आलोक शुक्ल 2020 का साल अविश्वसनीय साल रहा है. इस साल जो कुछ भी हुआ, उसकी किसी ने सपने में भी कल्पना नहीं की थी. चाइना से निकाले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले लिया. पूरी दुनिया में इसके नाते महीनों तक लॉकडाउन करना पड़ा. सब कुछ बंद. केवल अतिमहत्वपूर्ण सेवाएँ ही चल सकी. अपने देश में भी कई चरणों तक लॉकडाउन लगता रहा. सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक दिन का जनता कर्फ्यू लगाया. उसके बाद 21 दिनों का पहला लॉकडाउन रहा. उसके बाद लॉकडाउन बढ़ता ही चला गया. वैसे कई लोगों ने शुरू-शुरू में दावे किये थे कि भारत में कोरोना वायरस से करोड़ो लोगों की मृत्यु होगी. पर इन विशेषज्ञों के सारे दावे हवाई ही सिद्ध हुए. इतनी विशाल जनसंख्या और आधारभूत ढाचे में इतनी कमियों के बाद भी भारत का प्रदर्शन संतोषजनक है. इस संतोषजनक प्रदर्शन के लिए हमारे डॉक्टर्स, हॉस्पिटल स्टाफ, पुलिस-प्रशासन और सरकार बधाई के योग्य है. ऐसे में 2021 से सभी को यही उम्मीद है कि इस साल पूरी दुनिया को इस कोरोना वायरस से छुटकारा मिलेगा. इस समय कोरोना वायरस का एक नया रूप भी सामने आ रहा है. ऐसे में कोई भी लापरवाह...
लखनऊ से प्रकाशित हिंदी समाचार पत्र (DLD NEWS)