छावनी थाना क्षेत्र के हाईवे पर खतमसराय चौराहे के करीब शनिवार को गन्ना लदी ट्राली के पीछे से अयोध्या की तरफ से आ रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर घुस गयी।जिसमें गन्ना लदी ट्राली हाइवे किनारे गड्ढ़े मे जा पलटी।जिसमें पिकअप गाड़ी में बैठे चार महिला दो बच्चों सहित नौ लोग घायल हो गये । जिनकी पहचान पिकअप चालक फैजान अली पुत्र तस्द्दुक 40 , निया पुत्री रोशन 14 , रेजा पत्नी मुजाइद 34 , नसीम पत्नी नजीर 34 , परवीन पत्नी रोशन 40 , आरिफ पुत्र वहीम 4 , आसन पुत्र रोशन 6 सभी निवासी गोविंदपुर चौराहा थाना नवाबाद जिला झांंसी सहित ट्रैक्टर चालक राममन वर्मा निवासी नवाबगंज गोण्डा भी घायल हो गये। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी राजकुमार पाण्डेय ने स्थानीय लोगो की मदद से घायलो को एनएचआई एम्बुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। जहाँ से सभी घायलो का इलाज कर घर भेज दिया गया।
नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती, 20 दिसम्बर। नगर पंचायत नगर का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास के 750 लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाण पत्र और कंबल वितरित किया गया। नगर पंचायत के दो सफाई नायक और 10 सफाई कर्मी सम्मानित किए गए। नगर पंचायत कर्मियों द्वारा अध्यक्ष और सभासदों को सम्मानित किया गया।श्रीमती राना ने 37 परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि नगर को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करना हमारा उद्वेश्य है। उन्होंने सभी पन्द्रह वार्डों के निरन्तर विकास की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि पात्रों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा। सर्व समाज का सम्मान और गरीबों का उत्थान हमारी प्राथमिकता है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाजपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आदर्श नगर पंचायत जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे हम सब ऐसा प्रयास करें। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पूज्य योग...
Comments
Post a Comment