पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दुबौलिया पुलिस, एस0ओ0जी0 टीम व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 161/2019 धारा 380,457 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त कुनाल सिंह पुत्र मनोज सिंह सा0 सोनौली मुहम्मदपुर थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोण्डा हा0मु0 छपिया मलिक थाना दुबौलिया जनपद बस्ती को विशेषरगंज थाना दुबौलिया से दिनांक 19.02.2020 को समय करीब 9.40 बजे चोरी के 26 अदद मोबाइल ,7 अदद चार्जर, 03 अदद मोबाइल बैटरी, एक अदद एयर फोन, चोरी में प्रयुक्त एक अदद आला नकब (बरमा) के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. कुनाल सिंह पुत्र मनोज सिंह सा0 सोनौली मुहम्मदपुर थाना उमरी बेगमगंज जनपद गोण्डा हा0मु0 छपिया मलिक थाना दुबौलिया जनपद बस्ती ।
बरामदगी का विवरण-
(1). 26 अदद विभिन्न कम्पनियों (सैमसंग,नोकिया,आईटेल,कार्बन,लावा,जियो,रियल-मी व अन्य कम्पनी) के मोबाइल
(2). 7 अदद मोबाइल चार्जर
(3). 03 अदद मोबाइल बैटरी
(4). एक अदद एयर फोन
(5). एक अदद लोहे का आला नकब (बरमा)
घटना का संक्षिप्त विवरण-
थाना दुबौलिया अन्तर्गत विशेषरगंज चौराहे पर एन0के0 मोबाइल सेन्टर के नाम से नीरज सोनी पुत्र स्व0 काली प्रसाद सा0 विशेषरगंज थाना दुबौलिया जनपद बस्ती की दुकान है । दिनांक 26.09.2019 की रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा एन0के0 मोबाइल सेन्टर से दुकान में विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल व मोबाइल से सम्बन्धित अन्य सामानों की चोरी की गयी है।
उक्त प्रकरण में थाना दुबौलिया जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 161/2019 धारा 380,457 IPC पंजीकृत किया गया ।
पूछताछ का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैने ने दिनांक 26.09.2019 की रात्रि में नीरज सोनी पुत्र स्व0 काली प्रसाद सा0 विशेषरगंज थाना दुबौलिया की एन0के0 मोबाइल सेन्टर के दुकान का दरवाजा तोड़कर दुकान में से चोरी की थी और चोरी की मोबाइल को राहगीरो को कम दामो पर बेच देता हूँ तथा जो रूपया मिलता है, उससे जेब खर्च चलाता हूँ । आज मैं मोबाइल को बेचने जा रहा था आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया ।
फर्द बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना दुबौलिया जनपद बस्ती में मु0अ0सं0 161/2019 धारा 380,457,411,413 IPC पंजीकृत किया गया है ।
Comments
Post a Comment