छावनी थाना अन्तर्गत रानीपुर गांव के पास स्थित सरयू नदी के पानी में शुक्रवार को दिन में करीब चार बजे घर से साथियों के साथ नहाने के लिये निकले 14 वर्षीय किशोर की नदी के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार परशुरामपुर थाना क्षेत्र के सत्यदेव गुप्ता हाइवे किनारे सिरके की दुकान लगाते हैं उनका छोटा लड़का यदुनंदन अपने साथियों के साथ नदी किनारे नहाने के लिए गया था । अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा बाहर साथियों ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण गोताखोरों ने नदी में छलांग लगा दी थोड़ी ही देर में सूचना पर चौकी घघौवा व विक्रमजोत पुलिस भी पहुंच गयी । ग्रामीणों की मदद से किशोर को नदी से बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य विक्रमजोत पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । छावनी पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर रही है। यदुनंदन अपने पिता की पांच संतानों में सबसे छोटा था । बड़ी बहनों उमा , मधू , बड़े भाई रघुनंदन , दीपचंद और मां चंद्रावती का रो रो कर बुरा हाल है । वहीं इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है ।
रिपोर्ट : :राम जनक यादव
बस्ती यू पी
Comments
Post a Comment