खरथुआ गांव के टिकोरी पुत्र सोमई अपनी पत्नी निशा व बच्चे बच्चे दीपक 5 वर्ष , दीपांशु 4 वर्ष के साथ पलास्टिक की पन्नी तान कर रहने को मजबूर है आप को बता दें तीन भाइयों में सबसे बड़े टिकोरी जो की टूटे छप्पर पर प्लास्टिक की पन्नी तान कर अपने परिवार के साथ रह रहे हैं पूछने पर टिकोरी ने बताया कि साहब रात भर नींद नही आती है डर लगा रहता है कि कहीं छप्पर टूट कर नीचे न गिर जाय मेहनत मजदूरी करने वाले टिकोरी ने कि यह भी बताया कि जितना कमाता हूँ उतने में सिर्फ परिवार का खर्चा चलाना मुश्किल हो जाता है किसी तरह पन्नी का ही जुगाड़ हो पाया है जिसे छप्पर पर ऊपर से डाल दिया गया है जिससे किसी तरह बरसात का पानी छप्पर के नीचे न आये टिकोरी को सरकार की योजनाओं पर भरोसा है पर अभी तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ इनको नही मिल पाया है
- आँखों मे पक्के मकान का सपना सजोये गरीब एक अदद मकान के लिए सरकार से आस लगाए बैठा है लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नही हुई हाँ एक जरूर है अधिकारी आये और मकान का सपना दिखा कर चले गए अब बरसात का मौसम शुरू हो चुका है और कुदरत के भीषण बारिश का प्रकोप बढ़ता जा रहा है देखना होगा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ इस गरीब तक कब पहुँचेगा।
आपको बता दें कि देशभर में प्रधानमंत्री आवास योजना का डंका बज रहा है बताया जा रहा है कि योजनाओं का लाभ पात्रों तक बड़ी पारदर्शिता के साथ पहुँच रहा है जबकि हकीकत इसके उलट है एक बड़ा सवाल यह है कि पात्रता न जाने किस तरीके से तय की जा रही है की गांव में प्लास्टिक की पन्नी तान कर रह रहे लोगों को छत भी नशीब नही हो रही है या तो पात्रता तय करने वालों को गांव की झोपड़पट्टी दिखाई नही देती है या तो उन्होंने उल्टा चश्मा लगा रखा है फिलहाल हर्रैया ब्लॉक के लबदहा ग्राम सभा के खरथुआ गांव में इस गरीब के पास छत नही है देखना है जिम्मेदारों को इस गरीब की हकीकत कब दिखाई देती है।
रिपोर्ट:राम जनक यादव
बस्ती यू पी
नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती, 20 दिसम्बर। नगर पंचायत नगर का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास के 750 लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाण पत्र और कंबल वितरित किया गया। नगर पंचायत के दो सफाई नायक और 10 सफाई कर्मी सम्मानित किए गए। नगर पंचायत कर्मियों द्वारा अध्यक्ष और सभासदों को सम्मानित किया गया।श्रीमती राना ने 37 परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि नगर को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करना हमारा उद्वेश्य है। उन्होंने सभी पन्द्रह वार्डों के निरन्तर विकास की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि पात्रों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा। सर्व समाज का सम्मान और गरीबों का उत्थान हमारी प्राथमिकता है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाजपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आदर्श नगर पंचायत जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे हम सब ऐसा प्रयास करें। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पूज्य योग...
Comments
Post a Comment