छावनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की देर शाम करीब 7:00 बजे लखनऊ गोरखपुर लेन पर अज्ञात वाहन की ठोकर से बाजार से लौट रहा साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची विक्रमजोत चौकी पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस शव को कब्जे में ले कर कार्यवाही में जुट गयी । मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के जमौलिया माफी निवासी राम पुजारी शर्मा पुत्र मिश्रीलाल उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई ।मृतक राम पुजारी घर पर रहकर खेती किसानी का काम करते थे ।उनके परिवार में उनकी दो लड़कियां व एक लड़का है । बड़ी लड़की रुबी की शादी हो चुकी है । लड़का रोहित व सबसे छोटी लड़की रुपा है । दुर्घटना की सूचना पाते ही परिवार में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट : राम जनक यादव
Comments
Post a Comment