देश मे कोरोना वायरस से बने संकट की स्थिति के बीच आज एक अनूठे महायज्ञ का साक्षी बनने को तैयार है। रविवार सुबह सात से रात नौ बजे के बीच जनता कर्फ्यू के 14 घंटे आपके परिवार, शहर और पूरे देश के लिए बेहद अहम है। इस दौरान आपका संयम महामारी के चक्र को तोड़ने में सहायक हो सकता है। जिसे लेकर बस्ती जिले में भी जनता कर्फ्यू का पूरा प्रभाव रहा। सड़कों पर सुबह से सन्नाटा पसरा रहा। ठीक शाम पांच बजकर पांच मिनट पर लोग जगह थाली, घंटी, शंख और ताली बजाकर कोरोना फाइटर को सलाम करते दिखे।
बस्ती जिला मुख्यालय से लेकर दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों तक सन्नाटा पसरा हुआ है। लोगों ने खुद को घरों तक सीमित रखा है। बाजार स्वत: स्फूर्त बंद हैं। सरकारी, निजी परिवहन पूरी तरह बंद है। कोरोना को हराने में जुटे योद्धा मुस्तैदी से अपने-अपने मोर्चों पर डटे हैं। लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस से लड़ाई जीतने के लिए ज़रूरी है लोग घरों में रहे।
Comments
Post a Comment