कौड़िया थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार जगदीशपुर वृंदावन गांव निवासी अधिवक्ता गणेश प्रसाद मिश्रा के पुत्र प्रकाश चंद्र मिश्रा का चयन हुआ है उन्होंने सफलता का श्रेय पिता गणेश प्रसाद मिश्रा वह माता बिंदु मिश्रा वह बहन आशा व नीरू को दिया
झंझरी ब्लॉक के पूरे उदई निवासी गिरजा शंकर पांडे का भी चयन ए आर ओ के पद पर हुआ है इनके पिता ओंकार नाथ पाण्डेय होमगार्ड हैं बेटे की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की सभी सफल अभ्यर्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय मेहनत और सही मार्गदर्शक को दिया है उनके साथ बड़ों और घरवालों का बराबर सहयोग रहा।
संवाददाता - रवि कुमार तिवारी (गोंडा)
Comments
Post a Comment