कोरोना वायरस के खौफ के बीच विदेश या फिर दूसरे शहरों में काम करने वाले गांव आये तो मुश्किल और बढ़ गई ।लोग किसी तरह घर तो पहुंच गए लेकिन चैन नहीं मिल सका। हरपुर बुदहट इलाके के बुदहट गांव का संजय जब दिल्ली से लौटा तो ग्रामीणों ने घेर लिया और पुलिस को सूचना दी वह अपने घर के पीछले रास्ते से भागकर रिस्तेदार के घर चला गया। सूचना पुलिस को हो गई थी इस वजह से पुलिस उसके रिस्तेदार के घर खजनी पहुंचकर स्वास्थ विभाग की टीम ने जांच कराई गई है उसे साधारण सर्दी जुखाम हैं लेकिन एहतियातन 14 दिन अलग कमरे में रहने की हिदायत दी गई। अब घर में ही कैद हैं जैसे ही घर से बाहर कदम पड़ते हैं वैसे ही पुलिस आ धमकती है। घर से बाहर निकलने की सूचना ग्रामीण या सगे संबंधी पुलिस को दे देते हैं
नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती, 20 दिसम्बर। नगर पंचायत नगर का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास के 750 लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाण पत्र और कंबल वितरित किया गया। नगर पंचायत के दो सफाई नायक और 10 सफाई कर्मी सम्मानित किए गए। नगर पंचायत कर्मियों द्वारा अध्यक्ष और सभासदों को सम्मानित किया गया।श्रीमती राना ने 37 परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि नगर को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करना हमारा उद्वेश्य है। उन्होंने सभी पन्द्रह वार्डों के निरन्तर विकास की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि पात्रों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा। सर्व समाज का सम्मान और गरीबों का उत्थान हमारी प्राथमिकता है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाजपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आदर्श नगर पंचायत जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे हम सब ऐसा प्रयास करें। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पूज्य योग...
Comments
Post a Comment