बात अभी कुछ दिनों पहले की ही है एक दिन मैं मेरी बेटी के साथ बाजार गयी हुई थी । जिस दुकान में हम थे वही एक और औरत अपने बेटे के साथ थी बेटा उनका 10 साल के आसपास का होगा । वो बच्चा बहुत जिद्दी था । अपनी माँ को बार_बार तंग कर रहा था मुझे ये खरीद दो वो ले दो । उसकी माँ ने बहुत कुछ खरीद भी दिया पर बच्चे की डिमांड खत्म ही नहीं हो रही थी लगभग वो औरत चिडचिड़ा ग्ई बच्चे से । सच कहूं तो मुझे भी चिड़चिड़ाहट होने लगी थी उसकी जिद से थोड़ा गुस्सा भी आ रहा था । मेरी बेटी सब देख रही थी और मेरे चेहरे को भी पढ़ चुकी थी । जब अति कर दी उस बच्चे ने तो उसकी माँ गुस्से से उसे डांटती बोली "बस बहुत हुआ इतने खिलौने तो खरीद दिये अब और कुछ नहीं मिलेगा" । माँ की डांट और गुस्से से डरने की बजाय वो बच्चा ढ़ीठता से बोला "मेरे दोस्त के मम्मी पापा उन्हें सब खरीद कर देते है, आप लोग मुझे नहीं खरीद देते जो जो मैं बोलता हूँ " । बेटे की इस बात पर आगबबूला होती उसकी माँ बोली "ठीक है जाकर बोल देना अपने दोस्तों से भिखारी है तुम्हारे माँ बाप" नहीं देते तुम्हें कुछ भी, बोलकर सर पकड़कर बैठ गयी वो महिला तो मेरी बेटी उनके पास जाकर बोली आंटी भिखारी तो भैया है न तभी तो आपसे मांग रहे है आप कैसे भिखारी हुई । बेटी के मुंह से ऐसी बात सुनकर दुकान में सब आवाक होकर उसका मुंह देखने लगे । उसकी बात पर मैं भी हैरान हुई कि इतनी कम उम्र में उसने कितनी बड़ी बात कह दी है पर उस महिला के पास जाकर जिस निडरता से उसने ये बात कही उस पर मैं जरा भी हैरान नहीं थी क्योंकि वो स्वभाव से ही दबंग है न तो गलत को गलत बोलने में हिचकिचाती है न ही गलत से डरती है । मगर बस उस वक्त मैं थोड़ा डर गयी थी क्योंकि मुझे लगा कहीं बेटे का गुस्सा वो महिला मेरी बेटी की बातों को सुनकर उस पर न निकाल दे पर उसके ऐसा कहने का ये परिणाम हुआ कि वो महिला जो अब तक चिड़चिड़ाई हुई थी थोड़ा मुस्कुराते हुये बोली "नहीं बेटा भैया बच्चा है न इसलिए जिद कर रहा है गलती मेरी थी मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था" । उस बच्चे पर थोड़ी देर बाद जब हमसबका ध्यान गया तो देखा वो बच्चा अब शांत हो गया था जिद नहीं कर रहा था शायद भिखारी शब्द चुभ गया था उसे उसकी माँ के मुंह से नहीं मेरी बेटी के मुंह से ।
नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती, 20 दिसम्बर। नगर पंचायत नगर का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास के 750 लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाण पत्र और कंबल वितरित किया गया। नगर पंचायत के दो सफाई नायक और 10 सफाई कर्मी सम्मानित किए गए। नगर पंचायत कर्मियों द्वारा अध्यक्ष और सभासदों को सम्मानित किया गया।श्रीमती राना ने 37 परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि नगर को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करना हमारा उद्वेश्य है। उन्होंने सभी पन्द्रह वार्डों के निरन्तर विकास की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि पात्रों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा। सर्व समाज का सम्मान और गरीबों का उत्थान हमारी प्राथमिकता है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाजपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आदर्श नगर पंचायत जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे हम सब ऐसा प्रयास करें। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पूज्य योग...
Comments
Post a Comment