परशुरामपुर विकास क्षेत्र की प्राथमिक चिकित्सा सेवा बदहाली इस कदर है कि शनिवार को स्वास्थ्य बंद कर जिम्मेदार घर पर बैठ कर छुट्टी मना रहे हैं और अस्पताल में निमोनिया जैसे मरीजों का इलाज के लिये निजी चिकित्सक के पास जाना पड़ रहा है।शनिवार को दिन में करीब दो बजे पड़ताल के दौरान क्षेत्र के रायपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर बंद रहा अस्पतताल में न तो कोई चिकित्सक मिले और न ही स्वास्थ्य कर्मी । अस्पताल में बेडों की रंगाई का काम कर रहे एक व्यक्ति ने बताया कि अस्पताल बंद है यहां 31तक न तो डाक्टर मिलेंगे न दवाइयां।अपने चार साल के बच्चे की निमोनियां इलाज कराने पहुंची लक्षीपुर निवासी ने बताया कि श्रीदेवी बच्चा बीमार है अस्पताल में कोई नहीं है किसे दिखायें वहीं पत्नी लक्ष्मी का सर्दी जुकाम खांसी बुखार का इलाज कराने पहुंचे पिंटू को खाली हाथ लौटना पड़ा ।इस सम्बन्ध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा मनोज यादव का कहना है कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि ओपीडी बंद रहेगी केवल इमरजेंसीसेवा ही चलेगी तो स्वास्थ्य केंद्र पर इमरजेंसी की व्यवस्था नहीं है ऐसे में अस्पताल 31मार्च तक बंद कर दिया गया है ।इमरजेंसी सेवा सीएचसी ,जिलाअस्पताल व मेडिकल कालेज में उपलब्ध है। मुख्यचिकित्साधिकारी बस्ती जे पी त्रिपाठी का कहना है कोई अस्पताल बंद नहीं है न ही स्वास्थ्य विभाग में कोई अवकाश है।एहतियातन केवल ओपीडी बंद की गयी है अस्पताल पर चिकित्सक रहेंगे व दवायें आदि सेवा उपलब्ध रहेंगी।
Comments
Post a Comment