Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2020

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा अचानक पहुंचे बस्ती पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर हुआ लैंड

बस्ती = जिले में  डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा अचानक  पहुंचे   प्रशासनिक अमले में मचा हड़कम्प  । उन्होंने पांडेय इंटर कॉलेज सहित अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने बोर्ड परीक्षा की व्यवस्था का जायजा लिया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि दुष्प्रचार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, उन्हें भी जेल भेजा जाएगा।  पिछले दिनों जनपद में सोशल मीडिया पर यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र वायरल हो रहे थे। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा इन्हीं मामलों को संज्ञान में लेकर बस्ती पहुंचे हैं।  डिप्टी सीएम ने लखनऊ स्थित मॉनिटरिंग सेंटर से निरीक्षण के CCTV कैमरे से केंद्र का मिलान भी कराया। उन्होंने कहा कि इस बारप्रदेश में परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए 1 लाख 90 हजार सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है, 1 लाख 88 हजार कक्ष निरीक्षक व 94 हजार कक्ष में यूपी बोर्ड की परीक्षा हो रही है, जो माफिया इसे व्यवसाय बना रहे हैं उनके खिलाफ हम मुहिम चला कर कार्यवाही करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार प्रदेश में 141 नकल माफियाओं के खिलाफ FIR की कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है, स...

पूरी दिल्ली तो झुलस गई है हिंसा के अंगारों में

पूरी दिल्ली तो झुलस गई है हिंसा के अंगारों में।  निर्णय लेने में देरी की दिल्ली के दरबारों ने।  कर्तव्य वहन का पालन नेता जिम्मेदारी से करते।  तो रतनलाल पैंतीस मासूम भी दिल्ली में न मरते।  सेंध लगी क्यों आखिर अब तक सत्ता के गलियारों में।  दिल्ली कितनी डरी डरी है दहशत की हुंकारों में।  गर मजहब पर ही इंसा इंसा को कटवायेगा।  तो अपने स्वर्ग से सुंदर हिंदुस्तां को कौन बचायेगा।  ओज कवि महेन्द्र चौधरी।  टीकमगढ मध्यप्रदेश

लिटिल चैम्प स्कूल (बदलापुर,कलिंजीरा मोड़, जौनपुर) का वार्षिक खेल महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

बच्चो के शारीरिक विकास के लिए खेलकूद का आयोजन एवम मैदानी खेल की तरफ उनको आकर्षित करने के लिए इस तरह के खेल महोत्सव का आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए -राष्ट्रीय गूंज लिटिल चैम्प स्कूल का खेल महोत्सव दिनांक 26 एवम 27 फरवरी को आयोजित किया गया, जिसमे व्योनुसार 100 एवम 200 मीटर दौड़, लांग जंप, पोटेटो रेस, लेमन स्पून रेस, 3लेग रेस, सै क रेस,लंगड़ी, क्रोस रन, रिवर्स रेस, टग ऑफ वॉर, हर्डल रेस इत्यादि खेलो का आयोजन किया गया  इस खेल महोत्सव में विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों ने भाग लिया , और हर वर्ग के, हर खेल के विजेताओ को शील्ड, एवम प्रस्तिपत्र देकर उनका उत्साहवर्धन विदयालय के वार्षिक महोत्सव जो कि दिनांक 27 मार्च को आयोजित है उसमें दिया जाएगा इस महोत्सव में राष्ट्रीय गूंज इस गैर सरकारी संघटन के पदाधिकारियो ने अपना  समय दिया, और प्रतिभागी बच्चो की हौसलाअफजाई की  खेल महोत्सव के प्रमुख अतिथि थे समाजसेवी सत्यप्रकाश त्यागी इस खेल प्रतियोगिता में लिटिल चैम्प स्कूल के समस्त टीचर, एवम नान टीचिंग स्टाफ ने अपना अमूल्य योगदान दिया  अंत मे स्कूल के प्राध्यापक अखिलेश पाल एवम उनके सहयोगी सं...

बस्ती,परशुरामपुर कस्बे में सड़क पर जलजमाव,  राहगीरों का चलना मुश्किल

जानकारी के मुताबिक इस वक्त की बड़ी खबर परशुरामपुर कस्बे के पुरानी बाजार में सड़क पर जलजमाव हो जाने से राहगीरों को  काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों को तो परेशानी होती ही है, साथ ही आसपास के घरों में भी अथाह पानी चला जाता है, लोग अपने-अपने घरों में सड़क का पानी घुस जाने के कारण बर्तनों व अन्य साधनों से पानी को बाहर निकालते हैं। यहां तक की परेशान होकर के आसपास के लोग सड़क पर इकट्ठा हुए जलजमाव को इंजन व मोटर पाइप के सहारे से सड़क पर से पानी निकालते हुए दिखे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर थोड़ा सा भी पानी बरस जाने पर जल जमा हो जाता है और आए दिन राहगीर आते जाते हुए कभी-कभी पानी में भी गिर जाते है जिससे उनके कपड़े भी खराब हो जाते हैं। सड़क के किनारे बने आधी अधूरी नालियों मे भी पानी जमा हो जाता है। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने कई बार जिम्मेदारों को दिया, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है और ना ही जल निकासी की कोई व्यवस्था की गई।

नकल विहीन परीक्षा कराई जाने का निर्देश दिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन

बस्ती = माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी केन्द्राध्यक्षों तथा सेक्टर मजिस्टेट एवं स्टेटिक मजिस्टेट को निर्देश दिये है। उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम तथा राजकीय इण्टर कालेज में उत्तर पुस्तिका संकलन केन्द्र का निरीक्षण किया और व्यवस्था चुस्त-दुस्त करने के लिए निर्देश दिया।             उन्होंने अपने कैम्प कार्यालय से सभी सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्टेट की लोकेशन चेक करवाया। कर्मचारियों ने प्रत्येक मजिस्टेट को फोन कर उनकी लोकेशन चेक किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी मजिस्टेट परीक्षा में प्रत्येक पाली में समय से केन्द्र पर पॅहुचे। स्टेटिक मजिस्टेट की उपस्थित में ही प्रश्न पत्र खोला जाय।            उन्होने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पर्याप्त पुलिस फोर्स लगायी गयी है, जिले में धारा 144 लागू है तथा प्रत्येक केन्द्र के 200 मीटर के भीतर किसी प्रकार की गतिविधि पर पूर्ण रोक लगायी गयी है। यहाॅ तक की इस सीमा में...

अयोध्या व बस्ती सीमा विवाद सुलझाने की कवायद पकड़ी रफ्तार 

बस्ती और अयोध्या जनपद का सीमा विवाद हल होने के अंतिम चरण में हैं। दोनो जनपदो के सीमाकंन को लेकर अयोध्या के सदर और हरैया सर्किल के नायब तहसीलदारों के नेतृत्व में दो दर्जन लेखपाल व कानूनगो पिछले एक माह से सीमांकन के लिए फील्ड वर्कर रहे थे। बुधवार को विक्रमजोत स्थित डाक बंगले पर दोनों जनपदों के लेखपाल कानूनगो और नायब तहसीलदार 2 दिनों से टेबल वर्क कर बृहद नक्शा बनाने में जुटे हैं। जिसका 90 फीसद कार्य हो चुका है। इसके बाद दोनों जनपदों के जिलाधिकारियों का निर्देश लेकर भारी पुलिस बल के साथ सरयू नदी के माझा क्षेत्र में स्थाई सीमा (पत्थर नसब) स्थापित किया जाएगा।   बस्ती और अयोध्या जनपद के दो दर्जन अधिकारी कर्मचारी सीमा निर्धारण मे जुटे  सीमा निर्धारण टीम मे शामिल हर्रैया तहसील के नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार मिश्रा, राजस्व निरीक्षक राम सागर यादव, मखौड़ा सर्किल कानूनगो रामदेव शर्मा, बस्ती सदर तहसील से हरिहर सिंह के अलावा लेखपाल सुभाष यादव, कृष्ण मुरारी, अवधेश श्रीवास्तव, कामेश्वर प्रसाद, सुमित मौर्य, उदय प्रताप सिंह, पंकज पांडे, अजय श्रीवास्तव शामिल है। वही अयोध्या जनपद के सदर तहसील के ना...

राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने किया श्रावस्ती जिले का दौरा

                                                                        ~ अधिकारीयों को निर्देश देती सुनीता बंसल अ क्सर कहा जाता है कि अगर सत्ता में उच्च पद पर आसीन लोग अपनी जिम्मेदारियों का ठीक तरह से निर्वाह करे तो जमीनी स्तर पर काम कर रहे अधिकारी और कर्मचारी भी ठीक तरह से काम करते है। उच्च पदों पर आसीन लोगों की यह भी जिम्मेदारी होती है कि वे समय-समय पर विभिन्न स्थानों का दौरा भी करते रहेंगे। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने श्रावस्ती जिले का दौरा किया। उन्होंने सबसे पहले लोकनिर्माण विभाग पहुंचकर सभी से परिचय किया। यह सुनीता बंसल का श्रावस्ती जिले का प्रथम दौरा था। वहां पर उन्होंने भाजपा के पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा से मुलाकात की।इसके बाद संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया जहां मरीजों व उनके तीमारदारों से मिलने पर कुछ शिकायतें सामने आई। जिसके समाधान के रूप में उन्होंने तत्का...

गृह कर व जल कर की मनमाने तरीके से हो रही है वसूली तुलसीपुर

तुलसीपुर-नगर में मनमाने व विसंगतिपूर्ण लागू किए गए गृह कर व जलकर की दरों को कम किए जाने हेतु व्या पार मंडल पदाधिकारियों ने मण्डलायुक्त देवीपाटन को संबोधित मांग पत्र अपर जिलाधिकारी को सौंपकर उसमे अविलम्ब संशोधन किए जाने की मांग की। महामंत्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि एक ही सड़क पर स्तिथ समान क्षेत्रफल के भवनों पर मनमाने ढंग से अलग अलग कर लगा दिए गए जो कि न्यायसंगत नहीं है अध्यक्ष राम जी आर्य ने बताया को 10 दिनों पूर्व ज़िलाधिकारी व ई ओ को पत्र देकर कर की दरों को कम किए जाने व इस कार्य में पूरी पारदर्शिता बरते जाने का अनुरोध व्यापार मंडल ने किया था जिस कोई ध्यान न दिए जाने पर आज अपर जिलाधिकारी से मिलकर नगर की जनता पर डाले जा रहे  बोझ कम किए जाने का अनुरोध करते हुए उन्हें मण्डलायुक्त को संबोधित मांग पत्र दिया गया ।इस दौरान श्याम बिहारी अग्रहरि,बाबुल चक्रवर्ती व जय सिंह मौजूद रहे।

बैंक लूट कांड  का  एक लाख का इनामी फिरोज पठान मुठभेड़ के दौरान हुआ ढेर

बस्ती = आई सी आई लूट काण्ड का मुख्य आरोपी डेढ़ लाख का इनामी बदमाश फिरोज पठान को यस0टी0यफ गोरखपुर यूनिट ने लालगं ज थाना छेत्र के सुहेला गांव के पास पुलिस मुठभेड़ में आज सुबह 6 बजे मार गिराया है।जिसमे एक सिपाही भी घायल हुए है। यस0टी0यफ0गोरखपुर यूनिट के प्रभारी धर्मेश शाही के नेतृत्व में मारा गया पठान।उन्होंने बताया कि फिरोज पठान पर बस्ती में लूट कांड में एक लाख,इलाहाबाद में 50 हजार का इनाम था जबकि अन्य प्रांतों में भी इस पर दर्जनों मुकदमे कायम है। हाला कि बस्ती लूट कांड के अन्य सदस्यों को बस्ती पुलिस ने संयुक्त रूप से मुठभेड़ में 7 लुटेरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है मुठभेड़ के दौरान फिरोज पठान बुरी तरह घायल हो गया फिरोज पठान के उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया गोरखपुर एडीजी जोन ने बदमाश फिरोज पठान के ऊपर ₹100000 का इनाम घोषित किया था मुठभेड़ में गोरखपुर के एसटीएफ सत्यप्रकाश सिंह और उनकी टीम पुरानी बस्ती थाना अध्यक्ष सर्वेश राय थानाध्यक्ष लालगंज अनिल सिंह इस पूरे ऑपरेशन में रहे शामिल ऑपरेशन पूरा होने के बाद घटनास्थल के मौके पर मुआयना करने पहुंचे बस्ती जिले के पुलिस अधीक्षक ह...

एसटीएफ और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बैंक लुटेरे हुए गिरफ्तार

बस्ती =  ICICI  बैंक मालवीय रोड बस्ती में एवं दिनांक 17.10.2019 को  HDFC बैंक फरेंदा महराजगंज में हुई लूट की घटना का  खुला सा 07 अन्तर्राज्यीय बदमाश गिरफ्तार।   06.12.2019 को थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर शाखा प्रबन्धक ICICI बैंक बस्ती द्वारा सूचना दी गयी कि उनके बैंक में चार अज्ञात बदमाशो द्वारा असलहे से धमकाकर बैंक के 40,40900/- रूपये (चालीस लाख चालीस हजार नौ सौ रू0)की  लूट की घटना कारित की गयी है । इस सूचना पर थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 615/2019 धारा 392,506 भा0द0सं0 बनाम चार अज्ञात बदमाश  पंजीकृत कराया गया। उक्त घटना को मीडिया एवं मुख्य समाचार पत्रो द्वारा प्रमुखता /सनसनी खेज तरीके से प्रकाशित एवं प्रसारित किया गया । अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर,जोन गोरखपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र महोदय के द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । पुलिस महानिरीक्षक STF उत्तर प्रदेश द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । वरिष्ठ अधिकारी गण द्वारा घटना के अनावरण हेतु निरंतन दिशा निर्देश एवं पर्यवेक्षण किया गया ।   उक्त घटना के अन...

दिनभर एटीएम बंद रहने से ग्राहक परेशान की शिकायत

विक्रमजोत कस्बे में एकमात्र लगा भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम रोज दिन भर बंद रहता है । वहीं विशेष ग्रा हकों के लिए देर शाम महज 15 से 20 मिनट खोल दिया जाता है । जिससे आए दिन एटीएम कार्ड धारकों को कस्बे के एटीएम से मायूसी हाथ लगती है और उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है । क्षेत्र के नगेन्द्र जाहिद अली, पतिराम यादव , शिवम यादव , अरविंद कुमार , संतोष कुमार वर्मा , दीपक कुमार , बृज किशोर यादव , मनीष कुमार , सरजू प्रसाद यादव , रामचंद्र यादव , शिवपूजन मोदनवाल , महेंद्र कुमार दुबे सहित दर्जनों ग्राहकों ने जब इसकी शिकायत ब्रांच मैनेजर शैलेष श्रीवास्तव से हुई तब उन्होने बताया कि मेरी जानकारी में एटीएम रोज खुलता है।यदि नहीं खुल रहा है तो कार्यवाही की जायेगी। रिपोर्ट: राम जनक यादव               बस्ती यू पी

ओम राज पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक समारोह

ओमराज पब्लिक स्कूल (गुरुग्राम) में फेयरवेल पार्टी के शुभ अवसर कवि दीपक दीप को  मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए दीपक ने 10वी की बोर्ड परीक्षा मे सभी छात्रों को सफलता के लिए  हार्दिक शुभकामनाएं दीं। साथ ही साथ स्कूल प्रबंधक संदीप जौहरी तथा प्रिंसिपल मैडम गरिमा का इस अवसर पर हमे मुख्य अथिति के रूप में आमंत्रित किया यह मेरे लिए गर्व का विषय है।

भदेश्वर नाथ मंदिर शिव भक्तों का शिवरात्रि के पावन अवसर पर लगा जमावड़ा

बस्ती जिले के बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर शिव भक्तों का आज शिवरात्रि के पावन अवसर पर लगा जमावड़ा बस्ती के विभिन्न क्षेत्रों से शिवभक्त सुबह 4:00 बजे से ही जल चढ़ाने के लिए लगाए लंबी लाइन का कतार लगा था और और शासन व्यवस्था बेहतर   इंतजाम और कई बैरिकेडिंग लगाया गया था जिसने शिव भक्तों को जल चढ़ाने में कोई कठिनाई ना आए और बस्ती के पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीणा द्वारा पुलिस व्यवस्था चप्पे-चप्पे पर तैनात थी और  एडीएम श्री प्रकाश शुक्ला भदेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में दौरा किए उनके साथ कई उस क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति भी थे

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा मौत 

छावनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार दिन में करीब 12 बजे भदोही गांव के पास अज्ञात वा हन ने अयोध्या से छावनी की ओर जा रहे बाइक सवार को रौंद दिया । जिसके चलते सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मृतक की पहचान परशुरामपुर थाना क्षेत्र के करनपुर  गांव निवासी शकील 25 पुत्र मुरउवत अली के रूप में हुई । सूचना पर पहुंची छावनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना देकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गयी है।शकील छावनी बाजार में मोटर सायकिल गैरेज में मिस्त्री का काम करता था। मोटरसाइकिल गैरेज के मालिक से मोटरसाइकिल लेकर अयोध्या शहर में कपड़े की खरीदारी करने गया था। जहां से लौटते समय थाना क्षेत्र के भदोही गांव के पास ढाबे के सामने पहुंचा ही था कि बरसात होने लगी इसी दौरान उसकी मोटरसाइकिल पीछे से आ रही एक  ट्राला संख्या एच आर 63 सी 6242 के पहिए की चपेट में आ गया और जिसमें फंसकर वह बुरी तरह से रौंद उठा और मौत हो गई। बरसात का फायदा उठाकर ट्राला चालक अपनी गाड़ी लेकर भाग निकला जिसकी तलाश में छावनी  पुलिस लगी है जिसके विरुद्ध छावनी थाने में मुकदमा  अपराध संख्या 4...

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन अपने काम के प्रति रहते हैं सजग

बस्ती = जिले के 321 जर्जर प्राइमरी एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयो के भवनों का कन्डम कराने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है। विकास भवन सभागार में आयोजित निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक में उन्होने पीडब्लूडी के प्रांतीय एवं निर्माण खण्ड के अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अवस्थित ऐसे भवनों का इस्टीमेट तैयार कराकर प्रस्तुत करें। उन्होने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को निर्देश दिया कि शेष 06 स्कूलों की बाउण्ड्रीवाल तैयार कराकर हैण्डओवर करें। विभाग द्वारा 16 स्कूलों की बाउण्ड्रीवाल में से 10 पूरा कर हैण्डओबर कर दिया गया है।              जिलाधिकारी ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा पूर्वांचल विकास निधि के राज्यांश से बनवाये जा रहे 05 सड़को की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया है तथा उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। पीडब्लूडी के प्रांतीय खण्ड द्वारा 47 सड़के बनायी जा रही है। अधिशासी अभियन्ता एके गुप्ता ने बताया कि फरवरी में 06 सड़के पूरी हो जायेंगी।        ...

राज्य महिला आयोग की सदस्य पहुंची सर्किट हाउस सुनी महिलाओं का फरियाद

बस्ती । जनपदमें महिला उत्पीड़न की समस्याओं के निस्तारण के लिए राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती इन्द्रवास सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। वे सर्किट हाउस में महिला शिकायतों की सुनवाई कर रही थी। उन्होने महिलाओ से अपील किया कि वे भयमुक्त एवं सशक्त होकर अपने शोषण के विरूद्ध आवाज उठाए।          आज की जनसुनवाई में कुल 12 मामले प्रस्तुत किए गये पीड़ित महिलाओं ने अपनी समस्या सदस्य महोदया को बताया तथा उसके निराकरण का अनुरोध किया। उन्होंने स्थानीय सर्किट हाउस के सभाकक्ष में उत्पीड़न के शिकायतों की सुनवाई करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क है। महिला सुरक्षा के लिए परिवार परामर्श केन्द्र महिला हेल्प लाइन, 181, 1090, एन्टी रोमियो टीम, महिला पीआरबी, जनपद में कार्य कर रही है। महिलाओे की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक निस्तारित किया जा रहा हैै।           सीओ सदर गिरीश कुमार सिंह ने कहा कि शिकायतों की जानकारी होने पर तत्काल एक्शन लिया जाता है। महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों। महिला थाना प्रभारी शीला या...

बस्ती पुलिस द्वारा चोरी की 26 अदद मोबाइल (अनुमानित कीमत एक लाख रूपया) के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बस्ती  हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दुबौलिया पुलिस, एस0ओ0जी0 टीम व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वा रा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 161/2019 धारा 380,457 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त कुनाल सिंह पुत्र मनोज सिंह सा0 सोनौली मुहम्मदपुर थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोण्डा हा0मु0 छपिया मलिक थाना दुबौलिया जनपद बस्ती को  विशेषरगंज थाना दुबौलिया से दिनांक 19.02.2020 को समय करीब 9.40 बजे चोरी के 26 अदद मोबाइल ,7 अदद चार्जर, 03 अदद मोबाइल बैटरी, एक अदद एयर फोन,  चोरी में प्रयुक्त  एक अदद  आला नकब (बरमा) के साथ गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार अभियुक्त  का विवरण- 1. कुनाल सिंह पुत्र मनोज सिंह सा0 सोनौली मुहम्मदपुर थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोण्डा हा0मु0 छपिया मलिक थाना दुबौलिया जनपद बस्ती  । बरामदगी का विवरण- (1). 26 अदद विभिन्न कम्पनियों (सैमसंग,नोकिया,आईटेल,कार्बन,लावा,जियो,रियल-मी व अन्य कम्पनी) के मोबाइल  (2). 7 अदद मोबाइल चार्जर  (3). 03 अदद मोबाइल बैटरी (4). एक अदद ए...

न्याय की देवी ने आज सत्य को अपना कर ऐतिहासिक फैसला दिया

आज चकबंदी अधकारी मुंडेरवा के न्यायालय में जीत का ऐतिहासिक फैसला आया है।सांवल प्रसाद पांडेय पुत्र महादेव पांडेय निवासी ग्राम धुसैनियाँ, तप्पा बेलवा, परगना अमोढ़ा तहसील हर्रैया जिला बस्ती ने वर्षो पूर्व से धुसैनियाँ के गाटा संख्या 170 ख जो कि भीटा ग्राम सभा की जमीन थी। उस जमीन को तहसील के अहलकारानो को मिला कर आवादी वर्ग 6 की श्रेणी में दर्ज करवा लिया था , जिसके बावत गांव के ही राजेन्द्र प्रसाद पुत्र आदित्य प्रसाद ने के चकबंदी अधिकारी मुंडेरवा के न्यायालय में मुकदमा दायर किया था। किसमे यह आदेश हुआ कि धुसैनियाँ के गाटा संख्या 170 ख को पुनः भीटा की श्रेणी में दर्ज किया जाय। जीत सत्य की हुई लेकिन देर से हुई।        

मार्ग हादसे में गोरखपुर के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी प्रेम जालान, उनकी पत्नी दिव्या जालान समेत तीन लोगों की मौत

बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर छावनी थानांतर्गत बबुरहवा के पास सोमवार की रात करीब आठ बजे हुए हादसे में गोरखपुर के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी प्रेम जालान, उनकी पत्नी दिव्या जालान समेत तीन लोगों की मौत हो गई। कार में सवार प्रेम जालान के बेटे ऋषभ को गंभीर चोट आई है। जिन्हें 108 एम्बूलैंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत लाया गया जिन्हें अस्पताल पर मौजूद डाक्टर दीपक शर्मा व डाक्टर प्रदीप ने देखा वो मृत घोषित कर दिया । गोरखपुर जिले के शाहपुर थानांतर्गत बशारतपुर निवासी प्रेम जालान (40), उनकी पत्नी विद्या जालान (38) और बेटा ऋषभ जालान (18) कार से जयपुर गए थे। बताया जा रहा है कि जयपुर में उनके किसी रिश्तेदार का निधन हो गया था। शोक कार्यक्रम में शामिल होकर तीनों कार से गोरखपुर लौट रहे थे। लखनऊ-गोरखपुर फोरलेन पर छावनी थानांतर्गत बबुरहवा के पास सड़क किनारे एक गिट्टी लदा ट्राला खड़ा था।  बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार बाइक को ठोकर मारते हुए ट्राला में पीछे से जा भिड़ी। ट्राला व कार के बीच फंसे बाइक चालक हर्रैया थानांतर्गत सकरदहा निवासी रंजीत (28) पुत्र भोला को गंभीर चोट आई, जबकि कार सवार ती...

-मकाम की ओर से छठवां कवयित्री सम्मेलन

आकांक्षा मुंडा ने दी नारायण रेकी की जानकारी सिलीगुड़ी : बसंत का आगाज हो और प्रेम-सौंदर्य की बात न हो, तो अधूरा लगता है। महिला काव्य मंच(मकाम) सिलीगुड़ी की ओर से शनिवार को निशा गुप्ता की मेजबानी में पंजाबी पाड़ा स्थित उनके निवास स्थान पर छठवां कवयित्री सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हिंदी बालिका विद्यापीठ की प्राचार्य व मकाम की संरक्षक अर्चना शर्मा ने सरस्वती वंदना से किया। कवयित्री सम्मेलन में एक से बढ़कर एक गीत, गजल व कविता की सुंदर प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता किरण अग्रवाल ने की।

भिखारी कौन

 बात अभी कुछ दिनों पहले की ही है एक दिन मैं मेरी बेटी के साथ बाजार गयी हुई थी । जिस दुकान में हम थे वही एक और औरत अपने बेटे के साथ थी बेटा उनका 10 साल के आसपास का होगा ।  वो बच्चा बहुत जिद्दी था । अपनी माँ को बार_बार तंग कर रहा था मुझे ये खरीद दो वो ले दो ।  उसकी माँ ने बहुत कुछ खरीद भी दिया पर बच्चे की डिमांड खत्म ही नहीं हो रही थी लगभग वो औरत चिडचिड़ा ग्ई बच्चे से । सच कहूं तो मुझे भी चिड़चिड़ाहट होने लगी थी उसकी जिद से थोड़ा गुस्सा भी आ रहा था । मेरी बेटी सब देख रही थी और मेरे चेहरे को भी पढ़ चुकी थी ।  जब अति कर दी उस बच्चे ने तो उसकी माँ गुस्से से उसे डांटती बोली "बस बहुत हुआ इतने खिलौने तो खरीद दिये अब और कुछ नहीं मिलेगा" । माँ की डांट और गुस्से से डरने की बजाय वो बच्चा ढ़ीठता से बोला "मेरे दोस्त के मम्मी पापा उन्हें सब खरीद कर देते है, आप लोग मुझे नहीं खरीद देते जो जो मैं बोलता हूँ " ।  बेटे की इस बात पर आगबबूला होती उसकी माँ बोली "ठीक है जाकर बोल देना अपने दोस्तों से भिखारी है तुम्हारे माँ बाप" नहीं देते तुम्हें कुछ भी, बोलकर सर पकड़कर बैठ गयी वो म...

सपाइयों ने शुरू किया विशाल धरना प्रदर्शन

वाल्टरगंज शुगर मिल चालू कराने किसान कर्मचारियों का बकाया भुगतान न करने पर दिया घरनाब बढ़तीमहंगाई भ्रष्टाचार बढ़ते अपराध के विरोध में शुरू किया धरनास सपाजिला अध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव के नेतृत्व में शुरू हुआ धरना। धरने में शामिल हुए और पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सिद्धार्थ  सिंह पूर्व महिला आयोग सदस्य सुमन सिंह पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार उर्फ नंदू चौधरी पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी पूर्व विधायक दूध राम पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विपिन शुक्ला कृष्ण चंद्र सिंह, हुए धरने में शामिल सपा नेताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ़ किया तीखा प्रहार

 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत में बिना रिश्वत नहीं मिलता सरकार द्वारा दी जाने वाली किसी योजना का लाभ

विकासखंड क्षेत्र विक्रमजोत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते दर्जनों महिलाओं को प्रसव के बाद प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना का ला भांश पांच हजार रूपया लाभार्थियों के खातो मे नहीं पहुंच पा रहा है। जिसको लेकर लाभार्थियों ने विभाग मे तमाम शिकायतें की लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल सका है। क्षेत्र के गोरिया नैन गांव निवासी उर्मिला पत्नी धर्मराज, सविता पत्नी इंद्रसेन और सीमा गुप्ता पत्नी रामनारायण ने अलग अलग जिलाधिकारी से शिकायत की है कि सीएचसी पर प्रसव डेढ़ वर्ष बाद भी प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ नहीं मिल सका। बार-बार एएनएम और आशा कार्यकत्री द्वारा आवेदन जमा कराया गया लेकिन सालों बाद भी मातृत्व वंदना योजना का लाभ खाते में नहीं पहुंचा है। गौरियानैन निवासी शिकायतकर्ता सविता देवी ने बताया कि मेरा प्रसव हुए डेढ़ साल हो गया है लेकिन अभी तक  प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना का रूपया खाते मे नही आया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर यह कह कर बार बार लौटा दिया गया कि तुम लोगों का खाता पूर्वांचल बैंक में है उसे स्टेट बैंक मे...

दिव्यांगजनो की सेवा के लिए समर्पित दीदी चेरिटेबल ट्रस्ट

 अधिकतर लोगों को यह नहीं पता है कि उनके अगल-बगल कितने दिव्यांगजन रहते हैं समाज में उन्हें उनके अधिकार मिल रहे हैं कि नहीं अच्छी सेहत और आत्मसम्मान पाने के लिए उन्हें समाज में मौजूद अन्य लोगों की मदद की जरूरत है लेकिन आमतौर पर लोग ऐसा नहीं करते इसलिए विकलांगों की वास्तविक स्थिति के बारे में सामान्य लोगों को बताने और जागरूक करने के लिए ऐसा आयोजन होते रहना चाहिए l         उक्त बातें दीदी चेरीटेबल  ट्रस्ट द्वारा सिविल लाइंस में आयोजित एक सेमिनार **विकलांग व्यक्तियों के नेतृत्व और उनकी भागीदारी**  विषय पर समाजसेवी मनोज कुमार गुप्ता ने व्यक्त किया उन्होंने कहा कि अब विकलांग जनों को नेतृत्व करना होगा आपको अब अगुवाई करना होगा वह दिन दूर नहीं जब आप हर जगह प्रतिनिधित्व करते हुए देखे जाएंगे l  श्री प्रकाश पांडे ने कहा कि समावेशी समान और सतत विकास के लिए विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण को पीछे नहीं छोड़ने का संकल्प करना चाहिए समाज के लोगों को विकलांग व्यक्तियों के हितों के लिए बढ़-चढ़कर के भाग लेना चाहिए l   कार्यक्रम के आयोजक छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष ...

बस्ती जिले में न्याय मार्ग पर अतिक्रमण को हटाया गया

https://youtu.be/PVcnjQ4jg7o बस्ती जिले में आज न्याय मार्ग पर बस्ती विकास प्राधिकरण के अधिकारियों कर्मचारी नगरपालिका का जेसीबी लेकर अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण को किए ध्वस्त यान अभिया न की अध्यक्षता सदर एसडीएम श्री प्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है विगत कई दिनों से शहर के प्रमुख मार्गों एवं बाजारों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है इसी के क्रम में आज बस्ती के न्याय मार्ग पर अतिक्रमण हटाया गया अतिक्रमण हटाने में विकास प्राधिकरण के अभियंता अधिशासी अभियंता सहायक अभियंता एवं बस्ती नगर पालिका के तमाम अधिकारी और कर्मचारी अतिक्रमण हटाने के लिए मुस्तैद रहे जेसीबी मशीन द्वारा अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण को मौके पर सर्च किया गया जिसमें सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग के तरफ से व्यापक प्रबंध किया गया था तमाम पुलिसकर्मी महिला पुरुष महिला  पुलिस साथ में मुस्तैद थे ताकि महिला या पुरुष अतिक्रमणकारियों द्वारा कहीं पर अतिक्रमण हटाओ अभियान में आने पर तुरंत प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए मौके पर सीओ सिटी गिरीश सिंह और कोतवाली प्रभारी रामपाल यादव कंपनी बाग चौकी इंचार्ज मौके पर मौजूद...

उपजिलाधिकारी ने किया स्काउट गाइड शिविर का उद्घाटन यातायात प्रबन्धन पर हुई पोस्टर निबन्ध प्रतियोगिता

बस्ती। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोहरा विकास क्षेत्र रुधौली के परिसर में यातायात सुरक्षा एवं प्रबंधन,यदि यह सुन्दर वृक्ष न होते विषय पर पोस्टर,स्लोगन, निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोहरा के         प्रधानाध्यापक शिवरतन को स्काउट दल का चार्टर प्रदान किया गया।  उपजिलाधिकारी नीरज प्रसाद ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया,सभी को मतदाता जागरूकता एवं पालीथिन का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई। पूर्व माध्यमिक कोहरा,पूर्व माध्यमिक विद्यालय नटाईकला , प्राथमिक विद्यालय नटाई कला की प्रतिभागिता रही। कब बुलबुल स्काउट गाइड ने हिस्सा लिया। स्काउट गाइड के प्रतिभागियों ने यातायात सुरक्षा एवं प्रबंधन विषय पर पोस्टर, स्लोगन,निबन्ध प्रतियोगिता में भाग लिया। जिला स्काउट मास्टर,जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप सिंह, जिला गाइड कैप्टन,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय के देख रेख में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना दीपिका पूजा अर्चना, शिवांगी, ने तथा स्वागत गीत अर्चना , रूबी, रेशू, शिवानी, लक्ष्मी, शालू, तथा वीरू ने प्रस्तु...

किसान छुट्टा जानवरो से परेशान

क्षेत्र में छुट्टा पशुओं की भरमार से किसान परेशान है किसान अपनी फसल की उपज बढ़ाने के लिए लाख प्रयास करते हैं लेकिन इन छुट्टा पशुओं के चलते फसल बर्बाद हो रही है जिससे किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच जा रहे है सरकार द्वारा बनाए गए गौआश्रय बेमतलब साबित हो रहे हैं छुट्टा पशुओं की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है किसान रात दिन मेहनत करके अपनी फसल को बचाने का लाख प्रयास करता है लेकिन इन छुट्टा जानवरों के चलते फसल चौपट हो जा रही है किसान द्वारिका नाथ पांडे ब्लॉक अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन विक्रमजोत का कहना है कि सरकार द्वारा गौ आश्रय पर कर्मचारियों की नियुक्ति इससे से की गई है कि छुट्टा जानवरों को पकड़वा कर सरकार द्वारा प्रदत साधन से छुट्टा पशुओं की व्यवस्था गौशाला में कराई गई परंतु गौशालाओं पर कर्मचारियों के उपेक्षा के चलते किसानों की समस्याएं जस की तस बनी हुई है और गौआश्रय पर अब्यवथाओ का बोल बाला हैं ऐसी स्थिति में सरकारी धन का बंदरबांट हो रहा है किसान राम छबीले का कहना है कि किसानों द्वारा अपनी गाढ़ी कमाई से खेत की रखवाली हेतु बाड़ व बल्ली  व  तार  लगाकर फसल  बचाने का प्र...

माही बिटिया इलाज हेतु कल दिल्ली रवाना होगी

समजसेवी  में राना दिनेश प्रताप सिंह के विशेष योगदान के द्वारा यह अवसर आया है कि माही बिटिया हार्टसुराख और डाउन सिंड्रोम की गंभीर बीमारी से पीड़ित बस्ती की 05 वर्षीय बेटी "माही" सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मैक्स में ऑपरेशन के लिए कल 14 फरवरी को दिल्ली जाएगी। अति निर्धन परिवार की इस इकलौती संतान के इलाज हेतु चैरिटी शो द्वारा 04 लाख 59 हज़ार 702 रुपया "बस्ती हेल्थ क्लब" के एकाउंट में जमा करने वाले सभी दानवीरों का आभार। देश और दुनिया में बैठे कोई  महानुभाव यदि इस बच्ची के इलाज में आर्थिक सहयोग करना चाहें तो दिए गए एकाउंट में ऑनलाइन अथवा चेक से मदद कर सकते हैं । अधिक से अधिक शेयर करें जिससे इलाज में रुपए की कमी ना होने पाए । बाकी ईश्वर से प्रार्थना है कि माही बिटिया को जल्द से जल्द ठीक कर दे।

बस्ती  शहरी क्षेत्र में अब बेतरतीब होर्डिंग नही लगेगी। 

प्रत्येक होर्डिंग 100 मीटर पर लगेगी। प्रत्येक होर्डिंग के लिए संबंधित नगर निकाय से अनुमति लेनी होगी। प्रत्येक का नगर निकाय को शुल्क देना होगा। उक्त जानकारी जिला धिकारी आशुतोष निरंजन ने दी। वे कलेक्टेट सभागार में कर-करेत्तर प्राप्ती की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने कहा कि जिले की प्रत्येक नगर निकाय अपनी आय बढाने पर सक्रियता लाये।           उन्होने कहा कि प्रत्येक नगर निकाय में होर्डिंग की व्यवस्था के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी होगी। बेतरतीब या बिना अनुमति के लगी होर्डिंग पर जुर्माना वसूल किया जायेंगा। उन्होने सभी ईओ नगर पालिका एवं नगर निकाय को निर्देश दिया है कि होर्डिंग स्थापना के लिए स्थान चिन्हित कर दे।                जिलाधिकारी ने कहा कि हाउस टैक्स तथा वाटर टैक्स के अलावा भी नगर निकाय की आय स्रोत बढाने पर कार्य करें। उन्होने निर्देश दिया कि प्रत्येक तहसील में सीलिंग, नगर निकाय के नजूल भूमि तथा सम्मपति रजिस्टर तैयार कराये। इनका पूरा अभिलेख डिजिटाइज कराये।           समीक्षा में उन्हो...

बाढ़ खंड कार्यालय मे जिलाधिकारी, आशुतोष निरंजन पहुंचे।

बस्ती = जिले के बाढ खण्ड कार्यालय में वित्तीय नियमों का अनुपालन न पाये जाने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए विस्तृत जाॅच के आदेश दिये है। बाढ खण्ड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान दो कर्मचारियों की लापरवाही पर उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया है। निरीक्षण में उन्होने पाया कि कार्यालय में कई आलमारिया विभिन्न जाॅच संबंधी पत्रावलियों से भरी है। उन्होने निर्देश दिया कि एक सप्ताह में सभी अभिलेखों का डिजिटाईजेशन कराकर सूचित करें। साथ ही जो पुरानी पत्रावलिया बीडिंग योग्य है उनका निस्तारण कराये। प्रत्येक रविवार को कार्यालय में सफाई अभियान संचालित करें।            निरीक्षण में जिलाधिकारी ने पाया कि इस कार्यालय में आवश्यकता से अधिक लिपिक कार्य कर रहे है। उन्होने अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिया कि वे सही-सही आकलन करके रिपोर्ट विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को भेजवाये। उन्होने फोन पर ही अधीक्षण अभियन्ता को वस्तु स्थिति की जानकारी देते हुए निर्देश दिया कि तीन दिन के अन्दर अतिरिक्त कर्मचारियों को हटाकर काम की जगह पर लगाये।    ...

बस्ती  आपरेशन मीडिएटर के तहत निस्तारित भूमि विवाद जल्द खतम DM बस्ती

  मुकदमों को खतम करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया है। राजस्व कार्यो की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षो की सहमति से माम ले का निस्तारण किया गया है। दोनों पक्षों के बीच स्पाट मेमो भी बना है तथा वहाॅ उपस्थित गवाहो के हस्ताक्षर कराये गये है। इसको आधार बनाते हुए न्यायालयों में चल रहे मुकदमों को निस्तारित किया जा सकता है।             उन्होने बताया कि माह नवम्बर एवं जनवरी में संचालित आपरेशन मीडिएटर के तहत कुल 185 राजस्व गाॅव के 348 में से 308 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। इसमें से काफी मामले न्यायालयों में विचाराधीन होंगे। दोनों पक्षों के आपसी सुलह- समझोते के बाद समझौता पत्र लगाकर मुकदमों को समाप्त किया जा सकता है।            जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि जिले के दस बड़े बकायेदारों से वसूली में तेजी आयी है। पिछले माह दस में से ऐसे 04 बकायेदारों से पूरी-पूरी धनराशि वसूल की गयी है।    उन्होने निर्देश दिया है कि प्रत्येक तहसीलदार में...

एक और युवती ने संत कुटीर आश्रम के बाबा पर बलात्कार करने का आरोप लगाया

बस्ती में एक युवती ने  स्वामी सच्चिदानंद उर्फ दयानंद उनके सहयोगियों के ऊपर लगाया बलात्कार करने का आरोप। युवती का आरोप है कि साल 2007 में बाबा मुझे अपना चेलिन बनाने के लिए। मेरे घर पर आए और मेरा हाथ देख कर उन्होंने बताया कि मेरे भाग्य में दुख ही दुख लिखा है। मेरे माता-पिता से कहे आप इस पुत्री को हमारे यहां भेज दीजिए यह भगवान का भाव भजन करेगी। तो सारा ग्रह दशा ठीक हो जाएगा और इसके भाग्य उज्जवल होंगे। युवती ने बताया साल 2007 से लेकर साल 2011 तक स्वामी सच्चिदानंद उर्फ दयानंद मुझे अपने सहयोगियों द्वारा देश के विभिन्न आश्रमों में घुमाते रहे। साल 2012 में मुझे संत कुटीर आश्रम सत्यलोक आश्रम, अमहट घाट बस्ती। अपने चेलों के साथ ले आए और रात्रि 10:00 बजे लगभग मुझे एक कमरे में बुलाकर शक्ति प्राप्त करने को कहा। मैं समझ नहीं पा रही थी। की शक्ति कैसे प्राप्त की जाती है? लेकिन उन लोगों ने मेरा कपड़ा उतार दिया और मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाएं।  विरोध करने पर उनके सहयोगी कमलाबाई उर्फ प्रियंका श्रीवास्तव पुत्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव निवासी आवास विकास कॉलोनी बस्ती। ध्यान बाई उर्फ महंथू पुत्री रा...

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश।

  बस्ती = सदर कोतवाली के शिवा कालोनी से नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है, पकड़े गए ठग, निखिल ओझा, पवन पाण्डेय बिहार के रहने वाले हैं और रणविजय देवरिया, राहुल सिंह गोरखपुर का रहने वाला बताया जा रहा है, ये गिरोह नामी गिरामी कम्पनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों को अपनी जाल में फंसा कर ठगी का शिकार बनाते थे, अब तक पुलिस के सामने 55 ठगी के मामले सामने आए हैं, प्रत्येक बेरोजगार से फार्म भरने, वेरिफिकेशन के नाम पर तीन हजार रूपए वसूतले थे,ठगों का यह गैंग विभिन्न कम्पनियों के पोस्टर छपवा कर दीवारों पर चस्पा कर देते थे, बेरोजगार युवक जब इन के सम्पर्क में आते थे तो उन को बुला कर रजिस्ट्रेशन के नाम पर तीन हजार फीस लेते थे, उन को काल लेटर देते थे, ट्रेनिंग और मासिक वेतन 9.5 से 18 हजार रूपए बेतन देने का आश्वासन देते थे, इस के बाद ठगी के शिकार इन बेरोजगार युवकों को दो महीने का टाइम देते थे, और उसी दो महीने में ठगी कर शहर को छोड़ कर फरार हो जाते थे, पुलिस ने जब इस गैंग को पड़ा तो बड़ी संख्या में विभिन्न कम्पनियों के पोस्टर, हैण्डबिल, रजिस्टर, ...

प्रेम प्रसंग के चलते कक्षा 8 की छात्रा रेनू का हुआ था हत्या

  बस्ती, लालगंज थाना के बगही गांव में कक्षा 8 की छात्रा रीनूकी हत्या का पुलिस ने खिलासा किया है, इस हत्याकाण्ड में दो अभियुक्तों अरून और अविनाश को पुलिस ने अरेस्ट किया है, आप को बता दें ये हत्या काण्ड प्रेम प्रसंग की वजह से हुआ, इस हत्या काण्ड में त्रिकोड़ीय प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है, प्रेमी अविनाश मृतिका रीनू के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, बीच में दूसरे प्रेमी अरून की एंट्री हुई, पहले प्रेमी अविनाश को शक हुआ की मृतिका रीनू अरून से प्यार करने लगी है, पुलिस के अनुसार अरून मृतिका से एक तरफा प्यार करता था, वहीं पहले प्रेमी अविनाश को जब शक गहता हुआ तो उस ने अपने प्रेमिका की हत्या की साजिश रची और अरून से मिल कर इस हत्याकाण्ड का प्लानिंग की, अरून मजदूरी का काम करता था,एक तरफा प्यार करता था, जिस की वजह से अरून हत्या के लिए तैयार हो गा, पहले 25 हजार में हत्या की सुपारी तय हुई बाद में अरून 21 हजार में हत्या करने के लिए तैयार हो गया, अविनाश ने अरून को इस हत्या काण्ड के लिए 100 रूपए एडवांस दिए, इस के बाद 10 फरवरी की सुबह अरून खेत में चाकू लेकर छिपा था, जैसे ही रीनू अपने खेत में जा र...

दिल्ली का दिल जीत ले गए केजरीवाल, फिर एक बार आप सरकार

दि ल्ली ने एक बार फिर से अरविन्द केजरीवाल को मुख्यमंत्री बना दिया है. इस समय तक आप 60 सीटों पर आगे चल रही है और 3 सीटों पर उसे जीत भी मिल चुकी है. वही भाजपा 7 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस का पिछली बार की तरह फिर से खाता नहीं खुला है.  दिल्ली के नतीजों ने अरविन्द केजरीवाल की छवि को मजबूत किया है. वही भाजपा के लिए यह एक नया झटका है. लोकसभा चुनाव 2019 के बाद से ही भाजपा कई राज्यों के चुनाव को हार चुकी है. ऐसे में अब भाजपा को भी चिंतन की आवश्यकता है. केजरीवाल ने इस चुनाव को पूर्णतया अपने चहरे और काम पर लड़ा था, जिसका उन्हें लाभ भी मिला है. 

चिकित्सक कर रहे हैं लूट -चन्द्रमणि पाण्डेय(सुदामा)

  हर्रैया बस्ती वैश्विक मानचित्र पर स्थापित प्रभू श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में स्थापित श्रीराम चिकित्सालय सहित पूरे जनपद में जहां रेडियोलॉजिस्ट व अन्य चिकित्सकों की कमी के चलते मरीजों को इधर उधर भटकना पडता हैं वहीं इन चिकित्सालयों में तैनात चिकित्सक आर.के.राय व वेदप्रकाश धर्मनगरी अयोध्या में भी लूट मचा रखे हैं इनके द्वारा नियमों को ताक पर रखकर न केवल निजी प्रैक्टिस किया जा रहा है अपितु सरकारी चिकित्सालयों में बैठकर कमीशन हेतु बाहर की दवा लिखी जा रही है इतना ही नहीं इमरजेंसी में तो मरीजों का नाम तक रजिस्टर पर दर्ज नहीं करते व सारी दवा बाहर से लिखते हैं ऐसी  जानकारी बेनीगंज अयोध्या निवासी देवी सहाय पाण्डेय ने आप बीती घटना व वीडियो क्लिप समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा को रविवार शाम को दी तो सोमवार को श्री पाण्डेय मामले की पड़ताल करने श्रीराम चिकित्सालय पहुंच कर अपना व देवी सहाय पाण्डेय का पर्चा बनवाया व चिकित्सक को दिखाने गये तो चिकित्सक ने नाम मात्र की दवा हास्पिटल से लिखते हुए शेष दवा बाहर की लिख दी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि चिकत्सकों द्वारा धर्...

*कहां है गौशाला कब थमेगा छुट्टा जानवरों का कहर-चन्द्रमणि पाण्डेय(सुदामा)

भले ही सूबे की सरकार छुट्टा जानवरों के नियंत्रण हेतु गौशाला निर्माण कर बडे बडे निर्देश जारी करती हो कि सडकों पर दिखेंगें छुट्टा जानवर तो होगी कडी कार्यवाही किन्तु सच इसके विपरीत है गौशाला सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गया है गौशाला में जावर मर रहे हैं खेतों व बाजारों में ये किसान व आम इंसान को मार रहे हैं योगी सरकार में सबसे उपेक्षित कोई है तो गांव गरीब किसान अभी तक तो फसलें ही चौपट होती थीं किन्तु अब आये दिन किसी न किसी के हताहत होने की खबर रहती है  आज जनपद के रामजानकी मार्ग पर स्थित अगौना बाजार में सांड के आतंक का शिकार बने भैंसहटी निवासी धर्मेंद्र कुमार पुत्र सुखचैन उम्र करीब 30वर्ष जो कि बाजर से खरीददारी कर घर लौट रहे थे कि पीछे से सांड ने हमला कर दिया जिससे युवक घायल हो गया जिसका प्राथमिक उपचार ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर ऐशोशिएशन के अध्यक्ष डा.प्रेम त्रिपाठी द्वारा न केवल निःशुल्क किया गया अपितु उनके व समाज सेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा के द्वारा घायल युवक को जिलाचिकित्सालय के इमरजेन्सी वार्ड में भर्ती कराया गया श्री पाण्डेय ने छुट्टा जानवरों के आये दिन आतंक पर सही नियंत्रण ...

नीलू मिश्रा ने फिर जीता स्वर्ण पदक ,बस्ती का मान बढ़ाया

बस्ती की बेटी नीलू ने आज फिर जीता स्वर्ण पदक।। मणिपुर के इम्फाल में आयोजित 41 वीं नेशनल मास्टर्स एथेलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में नीलू मिश्रा ने 100 मीटर की रेस में जीता गोल्ड।। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 75 वां पदक लेने वाली नीलू मिश्रा इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की है कप्तान।।नीलू के परिजनों और जनपदवासियों को बहुत बहुत बधाई।

कल तय हो जाएगा कि कौन बनेगा दिल्ली का सम्राट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे कल 11 फरवरी को आएंगे. 70 सीट वाली विधानसभा के लिए 8 फरवरी को वोट पड़े थे. इस समय दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में आप की सरकार है. सभी exit polls की माने तो दिल्ली में फिर से आप की ही सरकार आ रही है. कांग्रेस तो शुरू से ही दिल्ली की लड़ाई में नहीं थी. शुरुआत से ही लड़ाई भाजपा बनाप आप की ही थी. बाकि अंततः कौन विजयी होगा ये तो कल ही पता चलेगा.

*दंगल में पहलवानों ने आजमाये दांव*

विक्रमजोत खंड क्षेत्र के भदोई गांव में आयोजित दो दिवसीय विशाल दंगल प्रतियोगिता का शुभारम्भ सुंदरकांड पाठ व हवन कार्य के बाद आयोजक हनुमान सिंह ने किया। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि क्षेत्र में विशाल कुश्ती दंगल के आयोजन से जहां एक तरफ लोगो का मनोरंजन होता है वहीं दूसरी ओर छिपी ग्रामीण प्रतिभावों को निखरने का अवसर मिलता है। साथ ही हमारी परम्परागत खेल प्रतियोगिता समाज से विलुप्त होती जा रही ऐसे हालात में युवाओं के भीतर कुश्ती के प्रति रुझान पैदा हो ।करीब दो दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने अपने दांव आजमाये महिला पहलवानों का मुठभेड़ देखने के लिए बड़ी संख्या में महिला दर्शक भी पंडाल में मौजूद रहीं व देर शाम तक चित पट का दौर चलता रहा।दो दिवसीय विराट दंगल में शुरुआत में गोंडा तुलसीपुर के भगवानदीन यादव गोरखपुर के लक्ष्मण पहलवान के बीच में 25000 इनाम के लिए भिड़ंत हुई जिसमें लक्ष्मण बलवान विजेता घोषित किया गया वही अयोध्या के शिवानंद तिवारी और गोरखपुर के मोनू पहलवान के बीच में 10 हज़ार इनामी कुश्ती को देखने लायक था। अयोध्या हनुमानगढ़ी के संजय दास भिड़े उत्तर प्रदेश गदा विजेता बनारस रेलवे के मुकु...

संत रविदास जयंती के अवसर पर हुआ रैली का आयोजन

मध्यकाल के भक्ति आंदोलन में संत रविदास का नाम बड़े आदर के साथ लिया जाता है. संत रविदास ने समाज में सभी की समानता को लेकर अपनी रचनाओं से बहुत जन जागरण किया है. संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर लखनऊ में  एक रैली का भी आयोजन किया गया. इस रैली में caa का समर्थन भी किया गया. रैली की शुरुआत अलीगंज से हुआ और इसका समापन रमाबाई स्थल पर हुआ. इस रैली में उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने पूर्वी मंडल के सभी पदाधिकारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा भी उपस्थित रहे. रैली में जितेन्द्र शुक्ला, अंजलि सिंह, रमाशंकर अवस्थी, संतोष जोशी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. 

कॉलेज में हुआ फेयरवेल पार्टी का आयोजन

इस कार्यक्रम में मैनेजर श्री रंजन तिवारी प्रिंसिपल मुन्नू तिवारी एवं समस्त अध्यापक गण के साथ इंटर फाइनल की छात्राएं संगीता मनीषा फउजिआ कोमल शाहीन रीता भारती नेहा वर्मा शिवानी आदि पूरे इंटर आर्ट and साइंस की छात्राओं की नम आँखों से विदाई की गयी जिसमें 9से 12तक सभी छात्राओं ने भाग लिया इसी के साथ मिस फेयरवेल 2020कम्पटीशन कराकर सलोनी गुप्ता इंटर साइंस को चुना गया

दिल्ली वालों के लिए आज है बस एक ही काम - सबसे पहले मतदान

आज दिल्ली वालों के लिए बड़ा दिन है। आज उन्हें अपने कर्तव्य का पालन करना है। समस्त दिल्ली वालों को आज अपने सभी काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करना चाहिए। दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजे 11 फरवरी को आने वाले है। इस विधानसभा चुनाव में मुख्य लड़ाई आप बनाम भाजपा ही दिख रही है। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस तो सम्मान पूर्वक तीसरे स्थान की लड़ाई लड़ती दिख रही है। अंततः दिल्ली का दिल कौन जीत पता है, ये तो 11 फरवरी को ही पता चलेगा। 

कार्य में लापरवाही बरतना पड़ा महंगा, डॉ वीके वर्मा का वेतन डीएम ने रोका

कार्यो में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने डिप्टी सीएमओं डाॅ0 सीके वर्मा को कारण बताओं नोटिस जारी करने तथा जवाब मिलने तक वेतन रोकने का निर्देश दिया है। सीएमओ के निरीक्षण में अनुपस्थित पाये जाने पर दो डाक्टरों का वेतन रोकते हुए कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। वे विकास भवन सभागार में मासिक विकास कार्यो का समीक्षा कर रहे थे।  उन्होने सीएमओं को जिले में अनुभवी डाक्टरों का स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) गठित करने का निर्देश दिया है, जो सीएचसी/पीएचसी पर डाक्टरों द्वारा बाहर की दवा लिखने पर नियत्रंण करेंगी। उन्होने कहा कि मण्डलायुक्त महोदय ने भी निर्देश दिया है कि डाक्टर बाहर की दवा न लिखें परन्तु अभी भी इस आशय की शिकायते मिल रही है। मरीज के कहने पर भी डाक्टर बाहर की दवा नही लिखेंगे।   जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पीएचसी/सीएचसी पर डाक्टर की उपलब्धता के अनुसार उनके उपयोग की सभी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। प्रतिदिन उपलब्ध रहने वाली दवा की सूची पर्चा बनाने की जगह पर चस्पा करें। बिना लाइसेन्स की दवा की दुकान बन्द कराये।  उन्होने समीक्षा में पाया...