महाराष्ट्र के उल्हासनगर सेक्टर 4, गणेश मंदिर स्तिथ शिवसंभु विद्यालय के प्रांगण में शिव संभु विद्यालय, सेंट पॉल विद्यालय , शेफ़र्ड फैमिली ट्रस्ट एवम राष्ट्रीय गूंज (यन जी ओ) इनके माध्यम से मुफ्त आरोग्य शिबीर का आयोजन रविवार 15 मार्च 2020 को किया गया .
- शिबिर में रक्तचाप, मधुमेह, कैल्शियम, लिवर, ब्लडग्रुप के साथ ही
दांतों की जांच, आखों की जांच,एवम महिलाओं के लिए विशेष जांच मुफ्त में की गई .
इस शिबिर को स्पेक्ट्रम हेल्थकेयर एवम रोटरी क्लब ऑफ उल्हासनगर (सपना गार्डन), एवम स्वामी सर्वानंद हॉस्पिटल की मेडिकल टीम के सहयोग से पूर्ण किया गया .
इस आरोग्य शिबिर में उल्हासनगर एवम आस पास के 568 लोगो ने अपनी जांच करवाई
इस आरोग्य शिबिर के मुख्यातिथि पाल शिक्षण संस्था के संस्थापक संभुनाथ पाल रहे
पाल शिक्षण संस्था के सचिव डॉ संजय पाल ने बातचीत में बताया कि यह शिबिर पाल शिक्षण संस्था के संस्थापक संभुनाथ पाल सर के जन्मदिवस जो कि 17 मार्च को है उसके उपलक्ष में शेफ़र्ड फैमिली ट्रस्ट एवम राष्ट्रीय गूंज के सहयोग से आयोजित किया गया
शेफ़र्ड फैमिली ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दिलीप पाल ने कहा कि संभुनाथ पाल सर हमसब के मार्गदर्शक है, और उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में समाज के लिए आरोग्य शिबिर आयोजन किया गया, जिससे कि समाज को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम द्वारा करना अपने आप मे एक अच्छी पहल है, और शेफ़र्ड फैमिली ट्रस्ट ऐसे हर आयोजन को अपना समर्थन देती रही है, और आगे भी देती रहेगी .
राष्ट्रीय गूंज इस यन जी ओ के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा कि जब इस आरोग्य शिबिर के आयोजन के लिए उनसे संपर्क किया गया, तो राष्ट्रीय गूंज के बोधवाक्य स्वास्थ, शिक्षा, सेवा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय गूंज ने इस आयोजन को अपना संपूर्ण सहयोग दिया और आगे भी ऐसे ही सहकार्य जारी रखेगी
राष्ट्रीय गूंज के राष्ट्रीय महासचिव राजेश पाल ने कहा कि इस समय जब पूरे विश्व मे करोना वायरस की दहशत बनी है, ऐसे में ऐसे आरोग्य शिबिर का आयोजन आवश्यक होता है, और राष्ट्रीय गूंज इस जवाबदारी को निभाने की पूर्ण कोशिश कर रही है, और ऐसे आयोजनों का पूर्ण सहयोग करती है, और करती रहेगी .
राष्ट्रीय गूंज एवम शेफ़र्ड फैमिली ट्रस्ट के राष्ट्रीय संयोजक महेंद्र पाल ने सर्वप्रथम स्पेक्ट्रम हेल्थकेयर एवम रोटरी क्लब ऑफ उल्हासनगर (सपना गार्डन) का आभार प्रकट किया जिन्होंने इस आरोग्य शिबिर के आयोजन में अपने डॉक्टर एवं टेक्निकल टीम के साथ सहकार्य किया, उसके उपरांत उन्होंने पाल शिक्षण संस्था के दोनो हिंदी एवम अंग्रेजी विभाग के सभी शिक्षकों, नॉन टीचिंग स्टाफ एवम सम्पूर्ण मैनेजमेंट का आभार प्रकट किया जिन्होंने इस आयोजन में अपना पूरा साथ दिया ,उन्होंने कहा कि शेफ़र्ड फैमिली ट्रस्ट एवम राष्ट्रीय गूंज इन दोनों संस्थओं के सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में एक कोहिनूर है और ये दोनों संस्थाए समाज के लिए एक उदारहण बनती जा रहे है, इनके द्वारा एकदूसरे के सहकार्य से समाजहित के अनेकों उपक्रम चलाये जाते है, और आगे भी चलाये जाएंगे
इस पूरे आयोजन में शेफ़र्ड फैमिली ट्रस्ट के राट्रीय कोशाध्यक्ष संतोष पाल, महाराष्ट्र अध्यक्ष विजय पाल, मीडिया प्रभारी अजय पाल, मुंबई संयोजक लालचंद पाल, महाराष्ट्र उपसचीव सुभाष पाल, ठाणे जिला अध्यक्ष ज्ञानबली पाल, महाराष्ट्र सचिव अनिल पाल, महाराष्ट्र उपसचीव राममूरत पाल, नवी मुंबई अध्यक्ष वीरेंद्र पाल, ईशान्य मुंबई अध्यक्ष जयप्रकाश पाल, ईशान्य मुंबई उपाध्यक्ष सूरज पाल, जोगेश्वरी अध्यक्ष घनश्याम पाल,पश्चिम मुंबई अध्यक्ष लालचंद पाल, पालघर जिला अध्यक्ष डॉ अनिल पाल
राष्ट्रीय गूंज के राष्ट्रीय महासचिव (आर यन डी) विजय मौर्या, राष्ट्रीय सचिव(चिकित्सा) डॉ नीलेश पासी, अकिलेश विस्वकर्मा (सचिव पब्लिक रिलेशन), धीरज विस्वकर्मा(सचिव आय टी), जितेंद्र शर्मा (कानूनी सलाहकार), अनंत पाल (कानूनी सलाहकार), श्रीमती कुसुमलता गुसाईं(प्रवक्ता), डॉ सुशीला पाल(सचिव साहित्यिक), दीपक कुरकुंडे(मीडिया प्रभारी महाराष्ट्र), मछेन्द्रनाथ राज सर(सचिव खेल), जितेंद्र शर्मा(सचिव खेल), कमलेश चव्हाण(सचिव सोशल मीडिया), आर डी यादव(कोशाध्यक्ष), सचिन झा(महाराष्ट्र अध्यक्ष), सुधीर विस्वकर्मा(महाराष्ट्र सचिव), समाजसेवी धर्मेंद्र प्रजापति, सेंट पॉल स्कूल के प्राध्यापक एंथोनी सर इन सब की विशेष उपस्तिति एवं सहकार्य रहा
इस आरोग्य शिबिर में राष्ट्रीय धनगर महासभा,गौरवशाली (इंडिया) पाल धनगर गडेरिया सहयोग ट्रस्ट, प्रगति क्लासेस, धनगर प्रतिष्ठान महाराष्ट्र (ठाणे जिला), इन संस्थओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
त
Comments
Post a Comment