विक्रमजोत छावनी थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में बृहस्पतिवार को दीवार गिराते समय दीवार ऊपर गिर जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।। जानकारी के अनुसार छावनी थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी गौरी पुत्र भिखई उम्र लगभग 45 वर्ष बृहस्पतिवार को अपने घर पर मिट्टी की दीवार गिरा रहे थे कि अचानक दीवार का कुछ हिस्सा ऊपर गिर गया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए।परिजन आनन फानन में निजी साधन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत ले गये प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखकर डाक्टरों ने जिला अस्पताल अयोध्या रिफर कर दिया।जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे मृत्यु हो।ग्राम प्रधान गीता देवी पान्डेय ने हल्का लेखपाल को फोन पर सूचना दी।हल्का लेखपाल अमरजीत सरोज ने मौके पर आकर रिपोर्ट तैयार कर तहसील को भेज दी।।
Comments
Post a Comment