्या,रामनगर ब्लॉक संयोजक  सुदर्शन सिंह, दिलीप कुमार निषाद,विनोद कुमार निषाद, सोनू कुमार अग्रहरी, श्रवण कुमार चौधरी, राम सागर मौर्य,मनोज मौर्या,राजेश मौर्या,आशुतोष मौर्या,आदि कार्यकर्ता हवन यज्ञ में शामिल हुए.

संदिग्ध परिस्थिति में कुएं में उतराता मिला युवक का शव

  रानू देवी, संवाददाता, बस्ती परशुरामपुर थाना क्षेत्र के धेनुगांवा गांव के पास स्थित एक पुराने कुएं में मंगलवार को एक पचीस वर्षीय युवक का शव उतराता मिला । कुएं में शव की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और लोगो की भीड़ जमा होने लगी । सूचना पर पहुंची परशुरामपुर पुलिस ने शव को कुएं से निकलवाकर कब्जे में लेकर पहचान कराने में जुट गयी। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो शव के सिर व शरीर पर गम्भीर चोट के निशान अनहोनी की आशंका जता रहे हैं ।युवक की पहचान अयोध्या जनपद के महराजगंज क्षेत्र के हैदरपुर गांव निवासी राम बहादुर वर्मा पुत्र स्वर्गीय राम गरीब वर्मा के रूप में हुयी जो कि फैजाबाद अपने एक रिश्तेदार के यहां रहकर बिमला वाटर प्लांट साकेतपुरी पर पानी की सप्लाई करता था ।घटना स्थल पर पहुंचे कोतवाल अयोध्या सुरेश पाण्डेय व रानोपाली चौकी प्रभारी अश्वनी प्रताप ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब परिजनों को यह प्लांट पर नहीं मिला तब उनके द्वारा रानोपाली पुलिस चौकी अयोध्या में अपहरण की सूचना दी गयी थी व कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया था।        

बस्ती में खुलेंगे भारतीय स्टेट बैंक के दो क्षेत्रीय कार्यालय

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती बस्ती: जिले में भारतीय स्टेट बैंक की दो क्षेत्रीय कार्यालय खुल रहे है। बैंक की शाखाए अब ऋण आवेदन पत्रों को प्रासेस कर अपने क्षेत्रीय आफिस को स्वीकृति या अस्वीकृति के लिए आवेदन पत्र भेजेंगी। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने इन क्षेत्रीय कार्यालयों को शीघ्रताशीघ्र क्रियाशील करने का निर्देश दिया है ताकि शासकीय योजनाओं के ऋण आवेदन पत्रों के निस्तारण में तेजी आ सके। वे पुलिस लाईन सभाागर में उद्योग बन्धु की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उपस्थित एसबीआई के जिला समन्वयक ने बताया कि जब तक दोनो क्षेत्रीय कार्यालय पूरी तरह सक्रिय नही हो जाते है, तब तक भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं द्वारा कोई लोन प्रार्थना पत्र स्वीकृत और वितरित नही किया जायेंगा। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि दोनों क्षेत्रीय कार्यालय से सम्बद्ध एसबीआई की शाखाओं की सूची लीड बैंक मैनेजर उपलब्ध करायेंगे ताकि ऋण आवेदन पत्रों के निस्तारण की समीक्षा की जा सके। उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि एसबीआई की नयी व्यवस्था के अनुसार वे तैयारी कर लें। बैठक में यह भी बताया गया कि पंजाब नेशनल ...

श्रावण के दूसरे सोमवार पर हुए जलाभिषेक

प्रतिमा शर्मा, संवाददाता, लखनऊ 13 जुलाई दिन सोमवार को प्रातः5,00 बजे शुभ जलाभिषेक किया गया। ॐ शिव डाक बम कावरिया सेवा समिति की तरफ़ से एवं महंत दिव्यगिरी जी महाराज में अपने सनिध्य में जलाभिषेक करवाया एवं शिव आरती का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ है जलाभिषेक में 2 टीम बनाई गई थी जो 1 कानपुर के भिठुर घाट से एवं 2 सरी माँ गोमती चन्द्रिका देवी जल ले कर आई माँ गोमती के जल से ही सर्वप्रथम शिव जलाभिषेक हुआ फिर माँ गंगा के जल से जलाभिषेक किया गया। वहां आए हुए भक्तों को मास्क एवं सैनिटाइजर भी समिति के तरफ़ से बाटे गए। जलाभिषेक में शामिल भोले राजीव सिंह संरक्षक, भोले जितेन्द्र भास्कर उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश,भोले माग़लासिष सिंह प्रदेश मंत्री,भोले शुभम गुप्ता ऑडिटर उत्तर प्रदेश, भोले गौरव गुप्ता सदस्य, भोले जितेन्द्र शर्मा सदस्य, भोले कमल सदस्य, भोले विनोद सदस्य एवं कई भक्त सदस्य जो मनकामेश्वर मंदिर पे समयनुसार पहुचे।ये जलाभिषेक कोरोना की सभी गाइड लाइन का पालन करते हुए किया गया है। अगले सोमवार पुनः जलाभिषेक होगा।

खनन प्रभावित गाँवों के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में काम कराए जाएंगे - जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता, बस्ती बस्ती: जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के अन्तर्गत खनन प्रभावित 65 गाॅव के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में 417 कार्य कराये जायेंगे। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि इस पर 154.30 लाख रूपये की लागत आयेगी। उन्होने बताया कि इसके अन्तर्गत स्कूलों में ब्लैकबोर्ड, बालक एंव बालिका के लिए शौचालय एवं मूत्रालय हैण्डवास की सुविधा विद्यालय की सामान्य मरम्मत, कक्षा में टाइल्स, विद्युतीकरण, वायरिंग बल्ब एवं पंखे, फर्नीचर अतिरिक्त कक्षा कक्ष, किचन सेड, विद्यालय प्रांगण में इण्टरलाकिंग आदि कार्य कराया जायेंगा। उन्होने बताया कि इन कार्यो के लिए प्रथम किस्त के रूप में 60 लाख रूपये निर्गत कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस पर कार्य प्रारम्भ भी कर दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में शासन के मंशा के अनुरूप तहसील सदर एवं हरैया के खनन क्षेत्रोंं में ठेकेदारों से प्राप्त जिला खनन निधि की धनराशि से खनन क्षेत्र के आस-पास के गाॅव में वहाॅ के निवासियों की सुख सुविधा के लिए विकास कार्य कराया जाता है। इसके पूर्व खनन प्रभावित क्षेत्रों...

नोडल अधिकारी शशि भूषण  लाल सुशील ने कोरोना वायरस से जंग के खिलाफ एकजुट होकर प्रयास करने का निर्देश दिया

     संवाददाता शशिकांत उपध्याय बस्ती              बस्ती 11 जुलाई,प्रदेश के दुग्ध आयुक्त एवं जिले के नोडल अधिकारी शशि भूषण  लाल सुशील ने कोरोना वायरस से जंग के खिलाफ एकजुट होकर प्रयास करने का निर्देश दिया है। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना अभी भी काफी प्रभावी है। इसलिए इसको बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता है। मास्क लगाने के लिए लोगों को जागरूक करें।उन्होंने कहा कि शासन द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपना कार्य करना होगा। प्रत्येक कार्य स्थल पर कोविड हेल्पडेस्क स्थापित कर लोगों को सजग करना होगा। उन्होंने कहा कि इसकी अभी वैक्सीन नही बनी है, इसलिए बचाव ही एकमात्र उपाय हैं।उन्होंने जोर दिया कि गंभीर बीमारियों के लोगों जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाएं तथा डायबिटीज, कैंसर, टीवी या अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों को कोरोना वायरस से बचाने की विशेष आवश्यकता है। यह संतोष की बात है...

"एक जनपद, एक उत्पाद" योजना के तहत वुड क्राफ्ट फर्नीचर उद्योग चयनित - जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन

रानू देवी, संवाददाता, बस्ती बस्ती: जिले में एक जनपद एक उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में जिला खनिज नीति से फर्नीचर खरीदा जाएगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होंने बताया कि "एक जनपद, एक उत्पाद" योजना के तहत वुड क्राफ्ट फर्नीचर उद्योग चयनित है। इससे संबंधित क्लस्टर सिकंदरपुर में है। उन्होंने बताया कि जिला खनिज नीति से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विक्रमजोत, दुबौलिया तथा कुदरहा में 09 परिषदीय विद्यालयों के लिए कक्षा 1 से 5 तक कुल 26 सेट तथा कक्षा 6 से 8 तक 150 सेट,डेस्क और बेंच एक जनपद एक उत्पाद इकाइयों से नियमानुसार खरीदा जाएगा। उन्होंने बताया कि ओडीओपी योजना के समग्र सर्वेक्षण के लिए मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उनकी देखरेख में यह सारा क्रय का कार्य किया जाएगा। इससे एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत स्थापित इकाइयों को बढ़ावा मिलेगा।

प्रवासी श्रमिकों को उनकी क्षमता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा - जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता बस्ती: कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत उत्पन्न विषम परिस्थितियों में जनपद में अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में वापस अपने घर आए हुए, प्रवासी श्रमिकों को शासन की मंशा के अनुरूप, उनकी कार्यकुशलता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होंने बताया कि उद्योग विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण प्रशिक्षण योजनाओं सुनारी, टोकरी बुनकर, मोची, कोहारी आदि में प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए नि:शुल्क टूलकिट प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि इसमें प्रवासी श्रमिकों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्ति जो जनपद के मूल निवासी हैं एवं प्रशिक्षण के इच्छुक हो, वह diupmsme.upsdc.gov.in  पर जाकर दिनांक 15 जुलाई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदक,ग्राम प्रधान/सभासद द्वारा कार्य में संलग्न होने का प्रमाण पत्र, फोटो, आधार, वोटरआईडी या निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की छाया प्रति, जाति प्रमाण पत्र एवं शपथ पत्र संलग्न कर आवेदन कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमि...

हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पौधे लगाए

बस्ती: आज हिंदू युवा वाहिनी जनपद बस्ती के तहसील भानपुर के अंतर्गत 108 बाबा वालकेश्वर नाथ शिव मंदिर प्रांगण में आज श्रावण मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी तहसील अध्यक्ष भानपुर कुलदीप कुमार "जीवन" के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आम अशोक जामुन नीम के 11 पौधे लगाए. कार्यकर्ताओं ने हिंदू युवा वाहिनी बस्ती जनपद के जिला प्रभारी अजय अज्जू हिन्दुस्थानी के दिशा निर्देश पर तहसील अध्यक्ष ने शिव भक्तों से अपने घरों पर भगवान भोलेनाथ जल चढ़ाने के लिए सुझाव एवं निवेदन किया और मंदिर प्रांगण का जायजा लिया साथ में ही तहसील अध्यक्ष जी ने जनपद के 100000 मास्क वितरण संकल्प को आगे बढ़ाते हुए मंदिर प्रांगण व क्षेत्र में लोगों के बीच मास्क का वितरण किया. मंदिर प्रांगण में मुख्य रूप से हिंदू युवा वाहिनी तहसील उपाध्यक्ष लवकुश मौर्य तहसील मंत्री विश्राम मौर्य सदस्य अश्वनी कुमार दिनेश कुमार मुकेश कृष्णदेव मौर्य और मंदिर प्रांगण की साफ सफाई एवं पेड़ पौधों की देखरेख करने वाले बाबा बंसराज दास वह मंदिर पुजारी रामप्रसाद उपस्थित रहे.

ग़ज़ल - डर लगता है

सविता वर्मा "ग़ज़ल" मुझको अब खुशी से डर लगता है लब खुलें तो हंसी से डर लगता है।।  कोई आये न आये गम नही इसका मुझको अब जिंदगी से डर लगता है।। नाम मेरा किसी लब पे हो न हो मुझको अब खुदही से डर लगता है।। बस्तियां उजड़ गयी दिल की यारों अब तो  हर किसी से डर लगता है।। बात करते है वो मतलब से "ग़ज़ल" उनकी इसी बेरुखी से डर लगता है।।

मेडिकल और गोरखनाथ रोड पर चलना मुश्कि

संवाददाता आई सी पी एन सिंह सोलंकी गोरखपुर   गोरखपुर समाचार:- असुरन से मेडिकल कॉलेज रोड के आसपास रहने वालों को इस साल मानसून के आने के बाद से ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क से जुड़ा नाला बन रहा है इससे दुकानें नीचे हो गई है और जरा देर की बारिश में पानी दुकानों में घुस जाता है। एच.एन.सिंह चौराहे से विष्णु मंदिर तक सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है कॉलोनी की नालियां मुख्य सड़क से नीचे होने की वजह से पानी की निकासी नहीं हो रही है ।इसी तरह गोरखनाथ ओवरब्रिज से थाना गेट तक मलवा नहीं हटने और नाला निर्माण होने से समस्या हो रही है।  

संतकबीरनगर: राजीव यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी आह्वान पत्र को गाँव-गाँव पहुचाएंगे समाजवादी

संतकबीरनगर जिला की धनघटा विधानसभा में  हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी आह्वान पत्र को गांव-गांव तक साइकिल से पहुंचाने के संदेश को जिला अध्यक्ष गौहर अली ने युवा सपा नेता राजीव यादव के नेतृत्व में टोली बनाकर झंडी दिखाकर रवाना किया. इस आह्वान पत्र में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान जनता के लिए किए गए महत्वपूर्ण विकास कार्यों एवं वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार के दौरान भी समाजवादी पार्टी द्वारा की गई जनता की मदद का उल्लेख किया गया है. इसमें कोरोना संकट के समय में भी समाजवादियों के योगदान का उल्लेख किया गया है. 

गोरखपुर शहर के चक्सा हुसैन सहित शहर के नौ इलाके किये गये सील

  संवाददाता आई.सी.पी.एन. सिंह सोलंकी गोरखपुर गोरखपुर समाचार :-गोरखपुर जिले में तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या में मुश्किलें बढ़ा दी हैं। विभिन्न इलाकों में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शहर के 9 इलाके सील कर दिये गये है। पूर्व में सील किये गये 5 इलाकों में 14 दिन तक कोई नया संक्रमित नहीं मिलने पर उन्हें स्वतंत्र कर दिया गया है ।शहर के विभिन्न इलाकों में एक-एक कोरोना संक्रमित पाए जाने पर शाहपुर स्थित आवास विकास कॉलोनी( निकट प्रज्ञा गैस सर्विस), महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर तीन स्थित झरना टोला, बेतियाहाता, पादरी बाजार स्थित मानस विहार कॉलोनी, रमवापुर, फातिमा हॉस्पिटल, तारामंडल रोड स्थित आजाद नगर पूर्वी, चक्सा हुसैन और सुभाष चंद्र बोस नगर के 250 मीटर परिधि में आने वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन तथा 500 मीटर के परिधि क्षेत्र को बफर जोन करते हुए उसे सील कर दिया गया है ।इन इलाकों में प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य नगर निगम और होम डिलीवरी ब्वांय को छोड़कर कोई अन्य नहीं आ-जा सकेगा। साथ ही चित्रगुप्त नगर ,ग्रीन सिटी, ग्राम पिपरही, महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर 3 स्थित पवन विहार, कृष्णा नगर प्र...

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया अमहट घाट पुल का लोकार्पण

शशिकांत उपाध्याय, संवाददाता बस्ती 30 जून , प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में जिले के अमहट घाट पुल जो बस्ती फैजाबाद मार्ग पर स्थित है का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 06 अन्य पुलो के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में सांसद जगदम्बिका पाल, हरीश द्विवेदी, विधायक दयाराम चौधरी, चन्द्र प्रकाश शुक्ल, रवि सोनकर राधवेन्द्र सिंह, श्याम धनीराम, सतेन्द्र सिंह भोलू, पवन कसौधन, अज्जू हिन्दुस्तानी, प्रमोद पाण्डेय, दिवाकर मिश्रा, राजकुमार शुक्ला, सभासद परमेश्वर शुक्ला, मो0 इद्रीश तथा सेतु निगम के परियोजना प्रबन्धक अशोक कुमार सिंह उपस्थित रहें। परियोजना प्रबन्धक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अमहट घाट का पुल नाबार्ड योजना के तहत बना है तथा इस पर 7.30 करोड रूपये की लागत आयी है। इसके अलावा 5.22 करोड़ रूपये में दोनेा तरफ पहुच मार्ग तथा स्थल विकास का कार्य किया गया है। इस पुल के बन जाने से शहर से एनएच 28 का सीधा सम्पर्क हो गया है जिससे की शहर में यातायात का दबाव कम हो जायेंगा। जनपद बस्ती में कुआनों नदी पर महादेवा विधान सभा क्षेत्र के बनकटी पिपरपात...

03 जुलाई तक गन्ना मूल्य एंव गन्ना कमीशन किसानों का भुगतान किया जाय

विशेष संवाददाता पंकज उपाध्याय बस्ती बस्ती 29 जून , जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी चीनी मिल प्रबन्धको को 03 जुलाई तक गन्ना मूल्य एंव गन्ना कमीशन किसानों को भुगतान कर अवगत कराने का निर्देश दिया है। कैम्प कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने पाया कि वर्ष 19-20 में अभी तक 62974 लाख रूपये के सापेक्ष 39625 लाख रूपये गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया है जो कि 63 प्रतिशत है। समीक्षा में उन्होने पाया कि बलरामपुर चीनी मिल द्वारा 29655 लाख रूपये का गन्ना मूल्य भुगतान कर 83 प्रतिशत भुगतान किया गया है। मुण्डेरवा चीनी मिल द्वारा 8361 लाख रूपये का भुगतान किया गया है जो कुल गन्ना मूल्य का 60 प्रतिशत है। रूधौली चीनी मिल द्वारा मात्र 1608 लाख रूपये का भुगतान किया गया है जो मात्र 12 प्रतिशत है। बैठक में गन्ना विकास अंशदान की समीक्षा में उन्होने पाया कि कुल 1090 के सापेक्ष 616 लाख का भुगतान किया गया है, जो कि 56 प्रतिशत है। जिलाधिकारी ने तीनों चीनी मिलों को 03 जुलाई तक अधिकतम गन्ना मूल्य एवं अंशदान का भुगतान करने का निर्देश दिया है। बैठक का संचालन जिला गन्ना अधिकारी रंजीत कुमार निराला ने किया। इसमें...

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी विभाग टीम भावना से काम करें

संवाददाता शशिकांत उपध्याय बस्ती बस्ती 27 जून 2020 , विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी विभाग टीम भावना से काम करें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिये है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अभियान की तैयारी बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि सभी विभाग तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी 28 की शाम तक माईक्रोप्लान जमा कर दें।  उन्होने निर्देश दिया कि पिछले वर्षो में संचालित इस अभियान में पायी गयी कमियों तथा डब्लूएचओ यूनिसेफ तथा पाथ संस्था द्वारा दिये गये सुझावों को सम्मिलित करते हुए माईक्रोप्लान तैयार किया जायेंगा। उन्होने कहा कि सभी एमओआईसी पिछले अभियान में निष्क्रिय पायी गयी आशाओं को चेतावनी पत्र जारी करें। उन्होने निर्देश दिया कि ब्लाक स्तर पर समन्वय समिति गठित की जाय। अभियान के दौरान कार्य करने वाले कर्मचारियों की कार्यशाला आयोजित कर ट्रेनिंग करायी जाय। शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान इस अभियान के नोडल बनाये गये है। इसलिए उनकी भी कार्यशाला आयोजित कर जानकारी दी जाय।  उन्होने निर्देश दिया है कि प्रत्येक एमओआईसी निज...

गोरखपुर जनपद के उरुवा व  कैंपियरगंज के 9 गांव सील ग्रामीणों में दहशत

संवाददाता आई.सी.पी.एन सिंह सोलंकी गोरखपुर   गोरखपुर :- उरूवा व  कैंपियरगंज इलाके में 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल प्रशासन ने संबंधित गांव को सील कर दिया ब्यूरो चीफ गोरखपुर मंडल के अनुसार पी एच सी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ जे.पी. त्रिपाठी ने रानीपुर,केडिया,मछुई, बुधनापार, पहाड़पुर, कुड़ही, मेडरी गांव में 9 लोगों के पाजिटिव होने की पुष्टि की इसके बाद प्रशासन ने इन गांवों को सील कर दिया । संबंधित परिवार के लोगों को क्वारंटीन करने के साथ गांवो को सैनिटाइज भी कराया गया। कोरोना से प्रभावित लोग मुंबई, दिल्ली आदि जगहों से आए हैं। कैंपियरगंज इलाके के लक्ष्मीपुर प्रथम में तीन और अलगटपुर में एक व्यक्ति के कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद एस.डी.एम अरुण कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ने दोनों गांव को सील करवा दिया है। एस.डी.एम ने बताया कि चारों पॉजिटिव के संपर्क में लगभग 30 लोग आए हैं। उनकी भी जांच कराई जायेगी।  

चोटिल गाय का जिम्मेदार कौन ?

  संवाददाता रानू देवी बस्ती   बस्ती जिले के विकासखण्ड परशुरामपुर के अंतर्गत ग्राम सभा रायपुर में प्रभु वर्मा के दुकान के सामने दिनांक 25/6/2020 को बाइक सवार ने गाय को टक्कर मारी और गाय की कमर पे चोट लगने से जमीन पर गिर पड़ी, उठने में असमर्थ हो गयी तब लोगों ने डायल नंबर 112 पर सूचना दिया, तत्काल  पुलिस पहुची। पुलिस ने पशु चिकित्सक को सूचना दिया तुरन्त डाक्टर आए। डाक्टर ने चोटिल गाय का इलाज किया दवा दिया, और ग्रामप्रधान को सूचित को सूचित करते हुए चले गए , आज भी गाय अपने उसी स्थान पर पड़ी है ध्यान देने योग्य बात यह है कि जनता द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया, पुलिस द्वारा चिकित्सक को सूचना दी गई चिकित्सक के द्वारा ग्राम प्रधान को फिर भी गाय समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर पड़ी है l