बस्ती सू0वि0, 21 मार्च 2020, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपद के स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील किया है कि कोरोना वायरस से बचाव एवं रोक थाम के लिए अधिक से अधिक जन जागरूकता करें। गरीब एवं वंचित लोगों के बीच में साबुन, डिटाल, गमछा, मास्क वितरित करें। विशेष रूप से सब्जी एवं फल विक्रेता, टेम्पों एवं रिक्शा चालक को प्राथमिकता पर इसका वितरण कराया जाय।
उन्होंने कहा है कि जिले में अभी तक कोई कोरोना वायरस का पाॅजीटिव मरीज नहीं मिला है। हम अधिक से अधिक बचाव करके इस रोग से दूर रह सकते है। उन्होने अपील किया कि प्रधानमंत्री के अनुरोध पर रविवार 22 मार्च को जनता स्वयं को भीड़ भाड़ से दूर रखते हुए अपने घर में रहेगी। इसका अनुपालन कराने के लिए स्वंयसेवी संस्थाएं अपने वालंटियर के माध्यम से सक्रियता बरतें।
उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे स्टेशन पर आने वाले प्रत्येक यात्री का जाॅच करायी जा रही है। 22 मार्च को प्रातः 06:00 बजे मुम्बई से आने वाली स्पेशल ट्रेन के जो यात्री बस्ती स्टेशन पर उतरेगें उनकी विधिवत जाॅच करायी जायेगी इसके लिए डाॅक्टरों की तैनाती कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से ग्रसित व्यक्ति के इलाज के लिए जिला अस्पताल, ओपेक कैली अस्पताल तथा मेडिकल कालेज में अलग वार्ड की व्यवस्था कर ली गयी है। पर्याप्त स्टाॅफ और दवाओं की उपलब्धता भी कर ली गयी है। कोरोना वायरस से ग्रसित व्यक्ति इलाज से पूरी तरह से ठीक हो जाते है। इसलिए इससे घबराने की जरूरत नहीं है।
सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने हम आपस में दूरी बना कर रहे। भीड़ भाड़ वाली जगहों पर न जायें। वायरस बचाव के लिए मास्क की जगह अगोछा, तौलिया रूमाल उपयोग करेें। घर में सेनेटाइजेशन के लिए व्लीचिंग पाउडर युक्त पानी से पोछा लगाएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र ने शासन के निर्देशों की जानकारी दिया। स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कोरोना वायरस से रोक थाम एवं बचाव के लिए प्रशासन का पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में डाॅ0 फकरेयार हुसैन, डाॅ0 सी0के0 वर्मा, भावेश पाण्डेय, राना दिनेश प्रताप सिंह, पूनम सिंह, हरेन्द्र प्रताप सिंह, रामजी शुक्ला, संध्या दीक्षित, विमल पाण्डेय, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, डाॅ0 सर्वेश मिश्रा, अर्चना श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, मो0 अकरम, संतोष सिंह, एस ए शाहिद गुमनाम, सरदार कुलविन्दर सिंह एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती, 20 दिसम्बर। नगर पंचायत नगर का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास के 750 लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाण पत्र और कंबल वितरित किया गया। नगर पंचायत के दो सफाई नायक और 10 सफाई कर्मी सम्मानित किए गए। नगर पंचायत कर्मियों द्वारा अध्यक्ष और सभासदों को सम्मानित किया गया।श्रीमती राना ने 37 परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि नगर को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करना हमारा उद्वेश्य है। उन्होंने सभी पन्द्रह वार्डों के निरन्तर विकास की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि पात्रों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा। सर्व समाज का सम्मान और गरीबों का उत्थान हमारी प्राथमिकता है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाजपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आदर्श नगर पंचायत जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे हम सब ऐसा प्रयास करें। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पूज्य योग...
Comments
Post a Comment