छावनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार दिन में करीब 12 बजे भदोही गांव के पास अज्ञात वाहन ने अयोध्या से छावनी की ओर जा रहे बाइक सवार को रौंद दिया । जिसके चलते सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मृतक की पहचान परशुरामपुर थाना क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी शकील 25 पुत्र मुरउवत अली के रूप में हुई । सूचना पर पहुंची छावनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना देकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गयी है।शकील छावनी बाजार में मोटर सायकिल गैरेज में मिस्त्री का काम करता था। मोटरसाइकिल गैरेज के मालिक से मोटरसाइकिल लेकर अयोध्या शहर में कपड़े की खरीदारी करने गया था। जहां से लौटते समय थाना क्षेत्र के भदोही गांव के पास ढाबे के सामने पहुंचा ही था कि बरसात होने लगी इसी दौरान उसकी मोटरसाइकिल पीछे से आ रही एक ट्राला संख्या एच आर 63 सी 6242 के पहिए की चपेट में आ गया और जिसमें फंसकर वह बुरी तरह से रौंद उठा और मौत हो गई। बरसात का फायदा उठाकर ट्राला चालक अपनी गाड़ी लेकर भाग निकला जिसकी तलाश में छावनी पुलिस लगी है जिसके विरुद्ध छावनी थाने में मुकदमा अपराध संख्या 40/20 धारा 279,304A,427 पंजीकृत कर लिया गया है।
नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती, 20 दिसम्बर। नगर पंचायत नगर का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास के 750 लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाण पत्र और कंबल वितरित किया गया। नगर पंचायत के दो सफाई नायक और 10 सफाई कर्मी सम्मानित किए गए। नगर पंचायत कर्मियों द्वारा अध्यक्ष और सभासदों को सम्मानित किया गया।श्रीमती राना ने 37 परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि नगर को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करना हमारा उद्वेश्य है। उन्होंने सभी पन्द्रह वार्डों के निरन्तर विकास की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि पात्रों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा। सर्व समाज का सम्मान और गरीबों का उत्थान हमारी प्राथमिकता है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाजपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आदर्श नगर पंचायत जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे हम सब ऐसा प्रयास करें। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पूज्य योग...
Comments
Post a Comment