Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2020

जॉगर्स क्लब द्वारा कोरोना से लड़ने के लिए जिलाधिकारी को सहयोग राशि दी गई

बस्ती।रविवार को जॉगर्स क्लब के लोगों ने कोरोना वायरस के जंग में अपना योगदान दिया देते हुए सदस्यों ने आपसी सहयोग से एकत्र दस हजार रुपये जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन को देते हुए पीड़ित व्यक्तियों की सतत सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता दुहराई। आशीष कुमार श्रीवास्तव,मनमोहन श्रीवास्तव काजू,डीटीसी  कुलदीप सिंह,अनिल कुमार पांडेय,संतोष कुमार पांडेय,धर्म शंकर त्रिपाठी,राजेश कुमार ओझा,सैयद मोहम्मद आरिफ,सुरेंद्र यादव धर्मेंद्र कुमार पांडेय आदि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने इस सार्थक प्रयास की सराहना  किया।  क्लब के द्वारा गली मोहल्लों में जरूरतमंदों की हर आवश्यक जरूरत को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

स्काउट,रेडक्रास वालंटियर्स कर रहे हैं रैपिड रिस्पॉन्स टीम का सहयोग

बस्ती। कोरोना वायरस के समूल नाश के लिये जिला प्रशासन की पहल पर नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम द्वारा मुहल्ला दर मुहल्ला  बाहर से आये हुये, संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त करने और उनका ब्यौरा इकठ्ठा करने का काम कर रही है।टीम के सहयोग में स्काउट गाइड रेडक्रास के वालंटियर अपना योगदान दे रहे हैं और बाहर से आये हुए लोगों को चिन्हित करके हाथ पर मुहर लगाई जा रही है और अन्य लोगों से अपने आपको अलग रखने की अपील कर रहे हैं। टीम द्वारा सोमवार को  माली टोला मुहल्ले में अभियान चलाया गया। टीम में डा. आशुतोष कुमार चौधरी,कुलदीप सिंह डीटीसी,बृजेश सोनी,दुर्गेश बहादुर सिंह,प्रवीन विश्वास,कृष्ण कुमार चौधरी आदि शामिल रहे।  रिपोर्ट: राम जनक यादव

अज्ञात वाहन की ठोकर से साइकिल सवार की मौत

छावनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की देर शाम करीब 7:00 बजे लखनऊ गोरखपुर लेन पर अज्ञात वाहन की ठोकर से बाजार से लौट रहा साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची विक्रमजोत चौकी पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस शव को कब्जे में ले कर कार्यवाही में जुट गयी । मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के जमौलिया माफी निवासी राम पुजारी शर्मा पुत्र मिश्रीलाल उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई ।मृतक राम पुजारी घर पर रहकर खेती किसानी का काम करते थे ।उनके परिवार में उनकी दो लड़कियां व एक लड़का है । बड़ी लड़की रुबी की शादी हो चुकी है । लड़का रोहित व सबसे छोटी लड़की रुपा है । दुर्घटना की सूचना पाते ही परिवार में कोहराम मच गया। रिपोर्ट : राम जनक यादव  

कोरोना वायरस का खौफ, गाँव हो या शहर हर कोई डरा हुआ

कोरोना वायरस के खौफ के बीच विदेश या फिर दूसरे शहरों में काम करने वाले गांव आये तो मुश्किल और बढ़ गई ।लोग किसी तरह घर तो पहुंच गए लेकिन चैन नहीं मिल सका। हरपुर बुदहट इलाके के बुदहट गांव का संजय जब दिल्ली से लौटा तो ग्रामीणों ने घेर लिया और पुलिस को सूचना दी वह अपने घर के पीछले रास्ते से भागकर रिस्तेदार के घर चला गया। सूचना पुलिस को हो गई थी इस वजह से पुलिस उसके रिस्तेदार के घर खजनी पहुंचकर स्वास्थ विभाग की टीम ने जांच कराई गई है उसे साधारण सर्दी जुखाम हैं लेकिन एहतियातन 14 दिन अलग कमरे में रहने की हिदायत दी गई। अब घर में ही कैद हैं जैसे ही घर से बाहर कदम पड़ते हैं वैसे ही पुलिस आ धमकती है। घर से बाहर निकलने की सूचना ग्रामीण या सगे संबंधी पुलिस को दे देते हैं

कोरोना वायरस से पूरे देश में फैली है महामारी

बस्ती जिले के जो दैनिक मजदूर हैं ।उनके लिए इस महामारी में काफी कठिनाइयों का सामना है। जब हमारी टीम गांव गांव में जा जाकर दैनिक मजदूरों से बात की तो पता चला। कि शासन के द्वारा तो कहा जा चुका है ।कि दैनिक मजदूरों को इस महामारी में पर मंथ भत्ता दिया जाएगा। और खाने के लिए राशन और सब्जी की व्यवस्था घर-घर कराई जाएगी। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। बस्ती जिले की आज इस घड़ी में जब पूरा देश महामारी से जूझ रहा है ।तब हमारे देश के मजदूर के लिए बहुत कठिनाइयों का सामना है। और दैनिक मजदूरों का लॉक डाउन के वजह से कहीं पर काम भी नहीं कर पा रहे हैं। ना ही उनके पास कहीं से पैसा आने का स्रोत है। ना ही उनके पास बैंक बैलेंस है। आखिर मजदूर करे तो क्या करें ना ही इन पर शासन की निगाह पड़ रही है। ना प्रशासन की निगाह पड़ रही है। इसी सिलसिले को ले करके जब हमारी बात बस्ती जिले के भानपुर तहसील के ग्राम बरडाड नानकार के दैनिक मजदूर राम बहाल गौतम से बात हुई तो  उसने बताया कि सरकार के द्वारा बड़ी-बड़ी बातें तो की गई है। लेकिन अभी तक हम लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं बनी है। और सबसे बड़ी दिक्कत हो या स...

शर्मनाक,कर्मचरियों के प्रति नगरनिगम, लखनऊ

करोड़ों का बजट...  नगर निगम,लखनऊ  के कर्मचारी बगैर मास्क और बगैर ग्लव्स के काम करते हुए... ये लखनऊ पूर्व विधानसभा (नगर विकास मंत्री का क्षेत्र) शर्मनाक... नगर आयुक्त, लखनऊ का कहना हमने तो बंटवा दिया.....  सरकार आपने सफाई कर्मी के प्रति गंभीर नही... 

विनोद यादव की मानवीय पहल  सैकडो राहगीरों को कराया भरपेट भोजन 

  बड़ेबन चौकी, जिला बस्ती इंचार्ज विनोद यादव की मानवीय पहल सैकडो राहगीरों को कराया भरपेट भोजन दिल्ली, ग़ज़ियाबाद या दूर दराज से आ रहे पैदल राहगीरों को मेडिकल कराने के बाद खिलाया भरपेट भोजन स्वास्थ विभाग की टीम की बड़ेबन पे पैनी नज़र प्रत्येक व्यक्ति की जांच के बाद आगे जाने की अनुमति  रिपोर्टर शशिकांत उपाध्याय बस्ती

गरीबों, असहाय ,पीड़ितों, जरूरतमंदों का सहयोग करते हुए उमेश

अपने को बचाते हुए गरीबों असहाय पीड़ितों जरूरतमंदों को यथासंभव मदद करते व कोरोना वायरस के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देते हुए एवम्  स्वास्थ्य विभाग के नियमो के बारे में बताते हुए साबुन मास्क बांट रहा हूं उक्त विचार शहरी क्षेत्र के सिविल लाइंस राणा प्रताप चौक एरिया में दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष उमेश गोस्वामी ने किया  उन्होंने कहा कि घर घर पैदल अकेले जाकर जरूरतमंदों को अति आवश्यक दैनिक उपभोग के वस्तु दे रहा हूं साथ ही उनसे अपील कर रहा हूं कि अपने अपने घरों मे हर हाल में बने रहें । गोस्वामी ने कहा की दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जब तक यह वायरस खत्म नहीं हो जाता है तब तक जनता को जागरूकता के साथ-साथ मास्क सेनेट राइम्स साबुन का वितरण करता रहूंगा  ।                                                   उमेश गोस्वामी ,            उपाध्यक्ष दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट

बच्चो की अपील

संसार के इस विपदा की घड़ी में जवान और बुजुर्गों से बेहतर बच्चों ने अपना फर्ज निभाया है जो बच्चे 1 मिनट के लिए घर में नहीं टिकते हैं आज वह अपने अपने घरों में जवान और बुजुर्गों से अपील कर रहे हैं कि प्लीज आप लोग घर से बाहर ना निकले कुछ दिन संयम बरतें ताकि हमको करोना जैसी भयानक वायरस से बचे

जिले के दो और युवाओं ने अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल कर जिले का मान बढ़ाया

कौड़िया थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार जगदीशपुर वृंदावन गांव निवासी अधिवक्ता गणेश प्रसाद मिश्रा के पुत्र प्रकाश चंद्र मिश्रा का चयन हुआ है उन्होंने सफलता का श्रेय पिता गणेश प्रसाद मिश्रा वह माता बिंदु मिश्रा वह बहन आशा व नीरू को दिया झंझरी ब्लॉक के पूरे उदई निवासी गिरजा शंकर पांडे का भी चयन ए आर ओ के पद पर हुआ है इनके पिता ओंकार नाथ पाण्डेय होमगार्ड हैं बेटे की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की सभी सफल अभ्यर्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय मेहनत और सही मार्गदर्शक को दिया है उनके साथ ब ड़ों और घरवालों का बराबर सहयोग रहा। संवाददाता - रवि कुमार तिवारी (गोंडा)

कोरोना जंग में सरकार का साथ दे -महेंद्र पाल (राष्ट्रीय गूँज)

कोरोना नामक जंग  जब संपूर्ण विश्व लड़ रहा है, ऐसे में उस जैविक युद्ध को भारत की जनता बहुत ही हल्के में ले रही है जो कि बिल्कुल भी सही नही है, भारत की जनता को उस जैविक युद्ध की गंभीरता को समझनी पड़ेगी  भारत की केंद्रीय एवं सभी राज्य सरकार अपने स्तर पर बहुत ही सकारात्मक रूप से इस जैविक युद्ध से लड रही है, लेकिन भारतीय जनता अभी भी उनका सही से साथ नही दे रही है  अभी 22 मार्च को भारत के प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू का आव्हान किया था, और सार्थक बात यह रही कि भारतीय नागरिकोने इसे उचित समर्थन भी दिया, लेकिन अपने आव्हान में प्रधानमंत्रीजी ने जनता से यह आव्हान भी किया था, जिसमे उन्होंने सभी से अपील की थी हमसब के सुरक्षा के लिए अपना कर्तव्य निभा रहे सभी चितिक्षक,एवं वे सभी विभाग के कर्मचारी जो इस जैविक युद्ध से लड़ रहे है, उन्हें सम्मान देने के लिए पूरा भारत अपने घर मे से करतल एवं थालिनाद कर उनका हौसला बढ़ाये, परन्तु नागरिक रस्ते पर उतर कर, कई तो मोर्चा निकालकर यह थालिनाद कर रहे थे, तो जनता कर्फ़्यू जो कि सवेरे 7 बजे से बहुत ही सही तरीके से चल रहा था वह शाम 5 बजे हसी का पात्र बन गया...

कोरोना से बचाव के लिये रेडक्रास की पहल पर सामने आये दानवीर

बस्ती । कोरोना वायरस से बचाव के लिये दानवीर सामने आने लगे हैं। कोरोना संकट की भनक मिलते ही जनपद की रेड क्रास सो सायटी  सक्रिय हो गई। जिलाधिकारी एवं रेड क्रास अध्यक्ष आशुतोष निरंजन, नोडल अधिकारी डा. सी.के. वर्मा के मार्ग दर्शन में रेलवे स्टेशन पर मुम्बई, दिल्ली, पुणे, हैदराबाद आदि से आने वाले यात्रियों की जांच और सहयोग में रेड क्रास ने बढ चढकर हिस्सा लिया। रेड क्रास सचिव सरदार कुलवेन्द्र सिंह मजहबी ने बताया कि सोसाइटी को कोरोना वायरस से बचावे के लिये अब तक ऐश्प्रा ज्वेलर्स ने 50 हजार, विक्रम चौधरी 51 हजार, सरदार चरनजीत सिंह 11 हजार, डा. रामेन्द्र चतुर्वेदी 10 हजार, टीटू श्रीवास्तव ने 5 हजार रूपये, गुमनाम दानी ने दो थर्मल स्कैनिंग मशीन दिया। रेडक्रास द्वारा अब तक रेलवे स्टेशन के बुर्जुग, बच्चों में बस चालकों, परिचालकों, रेलवे स्टेशन के  अधिकारी, कर्मचारी, रेलवे पुलिस के साथ ही गरीबों, मजबूरों में मास्क, सेनेटाइजर का वितरण किया गया। बताया कि यथा संभव रेडक्रास की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जिलाधिकारी के मार्ग दर्शन में कार्य किया जायेगा। बताया कि रेड क्रास सोसायटी के डा. नव...

सांसद जगदंबिका पाल ने किया ऐलान धन की कमी नहीं होने दूंगा

संसदीय क्षेत्र डुमरियागंज, जिला सिद्धार्थनगर के सांसद जगदंबिका पाल ने जनपद वासियों के लिए कोरोना   वायरस से रोक थाम और इलाज के लिए एक करोड़ रुपया की धनराशि सांसद निधि से प्रदान किया और आश्वासन दिया कि क्षेत्र की जनता को स्वस्थ रखने के लिए धन की कमी नहीं होने दूंगा

कोरोना वायरस से बने संकट की स्थिति के बीच आज एक अनूठे महायज्ञ

 देश मे कोरोना वायरस से बने संकट की स्थिति के बीच आज एक अनूठे महायज्ञ का साक्षी बनने को तैयार है। रविवार सुबह सात से रात नौ बजे के बीच जनता क‌र्फ्यू के 14 घंटे आपके परिवार, शहर और पूरे देश के लिए बेहद अहम है। इस दौरान आपका संयम महामारी के चक्र को तोड़ने में सहायक हो सकता है। जिसे लेकर बस्ती जिले में भी जनता कर्फ्यू का पूरा प्रभाव रहा। सड़कों पर सुबह से सन्नाटा पसरा रहा। ठीक शाम पांच बजकर पांच मिनट पर लोग जगह थाली, घंटी, शंख और ताली बजाकर कोरोना फाइटर को सलाम करते दिखे।      बस्ती जिला मुख्यालय से लेकर दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों तक सन्‍नाटा पसरा हुआ है। लोगों ने खुद को घरों त‍क सीमित रखा है। बाजार स्‍वत: स्‍फूर्त बंद हैं। सरकारी, निजी परिवहन पूरी तरह बंद है। कोरोना को हराने में जुटे योद्धा मुस्‍तैदी से अपने-अपने मोर्चों पर डटे हैं। लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस से लड़ाई जीतने के लिए ज़रूरी है लोग घरों में रहे।

21 मार्च को ही दिखाई पड़ा कर्फ्यू का असर

22 मार्च दिन रविवार के  लिए प्रधानमंत्री के द्वारा घोषित 'जनता कर्फ्यू' का उत्तम परिणाम 21 मार्च को ही दिखाई पड़ा |कोरोना वायरस (covid -19)  को भगाने के लिए लखनऊ की जनता ने 21मार्च को ही घर से बाहर निकलना बंद कर दिया और सभी मार्केट भी बंद  रही | यहां तक कि हजरतगंज के  साहु PVR से लेकर महानगर का गोल चौराहा भी सन्नाटे की चादर मे लिपटा दिखा |

बस्ती, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपद के स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील किया

 बस्ती सू0वि0, 21 मार्च 2020, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपद के स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील किया है कि कोरोना वायरस से बचाव एवं रोक थाम के लिए अधिक से अधिक जन जागरूकता करें। गरीब एवं वंचित लोगों के बीच में साबुन, डिटाल, गमछा, मास्क वितरित करें। विशेष रूप से सब्जी एवं फल विक्रेता, टेम्पों एवं रिक्शा चालक को प्राथमिकता पर इसका वितरण कराया जाय।       उन्होंने कहा है कि जिले में अभी तक कोई कोरोना वायरस का पाॅजीटिव मरीज नहीं मिला है। हम अधिक से अधिक बचाव करके इस रोग से दूर रह सकते है। उन्होने अपील किया कि प्रधानमंत्री के अनुरोध पर रविवार 22 मार्च को जनता स्वयं को भीड़ भाड़ से दूर रखते हुए अपने घर में रहेगी। इसका अनुपालन कराने के लिए स्वंयसेवी संस्थाएं अपने वालंटियर के माध्यम से सक्रियता बरतें।        उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे स्टेशन पर आने वाले प्रत्येक यात्री का जाॅच करायी जा रही है। 22 मार्च को प्रातः 06:00 बजे मुम्बई से आने वाली स्पेशल ट्रेन के जो यात्री बस्ती स्टेशन पर उतरेगें उनकी विधिवत जाॅच करायी जायेग...

कोरोना कोरोना कोरोना कोरोना,

कोरोना कोरोना कोरोना कोरोना, बिना हाथ साबुन से धोऐ रहो न। तुम्हें गर हो बचना, तो खुद को बचाना, मिलाओ न हाथ, गले भी मिलो न। सिर में दर्द हो, बदन दर्द खाँसी, तपे जो बदन तो, इसको सहो न । ऐसा लगे तो, चिकित्सक से मिल कर, तुरत जाँच अपना, कराओ अभी न। "हसरत" यही है, मेरे यार सुन लो, झुका सर को, जोड़ हाथ नमस्ते करोना ।। विजय कुमार श्रीवास्तव"हसरत बस्तवी" फार्मासिस्ट जिला चिकित्सालय बस्ती ।

सरयू नदी में डूबने से चौदह वर्षीय किशोर की मौत

 छावनी थाना अन्तर्गत रानीपुर गांव के पास स्थित सरयू नदी के पानी में शुक्रवार को दिन में करीब चार बजे घर से साथियों के साथ नहाने के लिये निकले 14 वर्षीय किशोर की न दी के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार परशुरामपुर थाना क्षेत्र के सत्यदेव गुप्ता हाइवे किनारे सिरके की दुकान लगाते हैं   उनका छोटा लड़का यदुनंदन अपने साथियों के साथ नदी किनारे नहाने के लिए गया था । अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा बाहर साथियों ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण गोताखोरों ने नदी में छलांग लगा दी थोड़ी ही देर में सूचना पर चौकी घघौवा व विक्रमजोत पुलिस भी पहुंच गयी । ग्रामीणों की मदद से किशोर को नदी से बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य विक्रमजोत पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । छावनी पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर रही है। यदुनंदन अपने पिता की पांच संतानों में सबसे छोटा था । बड़ी बहनों उमा , मधू , बड़े भाई रघुनंदन , दीपचंद और मां चंद्रावती का रो रो कर बुरा हाल है । वहीं इस घटना से पूरे गा...

दिवार गिरा रहा अधेडृ  दिवार के नीचे दबा इलाज के दौरान मौत

विक्रमजोत छावनी थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में बृहस्पतिवार को दीवार गिराते समय दीवार ऊपर गिर जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।।               जानकारी के अनुसार छावनी थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी गौरी पुत्र भिखई उम्र लगभग 45 वर्ष बृहस्पतिवार को अपने घर पर मिट्टी की दीवार गिरा रहे थे कि अचानक दीवार का कुछ हिस्सा ऊपर गिर गया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए।परिजन आनन फानन में निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत ले गये प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखकर डाक्टरों ने जिला अस्पताल अयोध्या रिफर कर दिया।जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे मृत्यु हो।ग्राम प्रधान गीता देवी  पान्डेय ने हल्का लेखपाल को फोन पर सूचना दी।हल्का लेखपाल अमरजीत सरोज ने मौके पर आकर रिपोर्ट तैयार कर तहसील को भेज दी।।  

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंद बताया 31को खुलेगा ताला 

परशुरामपुर विकास क्षेत्र की प्राथमिक चिकित्सा सेवा बदहाली इस कदर है कि शनिवार को स्वास्थ्य बंद कर जिम्मेदार घर पर बैठ कर छुट्टी मना रहे हैं और अस्पताल में निमोनिया जैसे मरीजों का इलाज के लिये निजी चिकित्स क के पास जाना पड़ रहा है।शनिवार को दिन में करीब दो बजे पड़ताल के दौरान क्षेत्र के रायपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर बंद रहा अस्पतताल में न तो कोई चिकित्सक मिले और न ही स्वास्थ्य कर्मी । अस्पताल में बेडों की रंगाई का काम कर रहे एक व्यक्ति ने बताया कि अस्पताल बंद है यहां 31तक न तो डाक्टर मिलेंगे न दवाइयां।अपने चार साल के बच्चे की निमोनियां इलाज कराने पहुंची लक्षीपुर निवासी ने बताया कि श्रीदेवी बच्चा बीमार है अस्पताल में कोई नहीं है किसे दिखायें वहीं पत्नी लक्ष्मी का सर्दी जुकाम खांसी बुखार का इलाज कराने पहुंचे पिंटू को खाली हाथ लौटना पड़ा ।इस सम्बन्ध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा मनोज यादव का कहना है कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि ओपीडी बंद रहेगी केवल इमरजेंसीसेवा ही चलेगी तो स्वास्थ्य केंद्र पर इमरजेंसी की व्यवस्था नहीं है ऐसे में अस्पताल 31मार्च तक बंद कर द...

DM . SP पहुंचे जिला कारागार उम्र दराज कैदियों के ऊपर विशेष ध्यान देने का दिए निर्देश

बस्ती = कोरोना वायरस से रोकथाम एवं बचाव के लिए जिला कारागार एवं ओपेक कैली चिकित्सालय का जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने निरीक्षण किया। जिला कारागार में उन्होने निर्देश दिया है कि 65 वर्ष से अधिक आयु के कैदियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान दें। कैदियो से मिलने पर प्रतिबन्ध लगाये। जिलाधिकारी ने जिला कारागार के अस्पताल का भी निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि विशेष परिस्थिति में कैदी से मिलने आने वालो के हाथ धुलवाने की व्यवस्था पानी एवं साबुन रखे। सेनेटाइजर एवं मास्क की भी व्यवस्था करें। ओपेक कैली अस्पताल में भर्ती मरीज को भोजन न दिये जाने के प्रकरण में दोषी कर्मचारी को चेतावनी देने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया। उन्होने कहा कि अगली बार यदि कोई कर्मचारी इस प्रकार की शिथिलता बरतता है तो उसके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही कराये।  अस्पताल के चिकित्सको केा सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि आपकी सुरक्षा सर्वोच्य प्राथमिकता है। इसके लिए उन्होने सीएमएस को सभी आवश्यक प्रबन्ध करने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि यदिकोई सामान दवा,...

कोरोना वायरस को भगाना समाज सेवा की नई पहल

परिवार का साथ छोड़ कर तन मन धन  सब लगा कर समाज की सेवा लोग करते रहे है परंतु प्रथम बार लोगो को यह अवसर प्राप्त हुआ है कि परिवार के साथ रहते हुए अपना कार्य अपने घर में करते हुए आप सभी लोग अपने घरों में रहिए तो वर्तमान समय में सबसे बड़ी महामारी जो विश्व में प्रवेश की है उससे छुटकारा पाया जा सकता है साथ ही साथ प्रधानमंत्री के आवाहन जनता कर्फ्यू में भी आपका योगदान देश हित में पूरा होगा आप खुद स्वस्थ रहे आपका समाज भी स्वस्थ रहेगा।

हर्रैया ब्लॉक के लबदहा ग्राम सभा के खरथुआ गांव में पन्नी तान कर जीवन यापन कर रहा परिवार

खरथुआ गांव के टिकोरी पुत्र सोमई  अपनी पत्नी निशा व बच्चे बच्चे दीपक 5 वर्ष , दीपांशु 4 वर्ष के साथ पलास्टिक की पन्नी तान कर रहने को मजबूर है आप को बता दें तीन भाइयों में सबसे बड़े टिकोरी जो की टूटे छप्पर पर प्लास्टिक की पन्नी तान कर अपने परिवार के साथ रह रहे हैं पूछने पर टिकोरी ने बताया कि साहब रात भर नींद नही आती है डर लगा रहता है कि कहीं छप्पर टूट कर नीचे न गिर जाय मेहनत मजदूरी करने वाले टिकोरी ने कि यह भी बताया कि जितना कमाता हूँ उतने में सिर्फ परिवार का खर्चा चलाना मुश्किल हो जाता है किसी तरह पन्नी का ही जुगाड़ हो पाया है जिसे छप्पर पर ऊपर से डाल दिया गया है जिससे किसी तरह बरसात का पानी छप्पर के नीचे न आये टिकोरी को सरकार की योजनाओं पर भरोसा है पर अभी तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ इनको नही मिल पाया है  आँखों मे पक्के मकान का सपना सजोये गरीब एक अदद मकान के लिए सरकार से आस लगाए बैठा है लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नही हुई हाँ एक जरूर है अधिकारी आये और मकान का सपना दिखा कर चले गए अब बरसात का मौसम शुरू हो चुका है और कुदरत के भीषण बारिश का प्रकोप बढ़ता जा रहा है देखना होगा कि प्रधा...

मोबाइल ना मिलने पर 9 साल के बच्चे ने लगा ली फांसी

  ब स्ती = लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सजना खोर का रहने वाले राजीव कुमार सोनकर और पत्नी संगीता सोनकर गरीबी की हालत में अपने बच्चे का लालन-पालन किसी तरह कर रहे थे लेकिन आज के जमाने में मोबाइल बच्चों के भी दिमाग में घर कर गया है पढ़ाई लिखाई से ज्यादा बच्चे मोबाइल पर ध्यान देते हैं इसी मोबाइल के ज़िद ने अभय सोनकर जिसकी उम्र 9 वर्ष थी मोबाइल की वजह से बच्चा फांसी लगा लिया लालगंज थाना क्षेत्र के बनकटी कस्बे के पश्चिम तरफ सड़क के किनारे छप्पर के मकान में रहता है यह परिवार संगीता देवी बच्चे की मां है जो कि ब्यूटी पार्लर का काम करती हैं पिता सब्जी की दुकान लगाते हैं लेकिन जान से प्यारा दुलार इकलौता बच्चा होने के कारण ज़िद्दी था अभय बुधवार की सुबह 8:00 बजे अभय अपने पिता से मोबाइल के लिए जिद करने लगा मुझे मोबाइल चाहिए लेकिन मां-बाप ने जब मोबाइल नहीं खरीद कर दिए तो घर में सुनसान देखकर अभय साड़ी के फंदे से मुड़ेर में ही झूल गया लगभग 11:00 बजे माता पिता जब वापस आए घर पर बच्चे को फांसी के फंदे से झूलता देख चीखने चिल्लाने लगे क्योंकि अभय इकलौता पुत्र था परिजन आनन-फानन में लेकर जिला अस्पताल भागे ...

अवैध निर्माण रुकवाने में नाकाम हो रहे थानाध्यक्ष कलवारी आखिर किसके शह पर हो रहा है अवैध निर्माण

जबकि पुलिस व्यवस्था में शांति बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों को सुनकर समझ कर काम करना चाहिए लेकिन स्थानीय पुलिस फेल नजर आ रही है प्रमोद शुक्ला पुत्र राम पाल शुक्ला निवासी डारी डीहा थानाध्यक्ष कलवारी को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा है  उनके जमीन में झब्बर ने अवैध निर्माण कर मकान बनवा रहे हैं गाटा संख्या 51 विवादित जमीन है जिसमें न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश भी है इसके बावजूद भी अवैध निर्माण नहीं रुक रहा है

राष्ट्रीय गूंज एवं शेफ़र्ड फैमिली ट्रस्ट द्वारा आरोग्य शिबिर का आयोजन

महाराष्ट्र के उल्हासनगर सेक्टर 4, गणेश मंदिर स्तिथ शिवसंभु विद्यालय के प्रांगण में शिव संभु विद्यालय, सेंट पॉल  विद्यालय , शेफ़र्ड फैमिली ट्रस्ट एवम राष्ट्रीय गूंज (यन जी ओ) इनके माध्यम से मुफ्त आरोग्य शिबीर का आयोजन रविवार 15 मार्च 2020 को किया गया . शिबिर में रक्तचाप, मधुमेह, कैल्शियम, लिवर, ब्लडग्रुप के साथ ही  दांतों की जांच, आखों की जांच,एवम महिलाओं के लिए विशेष जांच मुफ्त में की गई . इस शिबिर को स्पेक्ट्रम हेल्थकेयर एवम रोटरी क्लब ऑफ उल्हासनगर (सपना गार्डन), एवम स्वामी सर्वानंद हॉस्पिटल की  मेडिकल टीम के सहयोग से पूर्ण किया गया . इस आरोग्य शिबिर में उल्हासनगर एवम आस पास के 568 लोगो ने अपनी जांच करवाई  इस आरोग्य शिबिर के मुख्यातिथि पाल शिक्षण संस्था के संस्थापक संभुनाथ पाल रहे पाल शिक्षण संस्था के सचिव डॉ संजय पाल ने बातचीत में बताया कि यह शिबिर पाल शिक्षण संस्था के संस्थापक संभुनाथ पाल सर के जन्मदिवस जो कि 17 मार्च को है उसके उपलक्ष में शेफ़र्ड फैमिली ट्रस्ट एवम राष्ट्रीय गूंज के सहयोग से आयोजित किया गया शेफ़र्ड फैमिली ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दिलीप पाल ने क...

संस्कार भारती की मासिक बैठक में नववर्ष मनाने की योजना बनी,होली मिलन समारोह सम्पन्न

बस्ती। संस्कार भारती बस्ती इकाई की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष संस्कार भारती गोरक्ष प्रान्त डा. कै. पुष्पलता मिश्रा के अध्यक्षता में प्रेस क्लब में सम्पन्न हुई।  कहा कि हम सब को अन्य जिम्मेदारियों के साथ साथ कोरोना से बचाव के लिए भी समाज को जागरूक करने की जिम्मेदारी का निर्वहन भी करना चाहिए। नगर अध्यक्ष सत्या मिश्रा ने नव वर्ष मनाने के बारे मे जानकारी दी।सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में  पूर्णिमा तिवारी,रीता त्रि पाठी, रमा शर्मा, लता सिंह अर्चना श्रीवास्तव,कमला वर्मा,निर्मला वर्मा, अंकिता श्रीवास्तव, अनुपमा श्रीवास्तव, स्नेह लता मिश्रा, लता सिंह, उषा पाण्डेय,मधुबाला श्रीवास्तव,सरोज सिंह,राजेश श्रीवास्तव,भक्ति नारायण श्रीवास्तव,राजेश मिश्रा प्रशांत पांडेय,मयंक श्रीवास्तव मौजूद रहे।               

जिलाधिकारी बने स्काउट गाइड के अध्यक्षः अधिवक्ताओं ने मिठाई खिलाकर जताई खुशी

बस्ती।उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था,दौलतराम स्काउट भवन गाँधी नगर  बस्ती के जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के अध्यक्ष बनने पर दौलत राम अस्थाना द्वारा प्रदत्त  बिल्डिंग के सिविल बार एसोसिएशन लाइब्रेरी में अधिवक्ता गण ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि दौलतराम अस्थाना द्वारा कई बिल्डिंगें जनहित के कार्य हेतु दान की गई थी जिनमें दौलत राम स्काउट भवन गाँधी नगर भी शामिल है,जिलाधिकारी के अध्यक्ष बनने से उसका बेहतर संरक्षण और विकास होगा। इस अवसर पर सिविल बार एसोसिएशन बस्ती के महामन्त्रीं अविनाश कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभाकर मिश्र पूर्व महामंत्री प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव,मस्तराम शुक्ल ,पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अधिवक्ता रवि प्रताप सिंह यशोदा नंद शुक्ल अनिल दत्त चतुर्वेदी,परमात्मा प्रसाद चौधरी, पी०के० सिंह, अशोक कुमार पाण्डेय, गोविन्द साहू, वंशीधर पाण्डेय, अनिल चन्द त्रिपाठी, बिनय कुमार चतुर्वेदी,परशुराम यादव  आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।                  

थाना हरैया पुलिस व SOG टीम के हत्थे चढा थाना हरैया का टॉप-टेन दुराचारी

पुलिस अधीक्षक बस्ती  हेमराज मीना के कुशल निर्देशन के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती  पंकज  के पर्यवेक्षण एंव  क्षेत्राधिकारी हरैया  शिव प्रताप सिंह के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 09.03.2020 समय करीब 0 4:30 बजे को प्रभारी निरीक्षक हरैया मृत्युन्जय पाठक,SOG प्रभारी  अवधेश राज सिंह व उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सर्विस लेन कस्बा हरैया रोड तिराहे के पास  से अभियुक्त (1) रामसहाय सोनकर पुत्र झम्मन सोनकर सा0 खटकहिया वार्ड नं0 2 थाना हरैया जनपद बस्ती को 04 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा, एक अदद बोलेरो गाड़ी  के साथ गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार अभियुक्त का  विवरण-  (1) रामसहाय सोनकर पुत्र झम्मन सोनकर सा0 खटकहिया वार्ड नं0 2 थाना हरैया जनपद बस्ती बरामदगी का विवरण- (1) 04 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा  (2) एक अदद बोलेरो नं0 UP 51-AM-1809   पूछताछ का विवरण- पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि  जनपद बस्ती व आसपास के जनपदो में गाँजा की विक्री करता हूँ । मेरे जीवन...

थाना = पुरानी बस्ती पुलिस ने दो जाल साजो किया गिरफ्तार

रिपोर्ट = जितेंद्र कुमार बस्ती  बस्ती = पुलिस अधीक्षक बस्ती  हेमरा ज मीना के निर्देश मे अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती  पंकज के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर  गिरीश कुमार सिंह के नेतृत्व में  सर्वेश राय थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती मय टीम व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 09.03.2020 को निकट रेलवे स्टेशन बस्ती के पास  से अभियुक्तगण (1) अतुल गुप्ता पुत्र कल्लू गुप्ता ग्राम व पोस्ट रठिगाँव थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर (2) सत्येन्द्र सिंह पुत्र यदुपति सिंह ग्राम समाजनगर पोस्ट देहली थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण (1) अतुल गुप्ता पुत्र कल्लू गुप्ता ग्राम व पोस्ट रठिगाँव थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर  (2) सत्येन्द्र सिंह पुत्र यदुपति सिंह ग्राम समाजनगर पोस्ट देहली थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर  बरामदगी का विवरण:-  (1) नगद रुपया 2,48,600/-  (2) 5 अदद ATM कार्ड विभिन्न बैंकों के  (3) 4 अदद पासबुक  (4) 1 अदद चेक  (5) 1 अदद चेकबु|क  (6) 2 अदद सिम  (7) 1 अदद  लैपटाप...

थाना पैकोलिया जनपद बस्ती पुलिस द्वारा किया गया 10,000/- रुपये का इनामिया अभियुक्त अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार 

पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती  हेमराज मीना आदेश के क्रम मे जनपद में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती  पंकज के निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी हरैया   शिव प्रताप सिह के पर्यवेक्षण  में थानाध्यक्ष पैकोलिया  दुर्गा प्रसाद मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09.03.2020 को समय 01:15 बजे रुपये 10,000/- का इनामिया अभियुक्त (1) अमरनाथ पुत्र रामलुटावन सा0 सेमरा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती को अवैध गांजा 1 किलो 200 ग्राम के साथ शिवमंन्दिर बहद ग्राम बैरियहवा थाना पैकोलिया बस्ती से  गिरफ्तार कर न्यायालय बस्ती रवाना किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण (1) अमरनाथ पुत्र रामलुटावन सा0 सेमरा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती  बरामदगी का विवरणः- 1.अवैध गांजा 1 किलो 200 ग्राम  गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास (1) मु0अ0सं0 407/15 धारा 147/148/323/506 IPC थाना पैकोलिया जनपद बस्ती  (2) मु0अ0सं0 572/17 धारा 60 EX ACT थाना पैकोलिया जनपद बस्ती  (3) मु0अ0सं0 006/19 धारा 174(A) IPC थाना हर्रैया जनपद  बस्ती  (4) मु0अ0सं0 59/18 धार...

युवराज पैलेस के मालिक हनुमान सिंह ने जिलाधिकारी से मिलकर फर्जी तरीके से दर्ज मुकदमे के जांच की मांग

छावनी थाना क्षेत्र के होटल युवराज पैलस के मालिक और मुंडेरीपुर गावं निवासी हनुमान सिहं ने सत्तारूढ़ पार्टी के एक नेता पर रा जनीतिक षणयंत्र करके फर्जी बालू खनन मामले मे फंसाने का आरोप लगाया है। और अब और फर्जी मुकदमे लिखवाकर प्रताड़ित करने का प्रयास कर रहे है।इस सम्बंध मे हनुमान सिंह ने जिलाधिकारी से मिल कर शिकायती पत्र दिया है और मामले की पुनः जांच करवाकर कार्यवाही करने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने ने बताया कि फरवरी माह मे विशाल राष्ट्रीय कुश्ती दंगल का आयोजन किया था जिसकी अपार सफलता के बाद बौखलाए सत्ताधारी दल के एक विधायक ने मेरे खिलाफ षणयंत्र कर रहे है।और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की मिली भगत से फर्जी बालूखनन और रंगदारी मांगने के मामले मे उनपर मुकदमा लिखवा रही है।जबकि केशवपुर गावं के दूसरा व्यक्ति अपने खेत से मिट्टी खुदवाकर अपने प्लाट की पटाई करवा रहा था। अधिकारियों ने मिट्टी के स्थान पर बालू खनन दिखाया और मेरे या परिवार के किसी भी जमीन पर कही बालू डम्प नही है।एसडीएम ने जो डम्फर और जेसीबी पकडी थी वह भी मेरी नही है। इस सम्बंध मे शनिवार को जिलाधिकारी से मिलकर अपना पक्ष रखा और शिकायत...

महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में नाबार्ड द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय विपिन खंड गोमती नगर, लखनऊ में  बैंकिंग क्षेत्र में महिलाओं की हिस्सेदारी,सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए किए गए । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाती सिंह शामिल होकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की  साथ ही स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया। "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ", महिला-पुरुष अनुपात पर भी चर्चा हुई एवं उपस्थित महिलाओं को भरोसा दिलाया गया , कि आने वाले समय में सफलता के लिए अग्रसर है, आवाहन इंडिया की सचिव रंजना सिंह के नेतृत्व में निरन्तर महिलाओ के विकास के लिए किये जा रहे कार्यों की सरहना किया । इसी क्रम में आवाहन इंडिया की सचिव रंजना सिंह ने कहा कि राष्ट्र का निर्माण तभी सम्भव है जब महिलाओ का सम्मान सुरक्षित होगा।

बदहाल चिकित्सा ,जेई वार्ड में आइसोलेटर ,मास्क गायब

 जनपद बस्ती के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत बदहाली के शिखर प र है । जहां ओपीडी से लेकर इमरजेंसी सेवा तक भगवान भरोसे है। वहीं अस्पताल में लापरवाही की हद तो तब हो गई जब देश व प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है और प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट पर रखा गया है । पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पर कोरोना को लेकर कोई दिक्कत नहीं है और ना ही मरीजों के साथ सावधानी दिखाई जा रही है ।ओपीडी में चिकित्सक बिना मास्क लगाए मरीज देखते हैं । वही पंजीकरण व अन्य जगहों पर कर्मचारी व चिकित्सक बिना मास्क के रहे वहीं कर्मचारी बिना मास्क के कार्यरत हैं । पूछे जाने पर चिकित्सकों द्वारा मास्क की बात स्वीकार की गई पर बताया गया कि अभी यहां इसकी कोई जरूरत नहीं है । प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आसिफ फारुकी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में दवाएं मौजूद हैं । वही आइसोलेशन वार्ड जेई वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। तैयारियां पूरी हैं जहां तक मास्क का सवाल है मास्क अस्पताल में उपलब्ध है। लेकिन कोई लगाने की जहमत नहीं उठाते।सब जिम्मेदार है जिम्मेदारी को समझते है।...

ग्राम पंचायत झौहना के प्राथमिक विद्यालय बरईनपुरवा में मनाया गया वार्षिकोत्सव

ग्राम पंचायत झौहना के प्राथमिक विद्यालय बरईनपुरवा मे वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीतू सिंह की अध्यक्षता में  पूर्व प्रधान  पुजारी प्रसाद तिवारी एवं प्रधान प्रतिनिधि राहुल कुमार तिवारी तथा ब्लाक प्रमुख  राजू ओझा एवं तथा अन्य गण मान्य लोगों ने पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाया।  

अधूरे कार्यों को एक हफ्ते में पूरा करें. मंडलायुक्त अनिल कुमार सागर

बस्ती = मा0 मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने सभी मण्डलीय अधिकारियों को वित्तीय वर्ष के अधूरे निर्माण कार्य के लक्ष्य को एक सप्ताह के अन्दर पूरा करने का निर्देश दिया है।  आयुक्त सभागार में मण्डलीय समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि वर्तमान माह में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग के रूप में टीमों के माध्यम से टीकाकरण/दवा वितरण का कार्य करा रहा है। ऐसे में ग्रामीण स्तर पर आशा, एएनएम, आगनबाड़ी कार्यकत्री अपने रजिस्टर में आकड़े सही ढंग से दर्ज नही कर पा रही है। उनके लिए निर्धारित प्रारूप का रजिस्टर जारी करने के लिए अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा को निर्देश दिया।  उन्होने एडी स्वास्थ्य को यह भी निर्देश दिया कि अभी तक लम्बित भुगतान समय से न होने का कारण स्पष्ट करें तथा कार्यदायी संस्था का प्रस्ताव बनाकर भुगतान स्थगित रखें। उन्होने चिकित्सको की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रगति की समीक्षा किया।  मण्डल...

होली के दिन शाम 5:00 बजे से लेकर  रंगपंचमी के पूरा दिन बंद रहेंगे शराब की दुकानें

बस्ती = जिला मजिस्टेट/लाइसेन्स प्राधिकारी आशुतोष निरंजन ने आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 59 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए होली के अवसर पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जनपद बस्ती की समस्त थोक एवं फुटकर अनुज्ञापनों सीएल-2, एफएल-2/2बी, एफएल-16/17 व देशी/विदेशी/वीयर/माडल शाप/एफएल-6 (समिश्र-बार) भाॅग व ताड़ी की दुकानों को दिनाॅक 09.03.2020 को सायं 05.00 बजे से तथा रंग पर्व होली के दिन 10.03.2020 को सम्पूर्ण दिवस बन्द रखने का आदेश दिया है। उक्त बन्दी के लिए संबंधित अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नही होगा।

पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ युवक को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बस्ती  हेमराज मीना  के निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती  पंकज के पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिका री सदर  गिरीश कुमार सिंह  के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली   रामपाल यादव मय टीम द्वारा  दिनांक 05.03.2020 को समय करीब 14.10 बजे चनीनी चइयाबारी मार्ग से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर के साथ अभियुक्त यश मिश्रा पुत्र स्व0 राघवेन्द्र मिश्रा निवासी छविलहा थाना कोतवाली जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 114/2020 धारा 3/25 A. Act पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया ।

थाना वाल्टरगंज पुलिस ने अवैध असलहा के साथ युवक को धर दबोचा

पुलिस अधीक्षक बस्ती  हेमराज मीना के कुशल निर्देशन के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक  पंकज  के पर्यवेक्षण एंव  क्षेत्राधिकारी सदर  गिरीश कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 05.03.2020 को थानाध्यक्ष वाल्टरगंज  विकास यादव व उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर  डेरवा पोखरा के पास पुलिया से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर के साथ अभियुक्त दुर्गेश पुत्र जगजीवन निवासी शेखपुरा गनेशपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 044/2020 धारा-3/25 A. Act पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया ।  गिरफ्तार अभियुक्त का  विवरण 1. दुर्गेश पुत्र जगजीवन निवासी शेखपुरा गनेशपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती पंजीकृत अभियोग का विवरण 1.मु0अ0सं0 044/2020 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती। बरामदगी का विवरण 1- एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।   गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण 1. थानाध्यक्ष वाल्टरगंज श्री विकास यादव 2. उ0नि0 श्री सर्वेश कुमार चौधरी 3. का0 हेमन्त कुमार 4. का0 अभिष...

थाना मुंडेरवा पुलिस ने टीम बनाकर नाजायज अवैध असलहा गाजा एवं दारू के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती  पंकज के निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी रुधौली  जनार्दन दुबे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा सुशील कुमार शुक्ला के कुशल नेतृत्व में दिनांक 6.03.2020 को होली त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने तथा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु थाना क्षेत्र में पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही की गई जिसके परिणाम स्वरूप एक अभियुक्त 32 बोर के अवैध कट्टा कारतूस ,दो अभियुक्त नाजायज गांजा के साथ तथा दो अभियुक्त 20 -20 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार हुए जिसका विवरण एवं अपराध निम्न वत है।  1.मुकदमा अपराध संख्या 49 / 2020 धारा 3/25 A.Act बनाम सरवन कुमार उर्फ जिनका पुत्र सियाराम अग्रहरी निवासी जगदीशपुर थाना मुंडेरवा बस्ती। 2.मुकदमा अपराध संख्या 50 / 2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम रवि दुबे पुत्र नरेंद्र दुबे ग्राम बजहा जनपद बस्ती। 3.मु0अ0सं0 51/ 2020 धारा 8/20 NDPS Act बनाम इसराइल उर्फ मक्कल पुत्र  समसुल्लाह उर्फ  ...

डांट से नाराज होकर भाग रही बालिका को पुलिस ने मां को सौंपा

विक्रमजोत चौकी पुलिस ने मां की डांट से नाराज होकर घर छोड़कर जा रही नाबालिग बालिका को समझा-बुझाकर परिजनों को सौंपा।छावनी थाना क्षेत्र के केनौना गांव निवासी रज नी 14 पुत्री घिसई कक्षा दसवीं की छात्रा है। किसी बात को लेकर उसकी मां सीमा देवी ने उसे डांट दिया जिसे वह नाराज हो गई और घर छोड़कर जाने के लिये निकली । विक्रमजोत कस्बे के पास संदिग्ध लड़की को सड़क पर खड़ा देख राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी विक्रमजोत राजकुमार पांडेय व महिला कांस्टेबल प्रतीक्षा दूबे ने उसे हिरासत में लेकर पूंछतांछ की जिसपर पहले तो उसने अपना नाम व पता गलत बताया बाद में कड़ाई से पूंछने पर उसने अपना सही नाम व पता बताया ।बालिका को पुलिस की सूचना पर पहुंची उसकी मां सीमा देवी को सौंप दिया ।

अज्ञात बदमाशो ने मारी सूरज को गोली

बस्ती थाना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सूरज चतुर्वेदी नामक के युवक को अज्ञात बदमाशो ने  मारी गोली। गोली लगने से गंभीर हालत में लखनऊ KGMG रेफर।गोली मारने के बाद बदमाश हुए फरार।घटना की सूचना पर पहुची कोतवाली पुलिस।बस्ती जिले के थाना कोतवाली के महरीखावा का रहने वाला है सूरज चतुर्वेदी।

फूल नहीं चिंगारी हैं,हम भारत की नारी हैं

राष्ट्रीय महिला आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा महिला सशक्तिकरण पर आयोग के कार्यालय में पावर वॉक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे अध्यक्ष विमला बाथम ,उपाध्यक्ष अंजू चौधरी, सुनीता बंसल,  सुषमा सिंह व सदस्यों के साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने प्रतिभागिता की और अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया।वॉक लोहिया अस्पताल होते हुए लगभग एक किलोमीटर की यात्रा कर कार्यालय परिसर वापस पहुंची।समाज के सभी महिलाओं की आत्मसम्मान की रक्षा,महिलाओं को सुरक्षित भयमुक्त वातावरण व समान अधिकार प्रदान करने की सभी महिलाओं ने एक स्वर में शपथ  लेते हुए हस्ताक्षर भी किये गए।

दो हफ्ते के बाद भी नहीं बहाल हुई विद्युत आपूर्ति,छात्रों की पढ़ाई बाधित

विक्रमजोत हर्रैया बस्ती 33/11 विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत नयीदुनिया (धिरौली पांडेय) गांव में बीते दस दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण ग्रामवासियो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के नयीदुनिया गांव में  करीब दस दिन पूर्व से रामचंदर के घर के सामने लगा ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण समूचे गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित है जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामवासियो का कहना है बिजली विभाग के अधिकारियों से फोन पर सूचना दी गई कोई सुनवाई नहीं हुई तो आनलाइन शिकायत दर्ज कराया गया लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया।सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को मोबाइल, टार्च आदि उपकरणों को चार्ज करने में हो रही है ।मोबाइल चार्ज करने के लिए विक्रमजोत जाना पड़ता है।टार्च चार्ज न होने से लोगों को रात में अपनी फसल की रखवाली करने में  काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसी समय बच्चों की हाई स्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा भी चल रही है बिजली न आने से पढ़ाई बाधित हो रही है ग्रामवासी दिनेश कुमार सिंह, महेश कुमार, शिवपूजन, रतन कुमार,रामचन्दर य...

मास्क का वितरण कर चिकित्सकों ने किया 400 का निःशुल्क उपचार

  बस्ती । रविवार को रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन के पदाधिकारी, सदस्य  माल गोदाम श्रमिकों तक पहुंचें और उनमें निःशुल्क मास्क वितरित कर  उपचार कराते हुये निःशुल्क औषधि उपलब्ध कराया। रोटरी क्लब अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने शिविर की शुरूआत में कहा कि माल गोदाम श्रमिक विपरीत परिस्थितियों में कार्य करते हैं और धूल, गर्दा, गंदगी के कारण प्रायः बीमारी के शिकार हो जाते हैं। एक वर्ष पूर्व श्रमिकों के साथ जब रेलवे स्टेशन पर संवाद हुआ तो उनके मन में इच्छा थी कि उन्हें मास्क उपलब्ध करा दिया जाय। आखिरकार वह क्षण आया और गरीब मजदूरों को निःशुल्क दवा, मास्क भेंटकर रोटरी ने समाज के अन्तिम व्यक्ति तक स्वच्छता, स्वास्थ्य सुविधा का अंश मात्र पहुंचाने का अपना लक्ष्य पूरा किया। शिविर में कुल 350 श्रमिकों में मास्क वितरित किया गया। रोटरी सचिव ई. देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग 400 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क औषधि उपलब्ध कराया गया। डा. के.के. सिंह, डा. अश्विनी कुमार सिंह, डा. डी.के. गुप्ता, डा. शैलेन्द्र त्रिपाठी, डा. मुकेश गुप्ता, डा. प्रदीप सिंह आदि ने मरीजों का परीक्षण...

तहसील समाधान दिवस में आए हुए मामलों का निस्तारण समय से हो जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन

बस्ती = तहसील समाधान दिवस हर्रैया में प्राप्त सभी शिकायतों का एवं लम्बित समस्त प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया हैं। हर्रैया तहसील समाधान दिवस में लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करके तथा शिकायतकर्ता को सुनकर आपसी सुलह समझौते से विवादों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। तहसील दिवस में कुल 186 मामले आये, जिनमें 18 मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। तहसील समाधान दिवस में अजय सिंह उपस्थित रहे तथा उन्होने भी लोगों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियोे को निस्तारण करने का निर्देश दिया।            उन्होंने कहा कि तहसील समाधान दिवस में प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की गुणवत्ता की समीक्षा शासन स्तर से की जाती है। प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा माह में दो बार बीडियो कांफ्रेंसिंग करके शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की जाती है। समय से गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करने से लोगों का प्रशासन में विश्वास मजबूत होता है।           तहसील हर...

आधा अधुरी सड़क का निर्माण जिम्मेदार कौन

 विकासखंड साथा संत कबीर नगर के न्याय पंचायत मोतीपुर के राजस्व गांव  वन खोरिया गाव की सड़क जोकि  सरकारी टूबबेल से प्राइमरी विद्यालय तक खड़ंजा लगवाने का का र्य विगत माह अक्टूबर सितंबर में शुरू किया और काम को आधा अधूरा छोड़ कर फिर दोबारा इस रास्ते के निर्माण की सुध नहीं ली गांव वालों का खेत खलिहान जाने का एक ही मार्ग है जिससे काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है मोतीपुर के ग्राम प्रधान राशिद अली खान ने न जाने किन कारणों से बन रहे सड़क के कार्य को पूरा नहीं करा रहे हैं।

हाइवे पर पिकप ट्राली की टक्कर में नौ घायल

छावनी थाना क्षेत्र के हाईवे पर खतमसराय चौराहे के करीब शनिवार को गन्ना लदी ट्राली के पीछे से अयोध्या की तरफ से आ रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर घुस गयी।जिसमें गन्ना लदी ट्राली हाइवे किनारे गड्ढ़े मे जा पलटी।जिसमें पिकअप गाड़ी में बैठे चार महिला दो बच्चों सहित नौ लोग घायल हो गये । जिनकी पहचान पिकअप चालक  फैजान अली पुत्र तस्द्दुक 40 , निया पुत्री रोशन 14 , रेजा पत्नी मुजाइद 34 ,  नसीम पत्नी नजीर 34 , परवीन पत्नी रोशन 40 , आरिफ पुत्र वहीम 4 , आसन पुत्र रोशन 6 सभी निवासी गोविंदपुर चौराहा थाना नवाबाद जिला झांंसी सहित ट्रैक्टर चालक राममन वर्मा निवासी नवाबगंज गोण्डा भी घायल हो गये। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी राजकुमार पाण्डेय ने स्थानीय लोगो की मदद से घायलो को एनएचआई एम्बुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। जहाँ से सभी घायलो का इलाज कर घर भेज दिया गया।