विक्रमजोत कस्बे में एकमात्र लगा भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम रोज दिन भर बंद रहता है । वहीं विशेष ग्राहकों के लिए देर शाम महज 15 से 20 मिनट खोल दिया जाता है । जिससे आए दिन एटीएम कार्ड धारकों को कस्बे के एटीएम से मायूसी हाथ लगती है और उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है । क्षेत्र के नगेन्द्र जाहिद अली, पतिराम यादव , शिवम यादव , अरविंद कुमार , संतोष कुमार वर्मा , दीपक कुमार , बृज किशोर यादव , मनीष कुमार , सरजू प्रसाद यादव , रामचंद्र यादव , शिवपूजन मोदनवाल , महेंद्र कुमार दुबे सहित दर्जनों ग्राहकों ने जब इसकी शिकायत ब्रांच मैनेजर शैलेष श्रीवास्तव से हुई तब उन्होने बताया कि मेरी जानकारी में एटीएम रोज खुलता है।यदि नहीं खुल रहा है तो कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट: राम जनक यादव
बस्ती यू पी
Comments
Post a Comment