मुकदमों को खतम करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया है। राजस्व कार्यो की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षो की सहमति से मामले का निस्तारण किया गया है। दोनों पक्षों के बीच स्पाट मेमो भी बना है तथा वहाॅ उपस्थित गवाहो के हस्ताक्षर कराये गये है। इसको आधार बनाते हुए न्यायालयों में चल रहे मुकदमों को निस्तारित किया जा सकता है।
उन्होने बताया कि माह नवम्बर एवं जनवरी में संचालित आपरेशन मीडिएटर के तहत कुल 185 राजस्व गाॅव के 348 में से 308 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। इसमें से काफी मामले न्यायालयों में विचाराधीन होंगे। दोनों पक्षों के आपसी सुलह- समझोते के बाद समझौता पत्र लगाकर मुकदमों को समाप्त किया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि जिले के दस बड़े बकायेदारों से वसूली में तेजी आयी है। पिछले माह दस में से ऐसे 04 बकायेदारों से पूरी-पूरी धनराशि वसूल की गयी है। उन्होने निर्देश दिया है कि प्रत्येक तहसीलदार में बकायेदारों की सूची अपडेट कर उनसे वसूली में तेजी लाये। जिन बकायेदारों के सम्पत्ति की कुर्की की जानी है, उसे समय से पूरा करे। जिन बकायेदारों की किस्त निर्धारित की गयी है वे समय पर किस्त अदा करें। जिन बकायेदारों के सस्त्र लाइसेन्स निरस्त किए जाने है उसकी रिपोर्ट संबंधित तहसील तत्काल उपलब्ध कराये, ताकि उनका लाइसेन्स निरस्त किया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व वसूली, वादों का निस्तारण में पिछले तीन माह में उल्लेखनीय प्रगति हुयी है। उन्होने निर्देश दिया कि संबंधित एसडीएम तथा तहसीलदार अपने तहसीलों के विभिन्न अनुभागों का नियमित निरीक्षण करते रहे जिससे कि कार्य में तेजी बनी रहे। उन्होने जिला मुख्यालय पर एडीएम तथा अपर एसडीएम को निर्देशित किया कि वे कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण कर रिपोर्ट दें। मार्च में स्वयं उनके द्वारा भी निरीक्षण किया जायेंगा।
उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि जनगणना 2020 हेतु प्रगणक एंव सुपरवाईजर की समय से तैनाती कर दे। आगामी 16 फरवरी से इनका प्रशिक्षण कराया जाना है। बैठक का संचालन एडीएम वित्त रमेश चन्द्र ने किया। इसमें ज्वाइंट मजिस्टेट प्रेम प्रकाश मीना, एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ला, आशाराम वर्मा, नीरज पटेल, अपर उप जिलाधिकारी अयोध्या प्रसाद, रधुवीर प्रसाद, तहसीलदार पवन जायसवाल, चन्द्र प्रताप, विनोद कुमार, देवकीनन्दन तिवारी, नाजिर मुस्तफा एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment