आज चकबंदी अधकारी मुंडेरवा के न्यायालय में जीत का ऐतिहासिक फैसला आया है।सांवल प्रसाद पांडेय पुत्र महादेव पांडेय निवासी ग्राम धुसैनियाँ, तप्पा बेलवा, परगना अमोढ़ा तहसील हर्रैया जिला बस्ती ने वर्षो पूर्व से धुसैनियाँ के गाटा संख्या 170 ख जो कि भीटा ग्राम सभा की जमीन थी। उस जमीन को तहसील के अहलकारानो को मिला कर आवादी वर्ग 6 की श्रेणी में दर्ज करवा लिया था , जिसके बावत गांव के ही राजेन्द्र प्रसाद पुत्र आदित्य प्रसाद ने के चकबंदी अधिकारी मुंडेरवा के न्यायालय में मुकदमा दायर किया था। किसमे यह आदेश हुआ कि धुसैनियाँ के गाटा संख्या 170 ख को पुनः भीटा की श्रेणी में दर्ज किया जाय। जीत सत्य की हुई लेकिन देर से हुई।
Comments
Post a Comment