विक्रमजोत हर्रैया बस्ती 33/11 विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत नयीदुनिया (धिरौली पांडेय) गांव में बीते दस दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण ग्रामवासियो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के नयीदुनिया गांव में करीब दस दिन पूर्व से रामचंदर के घर के सामने लगा ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण समूचे गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित है जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामवासियो का कहना है बिजली विभाग के अधिकारियों से फोन पर सूचना दी गई कोई सुनवाई नहीं हुई तो आनलाइन शिकायत दर्ज कराया गया लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया।सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को मोबाइल, टार्च आदि उपकरणों को चार्ज करने में हो रही है ।मोबाइल चार्ज करने के लिए विक्रमजोत जाना पड़ता है।टार्च चार्ज न होने से लोगों को रात में अपनी फसल की रखवाली करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसी समय बच्चों की हाई स्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा भी चल रही है बिजली न आने से पढ़ाई बाधित हो रही है ग्रामवासी दिनेश कुमार सिंह, महेश कुमार, शिवपूजन, रतन कुमार,रामचन्दर यादव, राजेश्वर सिंह, पंकज सिंह, सत्य प्रकाश, खुद्दी निषाद, ब्रह्मादीन, आदि लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अभिलंब ट्रांसफार्मर बदल कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।
रिपोर्ट : राम जनक यादव
बस्ती यू पी
Comments
Post a Comment