बस्ती = सदर कोतवाली के शिवा कालोनी से नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है, पकड़े गए ठग, निखिल ओझा, पवन पाण्डेय बिहार के रहने वाले हैं और रणविजय देवरिया, राहुल सिंह गोरखपुर का रहने वाला बताया जा रहा है, ये गिरोह नामी गिरामी कम्पनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों को अपनी जाल में फंसा कर ठगी का शिकार बनाते थे, अब तक पुलिस के सामने 55 ठगी के मामले सामने आए हैं, प्रत्येक बेरोजगार से फार्म भरने, वेरिफिकेशन के नाम पर तीन हजार रूपए वसूतले थे,ठगों का यह गैंग विभिन्न कम्पनियों के पोस्टर छपवा कर दीवारों पर चस्पा कर देते थे, बेरोजगार युवक जब इन के सम्पर्क में आते थे तो उन को बुला कर रजिस्ट्रेशन के नाम पर तीन हजार फीस लेते थे, उन को काल लेटर देते थे, ट्रेनिंग और मासिक वेतन 9.5 से 18 हजार रूपए बेतन देने का आश्वासन देते थे, इस के बाद ठगी के शिकार इन बेरोजगार युवकों को दो महीने का टाइम देते थे, और उसी दो महीने में ठगी कर शहर को छोड़ कर फरार हो जाते थे, पुलिस ने जब इस गैंग को पड़ा तो बड़ी संख्या में विभिन्न कम्पनियों के पोस्टर, हैण्डबिल, रजिस्टर, भरे हुए फार्म, वेरिफिकेशन लेटर, मोहर पुलिस ने बरामद किया है, गैंग के सभी सदस्यों को जेल भेज दिया गया है।
Comments
Post a Comment