~ अधिकारीयों को निर्देश देती सुनीता बंसल
अक्सर कहा जाता है कि अगर सत्ता में उच्च पद पर आसीन लोग अपनी जिम्मेदारियों का ठीक तरह से निर्वाह करे तो जमीनी स्तर पर काम कर रहे अधिकारी और कर्मचारी भी ठीक तरह से काम करते है। उच्च पदों पर आसीन लोगों की यह भी जिम्मेदारी होती है कि वे समय-समय पर विभिन्न स्थानों का दौरा भी करते रहेंगे। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने श्रावस्ती जिले का दौरा किया। उन्होंने सबसे पहले लोकनिर्माण विभाग पहुंचकर सभी से परिचय किया। यह सुनीता बंसल का श्रावस्ती जिले का प्रथम दौरा था। वहां पर उन्होंने भाजपा के पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा से मुलाकात की।इसके बाद संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया जहां मरीजों व उनके तीमारदारों से मिलने पर कुछ शिकायतें सामने आई। जिसके समाधान के रूप में उन्होंने तत्काल सीएमएस को तलब कर उनसे पूछताछ कर आवश्यक निर्देश दिए। पूरे अस्पताल के निरीक्षण के दौरान और भी कुछ कमियां सामने आईं जिसके लिए सीएमएस को सख्ती से निर्देश दिया कि शीघ्र ही इन कमियों को दूर कर लिया जाए वरना इन कमियों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सुनीता बंसल ने निर्देश दिया कि मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सरकार की तरफ से मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ उन्हें मिलना चाहिए। ओपीडी में डॉक्टर तय समय तक बैठें,गर्भवती महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए, जननी सुरक्षा योजना,मातृत्व वंदना योजना कन्या सुमंगला योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें। अस्पताल में होर्डिंग के माध्यम से सभी जानकारियां दें। ओपीडी में टी.वी के माध्यम से भी इन योजनाओं के प्रचार प्रसार की व्यवस्था सुनिश्चित करें। अस्पताल परिसर में सफाई का ध्यान रखें एनजीओ का भी सहयोग लेकर अधिक से अधिक ब्लड डोनेशन कैम्प लगाएं ताकि इमरजेंसी में गर्भवती महिलाओं को ब्लड की कमी न होने पाए। साथ ही मरीजों को दवाएं अस्पताल से ही उपलब्ध कराई जाएं। बाहर से दवाइयां न लिखी जाएं। उन्होंने लेबर रूम,ऑपरेशन थियेटर,एसएनसीयू,शौचालय,किचन,ब्लड बैंक ओपीडी,पैथोलॉजी,अल्ट्रासाउंड कक्ष आदि का निरीक्षण किया।
~ निरीक्षण करते हुए
Comments
Post a Comment