जनपद बस्ती के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत बदहाली के शिखर पर है । जहां ओपीडी से लेकर इमरजेंसी सेवा तक भगवान भरोसे है। वहीं अस्पताल में लापरवाही की हद तो तब हो गई जब देश व प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है और प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट पर रखा गया है । पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पर कोरोना को लेकर कोई दिक्कत नहीं है और ना ही मरीजों के साथ सावधानी दिखाई जा रही है ।ओपीडी में चिकित्सक बिना मास्क लगाए मरीज देखते हैं । वही पंजीकरण व अन्य जगहों पर कर्मचारी व चिकित्सक बिना मास्क के रहे वहीं कर्मचारी बिना मास्क के कार्यरत हैं । पूछे जाने पर चिकित्सकों द्वारा मास्क की बात स्वीकार की गई पर बताया गया कि अभी यहां इसकी कोई जरूरत नहीं है । प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आसिफ फारुकी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में दवाएं मौजूद हैं । वही आइसोलेशन वार्ड जेई वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। तैयारियां पूरी हैं जहां तक मास्क का सवाल है मास्क अस्पताल में उपलब्ध है। लेकिन कोई लगाने की जहमत नहीं उठाते।सब जिम्मेदार है जिम्मेदारी को समझते है।
Comments
Post a Comment