भले ही सूबे की सरकार छुट्टा जानवरों के नियंत्रण हेतु गौशाला निर्माण कर बडे बडे निर्देश जारी करती हो कि सडकों पर दिखेंगें छुट्टा जानवर तो होगी कडी कार्यवाही किन्तु सच इसके विपरीत है गौशाला सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गया है गौशाला में जावर मर रहे हैं खेतों व बाजारों में ये किसान व आम इंसान को मार रहे हैं योगी सरकार में सबसे उपेक्षित कोई है तो गांव गरीब किसान अभी तक तो फसलें ही चौपट होती थीं किन्तु अब आये दिन किसी न किसी के हताहत होने की खबर रहती है आज जनपद के रामजानकी मार्ग पर स्थित अगौना बाजार में सांड के आतंक का शिकार बने भैंसहटी निवासी धर्मेंद्र कुमार पुत्र सुखचैन उम्र करीब 30वर्ष जो कि बाजर से खरीददारी कर घर लौट रहे थे कि पीछे से सांड ने हमला कर दिया जिससे युवक घायल हो गया जिसका प्राथमिक उपचार ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर ऐशोशिएशन के अध्यक्ष डा.प्रेम त्रिपाठी द्वारा न केवल निःशुल्क किया गया अपितु उनके व समाज सेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा के द्वारा घायल युवक को जिलाचिकित्सालय के इमरजेन्सी वार्ड में भर्ती कराया गया श्री पाण्डेय ने छुट्टा जानवरों के आये दिन आतंक पर सही नियंत्रण न कर पाने का आरोप जिला प्रसासन व योगी सरकार पर लगाते हुज पूंछा कि कहां है गौशाला व कब थमेगा छुट्टा जानवरों का आतंक उन्होने एक बार पुनः इसके लिए व्यापक संघर्ष करने की बात कही है ग्यात हो कि छुट्टा जानवरों पर नियंत्रण व सांडशाला निर्माण हेतु श्री पाण्डेय द्वारा न केवल कई बार धरना प्रदर्शन कर ग्यापन दिया गया है अपितु वर्ष 2018में विधानसभा का घेराव भी किया जा चुका है जिसके क्रम में गौशाला निर्माण की योजना तो बनी पर योजना धन हडपने तक ही सिमट कर रह गया
नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती, 20 दिसम्बर। नगर पंचायत नगर का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास के 750 लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाण पत्र और कंबल वितरित किया गया। नगर पंचायत के दो सफाई नायक और 10 सफाई कर्मी सम्मानित किए गए। नगर पंचायत कर्मियों द्वारा अध्यक्ष और सभासदों को सम्मानित किया गया।श्रीमती राना ने 37 परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि नगर को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करना हमारा उद्वेश्य है। उन्होंने सभी पन्द्रह वार्डों के निरन्तर विकास की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि पात्रों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा। सर्व समाज का सम्मान और गरीबों का उत्थान हमारी प्राथमिकता है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाजपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आदर्श नगर पंचायत जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे हम सब ऐसा प्रयास करें। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पूज्य योग...
Comments
Post a Comment