बस्ती = तहसील समाधान दिवस हर्रैया में प्राप्त सभी शिकायतों का एवं लम्बित समस्त प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया हैं। हर्रैया तहसील समाधान दिवस में लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करके तथा शिकायतकर्ता को सुनकर आपसी सुलह समझौते से विवादों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। तहसील दिवस में कुल 186 मामले आये, जिनमें 18 मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। तहसील समाधान दिवस में अजय सिंह उपस्थित रहे तथा उन्होने भी लोगों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियोे को निस्तारण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि तहसील समाधान दिवस में प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की गुणवत्ता की समीक्षा शासन स्तर से की जाती है। प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा माह में दो बार बीडियो कांफ्रेंसिंग करके शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की जाती है। समय से गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करने से लोगों का प्रशासन में विश्वास मजबूत होता है।
तहसील हर्रैया के माझा क्षेत्र के निवासियों ने तहसील दिवस में आकर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा एवं विधायक अजय सिंह से भेट किया तथा बस्ती अयोध्या के बीच हुए सीमांकन पर प्रसन्नता व्यक्त किया। लोगों ने अनुरोध किया कि इस सीमांकन को बनाये रखा जाय और किसी प्रकार से भी इसमें हेर-फेर न किया जाय। जिलाधिकारी ने लोगों को आश्वस्त किया कि मा0 उच्च न्यायालय के निर्देश पर यह सीमांकन कराया गया है। भविष्य में इस सीमांकन की रिपोर्ट वहाॅ जमा की जायेंगी तथा मा0 उच्च न्यायालय के निर्देशो का अनुपालन किया जायेंगा।
तहसील दिवस की पश्चात् जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने हरैया ब्लाक के त्रिलोकपुर तिवारी गांव में चैपाल लगाकर विकास कार्यों का सत्यापन किया, लोगों की समस्याएं सुना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के 5 लाभार्थियों को उनके आवास की चाभी प्रदान किया। प्रधानमंत्री आवास पूर्ण करने वाले लाभार्थी हृदय राम के आवास पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अधिकारियों के साथ पहुंचे तथा उसका गृह प्रवेश कराया।
इसके पश्चात दोनों अधिकारियों ने गांव में बनने वाले आंगनवाड़ी केंद्र भवन का शिलान्यास के लिए भूमि पूजन किया।
गांव में चैपाल के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गांव में वृद्धावस्था विधवा दिव्यांग पेंशन योजना के पात्र लाभार्थियों का चयन करके उनका फार्म भरवाए तथा सत्यापन रिपोर्ट वीडीओे को भेजें।
उन्होंने ग्राम वासियों को बताया कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत 31 मार्च तक निशुल्क विद्युत कनेक्शन ले सकते हैं। उन्होंने जेई को निर्देश दिया कि छुटे हुए परिवार परिवार को इस योजना के तहत विद्युत कनेक्शन दिलाएं।
जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प योजना के तहत बाउंड्री वाल, पूरे विद्यालय परिसर में फर्स तथा शौचालय आदि बनने पर प्रसन्नता व्यक्त किया तथा अध्यापकों को निर्देश दिया कि इसका सही रख रखाव करें।
गांव में वृद्धावस्था पेंशन के 82 विधवा पेंशन के 42 तथा दिव्यांग पेंशन के 4 लाभार्थी पेंशन प्राप्त कर रहे हैं उन्होंने निर्देश दिया कि सभी दिव्यांग व्यक्तियों का राष्ट्रीय पहचान पत्र बनवाना सुनिश्चित करें।
राशन वितरण प्रणाली की समीक्षा में उन्होंने पाया कि डोर टू डोर राशन की डिलीवरी अगले माह से शुरू होगी। उन्होंने कोटेदार तथा आपूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिया कि स्टेप डोर डिलीवरी करने वाले ठेकेदार यह सुनिश्चित करेंगे कि गांव में भी खाद्यान्न तौल कर कोटेदार को दिया जाए।
जिलाधिकारी ने गांव में 4 लाल श्रेणी तथा 12 पीली साड़ी के कुपोषित बच्चे होने पर नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि वे बाल रोग विशेषज्ञ के द्वारा इन बच्चों का समंुचित इलाज एवं देखभाल करें ताकि वे सुपोषित हो सके।
जिलाधिकारी ने गांव में विद्युत आपूर्ति, मनरेगा के कार्य, हैंड पंप, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान कार्ड शौचालय, निर्माण आदि योजनाओं की समीक्षा किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम हर्रैया प्रेम प्रकाश मीणा, पीडी आरपी सिंह, डीडीओे अजीत श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा इंद्रपाल सिंह, समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव, एआर कोऑपरेटिव, बीडीओ, सीडीपीओ विभिन्न विभागों के अधिकारी ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान पिंटू तिवारी ने सभी का स्वागत किया तथा विकास योजनाओं की जानकारी दिया।
Comments
Post a Comment