कोरोना कोरोना कोरोना कोरोना,
बिना हाथ साबुन से धोऐ रहो न।
तुम्हें गर हो बचना, तो खुद को बचाना,
मिलाओ न हाथ, गले भी मिलो न।
सिर में दर्द हो, बदन दर्द खाँसी,
तपे जो बदन तो, इसको सहो न ।
ऐसा लगे तो, चिकित्सक से मिल कर,
तुरत जाँच अपना, कराओ अभी न।
"हसरत" यही है, मेरे यार सुन लो,
झुका सर को, जोड़ हाथ नमस्ते करोना ।।
विजय कुमार श्रीवास्तव"हसरत बस्तवी" फार्मासिस्ट जिला चिकित्सालय बस्ती ।
Comments
Post a Comment