Skip to main content

एसटीएफ और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बैंक लुटेरे हुए गिरफ्तार

बस्ती =  ICICI  बैंक मालवीय रोड बस्ती में एवं दिनांक 17.10.2019 को  HDFC बैंक फरेंदा महराजगंज में हुई लूट की घटना का  खुलासा 07 अन्तर्राज्यीय बदमाश गिरफ्तार।


  06.12.2019 को थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर शाखा प्रबन्धक ICICI बैंक बस्ती द्वारा सूचना दी गयी कि उनके बैंक में चार अज्ञात बदमाशो द्वारा असलहे से धमकाकर बैंक के 40,40900/- रूपये (चालीस लाख चालीस हजार नौ सौ रू0)की  लूट की घटना कारित की गयी है । इस सूचना पर थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 615/2019 धारा 392,506 भा0द0सं0 बनाम चार अज्ञात बदमाश  पंजीकृत कराया गया। उक्त घटना को मीडिया एवं मुख्य समाचार पत्रो द्वारा प्रमुखता /सनसनी खेज तरीके से प्रकाशित एवं प्रसारित किया गया । अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर,जोन गोरखपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र महोदय के द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । पुलिस महानिरीक्षक STF उत्तर प्रदेश द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । वरिष्ठ अधिकारी गण द्वारा घटना के अनावरण हेतु निरंतन दिशा निर्देश एवं पर्यवेक्षण किया गया । 
 उक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती  आशुतोष कुमार द्वारा परिक्षेत्र स्तर पर टीम गठित की गई तथा STF की गोरखपुर इकाई को भी लगाया गया। जनपद स्तर पर भी इस घटना के अनावरण हेतु  पुलिस अधीक्षक बस्ती  हेमराज मीना के निर्देश के क्रम  अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती  पंकज के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर  गिरीश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी ,स्वाट, सर्विलांस सहित अलग-अलग कुल 08 टीमो का गठन किया गया था। इसके अतिरिक्त जनपद महराजगंज से भी टीमो का गठन किया गया था । उक्त के क्रम में गठित टीमों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 22.02.2020 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, मुण्डेरवा, थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती,एस0ओ0जी0,स्वाट,सर्विलांस टीम जनपद बस्ती व कोतवाली बाँसी सिद्धार्थनगर,एस0टी0एफ0 यूनिट गोरखपुर की संयुक्त टीम के द्वारा जनपद में घटित ICICI बैंक लूट एवं HDFC बैंक फरेंदा जनपद महराजगंज की लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए हरदिया चौराहा के पास बाग बहद ग्राम सियरापार के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन अभियुक्त को तथा इनसे पूछताछ के आधार इनके चार अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया है ।  


गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरण


1.विजय कश्यप पुत्र सिद्धू कश्यप सा0 हरीपुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर स्थाई पता ग्राम कुआटी  थाना सादात जनपद गाजीपुर ।
2.मुमताज अली पुत्र मो0 इस्लाम निवासी बेलौहा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
3.अजय यादव पुत्र उदयराज यादव सा0 बतौरिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
4.साबिर अली पुत्र अब्दुल समद चौधरी सा0 बतौरिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
5.अल्ताफ पुत्र हकीकुल्लाह सा0 बकैनिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर हा0मु0 भाईखुल्ला जयराजगली फिदवाली चाल प्रथम तल रुम नं0 12 बिल्डिंग 19 बी मुम्बई 400008 ।
6.अली हुसैन पुत्र नबी हुसैन सा0 बतौरिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
7.इरशाद पुत्र रिजवान निवासी नीमसराय मुण्डेरा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज ।


बरामदगी का विवरण


1.ICICI बैंक बस्ती से सम्बन्धी लूटी गयी धनराशि में से सात लाख चालीस हजार चार सौ रूपये नगद एवं HDFC बैंक फरेंदा में लूटी गयी धनराशि में से पच्चीस हजार रूपये कुल बरामदगी 7,65,400 रूपये नगद ।
2.दो अदद आधार कार्ड ,एक अदद पहचान पत्र व ICICI एवं HDFC बैंक की जमा पर्ची ।
3.एक अदद पिस्टल .32 बोर मय एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस ।
4.पाँच अदद तमंचा 315 बोर मय छः अदद जिन्दा ,दो अदद फायर शुदा कारतूस ।
5.लूट की घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल हीरो सुपर स्प्लेन्डर बिना नम्बर के । 


घटना का संक्षिप्त विवरण


आज दिनांक 22.02.2020 को मुखबिर खास की सूचना के आधार पर हरदिया चौराहे के पास प्रातः हुए पुलिस मुठभेड में तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । मुठभेड के दौरान दो अभियुक्त क्रमशः विजय कश्यप पुत्र सिद्धू कश्यप एवं मुमताज अली पुत्र मुहम्मद इस्लाम घायल हुए है तथा एक उ0नि0 जीवन त्रिपाठी थाना बाँसी जनपद सिद्धार्थनगर को भी चोटे आई है जिन्हे उपचार हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया गया ।इनसे पूछताछ के आधार पर इनके अन्य 04 साथियों को गिरफ्तार किया गया है । फर्द बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर इस प्रकरण में थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 88/2020 धारा 307,411,413,120 बी भा0द0सं0 व मु0अ0सं0 89,90,91,92,93,94/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। 


पूछताछ का विवरण


1.ICICI बैंक लूट की घटना के सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगो का एक गैंग है । हमारे गैंग का मुखिया फिरोज उर्फ इरफान पठान उर्फ हीरू पुत्र अब्दुल हमीद साकिन मुण्डेरा बाजार थाना धूमनगंज प्रयागराज है । हम लोग उसके साथ अपने आर्थिक भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए लूट की घटनाएँ करते है । दिनांक 06.12.19 को ICICI बैंक मालवीय रोड़ बस्ती मे जो लूट की घटना घटित हुई थी उसे हमारे गैंग के फिरोज उर्फ इरफान पठान, विजय कश्यप पुत्र सिद्धू कश्यप , साबिर अली पुत्र अब्दुल समद चौधरी एवं अल्ताफ पुत्र हकीकुल्लाह उपरोक्त  ने की थी । इस घटना की योजना उपरोक्त चारो व्यक्तियो के साथ इनके साथी अजय यादव पुत्र उदय राज उपरोक्त द्वारा बनाई गई थी तथा लूटे गये धनराशि कुल 38,82,000 रू0 को इन लोगो ने आपस में बांटा था । लूट की धनराशि का सबसे बडा हिस्सा 15,50,000 रु0 इनके गैंग का मुखिया फिरोज उर्फ इरफान पठान ने लिया,तथा विजय कश्यप को 9,50,000 रूपये ,साविर अली को 9,82,000 रू0 ,एवं अल्ताफ को 3,50,000 रू0 ,अजय यादव को 50,000 रु0 दिये गये थे । पूछताछ में इनके द्वारा यह भी बताया गया कि बैंक में बैंक के कैश काउन्टर के ऊपर रखे 1,28,050 रू0 के अतिरिक्त काउन्टर के अन्दर से पैसे लूटे गये थे अन्य किसी भी ग्राहक /बैंक में मौजूद व्यक्ति से कोई लूट नही की गई है । इनके कथन के आधार पर अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । 
2.HDFC बैंक कस्बा फरेन्दा जनपद महराजगंज में दिनांक 17.10.19 को  HDFC बैंक लूट की घटना को भी इनके गैंग द्वारा कारित करना स्वीकार किया गया है । इस घटना में फिरोज उर्फ इरफान पठान के साथ अली हुसैन पुत्र नबी हुसैन ,मुमताज पुत्र मो0 इस्लाम एवं सलमान उर्फ बटन पुत्र अज्ञात उपरोक्त सम्मिलित रहे । घटना की रेकी एवं योजना में अजय यादव पुत्र उदय राज उपरोक्त भी सम्मिलित रहा ।सभी पाँच लोगो ने लूटी गयी धनराशि 13,20,000 रूपये को आपस में बांटा था इसमें भी धनराशि का एक बडा हिस्सा 900000 रू0 इनके गैंग का मुखिया फिरोज उर्फ इरफान पठान ने लिया,सलमान उर्फ बटन को 1,25,000 रु0 ,मुमताज को 90,000 रु0 ,अली हुसैन को 75,000 रु0 ,एवं अजय यादव को 30,000 रु0 दिये गये थे  । 
             गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ से पाया गया है कि फिरोज उर्फ इरफान पठान प्रत्येक घटना में स्वयं के अतिरिक्त कुछ नये सदस्यो को सम्मिलित करता था । इसके द्वारा लूटी गई धनराशि को अपने भांजे इरशाद पुत्र रिजवान उपरोक्त को नगद देकर एवं इसके बैंक खाते में डालकर इसका उपयोग किया गया है । लूट से प्राप्त धनराशि से ही फिरोज उर्फ इरफान पठान द्वारा अपने भांजे इरशाद के नाम पर बाला जी सोसाइटी जबलपुर में जमीन खरीदकर एक मकान का निर्माण कराया गया है । इरशाद पुत्र रिजवान उपरोक्त लगातार फिरोज उर्फ इरफान पठान के अपराधिक घटनाओं से प्राप्त धनराशि के उपयोग एवं इसको शरण देने तथा मदद करने का आरोपी है अतएव इसे भी धारा 413,120बी ,216A IPC के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया है । इसके अतिरिक्त अभियुक्त विजय कश्यप द्वारा भी लूट की धनराशि से अपने गाँव हरिपुर में एक मकान का निर्माण कराया गया है । उपरोक्त दोनो अभियुक्तो के उक्त सम्पत्तियों को चिन्हित कर इनके जब्तीकरण की कार्यवाही प्रस्तावित है। अभियुक्त फिरोज उर्फ इरफान पठान द्वारा उक्त दोनो घटनाओं के अतिरिक्त जनपद कौशाम्बी में सरायअकिल एवं चरवा थाना अन्तर्गत  ग्राहक सेवा केन्द्र से नगद रुपये क्रमशः 3,00,000 रु0 एवं 3,76,000 रु0  की लूट एवं थाना चरवा अन्तर्गत एक सुपर स्प्लेन्डर मोटर साइकिल जो बैंक लूट की घटना में प्रयुक्त की गयी है की लूट की गयी है जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित थाने पर अभियोग पंजीकृत है ।उक्त प्रकरण में भी आवश्यक विधिक कार्यवाही करायी जा रही है ।


घटनाए जिनका अनावरण किया गया


1..मु0अ0सं0 145 /2019 धारा 392 IPC थाना चरवा जनपद कौशाम्बी । (मोटर साइकिल हीरो  सुपर स्प्लेन्डर की लूट)
2.मु0अ0सं0 360/2019 धारा 392,506 IPC  थाना फरेंदा जनपद महराजगंज ।(HDFC बैंक लूट)
3.मु0अ0सं0 615/19 धारा 394,506,342,120बी,411,413 IPC थाना कोतवाली जनपद बस्ती । (ICICI बैंक की लूट)


अभियुक्त गण का आपराधिक इतिहास


क्र0सं0 नाम मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
01.  विजय कश्यप पुत्र सिद्धू कश्यप सा0 हरीपुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर स्थाई पता ग्राम कुआटी  थाना सादात जनपद गाजीपुर। 615/19 394,506,342,120बी,411,413 IPC कोतवाली बस्ती 
  88/2020 307,411,413 IPC  कोतवाली  बस्ती 
  89/2020 3/25 आर्म्स एक्ट  कोतवाली  बस्ती 
  ..../2011 3/25 आर्म्स एक्ट सीबी लोकल टाउन कठौर सूरत गुजरात
02. मुमताज अली पुत्र मो0 इस्लाम निवासी बेलौहा थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर । 88/2020 307,411,413 IPC  कोतवाली  बस्ती 
  90/2020 3/25 आर्म्स एक्ट  कोतवाली  बस्ती 
  360/19 392,506,411,413,120B IPC फरेंदा  महराजगंज
03. अजय यादव पुत्र उदयराज यादव सा0 बतौरिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर को   गिरफ्तार किया गया । 615/19 394,506,342,120बी,411,413 IPC कोतवाली बस्ती 
  88/2020 307,411,413 IPC  कोतवाली  बस्ती 
  91/2020 3/25 आर्म्स एक्ट  कोतवाली  बस्ती 
  360/19 392,506,411,413,120B IPC फरेंदा  महराजगंज
04. साबिर अली पुत्र अब्दुल समद चौधरी सा0 बतौरिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर । 615/19 394,506,342,120बी,411,413 IPC कोतवाली बस्ती 
  88/2020 307,411,413 IPC  कोतवाली  बस्ती 
  92/2020 3/25 आर्म्स एक्ट  कोतवाली  बस्ती 
05. अल्ताफ पुत्र हकीकुल्लाह सा0 बकैनिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर हा0मु0 भाईखुल्ला जयराजगली फिदवाली चाल प्रथम तल रुम नं0 12 बिल्डिंग 19 बी मुम्बई 400008 ।  615/19 394,506,342,120बी,411,413 IPC कोतवाली बस्ती 
  88/2020 307,411,413 IPC  कोतवाली  बस्ती 
  93/2020 3/25 आर्म्स एक्ट  कोतवाली  बस्ती 
06. अली हुसैन पुत्र नबी हुसैन सा0 बतौरिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ।
 360/19 392,506,411,413,120B IPC फरेंदा  महराजगंज
  88/2020 307,411,413 IPC  कोतवाली  बस्ती 
  94/2020 3/25 आर्म्स एक्ट  कोतवाली  बस्ती 
  ....... 279,337,338 IPC काला चौकी  मुम्बई
07. इरशाद पुत्र रिजवान निवासी नीमसराय मुण्डेरा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज ।
 360/19 216A,413,120B IPC फरेंदा  महराजगंज
  615/19 216A,413,120B IPC कोतवाली बस्ती 


गिरफ्तारी हेतु शेष


1.फिरोज उर्फ इरफान पठान उर्फ हीरू पुत्र अब्दुल हमीद निवासी मुण्डेरा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज हा0मु0 किंजल सोसाइटी बिल्डिंग नं0 38 फ्लेट नं0 004 शान्ति नगर सेक्टर प्रथम मीरा रोड थाणे मुम्बई,जो जनपद बस्ती एवं महराजगंज के अभियोगो में वांछित है । इसके गिरफ्तारी हेतु परिक्षेत्र स्तर पर 50,000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
2.सलमान उर्फ बटन पुत्र अज्ञात निवासी बतौरिया थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर ,जो HDFC बैंक फरेंदा की लूट में वांछित है कि गिरफ्तारी हेतु जनपद महराजगंज से 25,000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया । 


गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण


1.STF यूनिट गोरखपुर मय टीम
2.प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बस्ती मय टीम 
3.प्रभारी निरीक्षक मुण्डेरवा बस्ती मय टीम 
4.प्रभारी निरीक्षक बाँसी जनपद सिद्धार्थनगर मय टीम 
5.थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती मय टीम
6.प्रभारी SOG ,स्वाट मय टीम जनपद बस्ती 
7. प्रभारी सर्विलांस मय टीम जनपद बस्ती


Comments

Popular posts from this blog

सर्व समाज का सम्मान और गरीबों का उत्थान हमारी प्राथमिकता :नीलम सिंह राना

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती, 20 दिसम्बर। नगर पंचायत नगर का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास के 750 लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाण पत्र और कंबल वितरित किया गया। नगर पंचायत के दो सफाई नायक और 10 सफाई कर्मी सम्मानित किए गए। नगर पंचायत कर्मियों द्वारा अध्यक्ष और सभासदों को सम्मानित किया गया।श्रीमती राना ने 37 परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि नगर को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करना हमारा उद्वेश्य है। उन्होंने सभी पन्द्रह वार्डों के निरन्तर विकास की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि पात्रों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा। सर्व समाज का सम्मान और गरीबों का उत्थान हमारी प्राथमिकता है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाजपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आदर्श नगर पंचायत जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे हम सब ऐसा प्रयास करें। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पूज्य योग...

नगर में शहीद मेला का होगा आयोजन

  नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती, 13 दिसम्बर। 18 दिसम्बर को नगर में शहीद मेला आयोजित किया जाएगा। 14 वर्ष आयु वर्ग तक के बालक बालिकाओं का 02 किलोमीटर दौड़ ,कवि सम्मेलन ,मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान, विभागीय प्रदर्शनी तथा सरकारी योजनाओं से लाभार्थियों को जोड़ने का विविध आयोजन होना है। शहीद मेले की पूर्व संध्या पर राजकोट तिराहे पर बने नव निर्मित अमर बलिदानी स्तम्भ का लोकार्पण किया जाएगा।  उक्त जानकारी देते हुए नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने बताया कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में नगर राज्य का स्वर्णिम इतिहास रहा है। मातृभूमि की रक्षा के लिए राजा उदय प्रताप नारायण सिंह अपने प्राणों की आहुति देकर सदा के लिए अमर हो गए थे। उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के सामने घुटने टेकने के बजाय स्वाभिमान के साथ अपना बलिदान श्रेयष्कर समझा। नगर स्थित राजकोट का खंडहर आज भी देश वासियों के लिए प्रेरणा श्रोत है। इसी संघर्ष और त्याग को स्मरण कर अमर शहीद को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए 18 दिसम्बर को शहीद मेला आयोजित होता है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में अपनी विरास...

अखिल भारतीय पंचायत परिषद के चुनाव में हिस्सा लेने 14 वा 15 दिसंबर को दिल्ली जायेंगे राना दिनेश प्रताप सिंह

  बस्ती, 05 दिसम्बर। बहादुरपुर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह 14 व 15 दिसम्बर को अखिल भारतीय पंचायत परिषद के चुनाव में हिस्सा लेने दिल्ली जाएंगे। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित 11 कार्यकारिणी सदस्यों का निर्वाचन होना है। श्री राना के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों से 40 अन्य सदस्य उत्तर प्रदेश की तरफ से मतदान में प्रतिभाग करेंगे।  उक्त जानकारी देते हुए श्री  राना ने बताया कि गुजरात, हरियाणा, मेघालय, आंध्र प्रदेश, असम , कर्नाटक, बिहार सहित 26 प्रदेशों के 315 प्रतिनिधि इस चुनाव में हिस्सा लेंगे। अखिल भारतीय पंचायत परिषद देश में लगभग सात दशकों से पंचायत प्रतिनिधियों का नेतृत्व कर रहा है। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था और नगर निकायों में निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को जवाबदेह और अधिकार संपन्न बनाने के लिए कार्य कर रही पंचायत परिषद का दिल्ली स्थित मयूर विहार फेज 1 स्थित केन्द्रीय कार्यालय में मतदान होना है। उन्होंने बताया कि बलवंत राय मेहता, लोक नायक जय प्रकाश नारायण सहित आठ बड़ी हस्तियां अब तक राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुकी है। भारत के पूर्ण केंद्रीय मंत्री श्री सुबोध कांत...