मार्ग हादसे में गोरखपुर के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी प्रेम जालान, उनकी पत्नी दिव्या जालान समेत तीन लोगों की मौत
बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर छावनी थानांतर्गत बबुरहवा के पास सोमवार की रात करीब आठ बजे हुए हादसे में गोरखपुर के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी प्रेम जालान, उनकी पत्नी दिव्या जालान समेत तीन लोगों की मौत हो गई। कार में सवार प्रेम जालान के बेटे ऋषभ को गंभीर चोट आई है। जिन्हें 108 एम्बूलैंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत लाया गया जिन्हें अस्पताल पर मौजूद डाक्टर दीपक शर्मा व डाक्टर प्रदीप ने देखा वो मृत घोषित कर दिया । गोरखपुर जिले के शाहपुर थानांतर्गत बशारतपुर निवासी प्रेम जालान (40), उनकी पत्नी विद्या जालान (38) और बेटा ऋषभ जालान (18) कार से जयपुर गए थे। बताया जा रहा है कि जयपुर में उनके किसी रिश्तेदार का निधन हो गया था। शोक कार्यक्रम में शामिल होकर तीनों कार से गोरखपुर लौट रहे थे। लखनऊ-गोरखपुर फोरलेन पर छावनी थानांतर्गत बबुरहवा के पास सड़क किनारे एक गिट्टी लदा ट्राला खड़ा था।
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार बाइक को ठोकर मारते हुए ट्राला में पीछे से जा भिड़ी। ट्राला व कार के बीच फंसे बाइक चालक हर्रैया थानांतर्गत सकरदहा निवासी रंजीत (28) पुत्र भोला को गंभीर चोट आई, जबकि कार सवार तीनों लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।
Comments
Post a Comment