पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज के निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी रुधौली जनार्दन दुबे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा सुशील कुमार शुक्ला के कुशल नेतृत्व में दिनांक 6.03.2020 को होली त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने तथा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु थाना क्षेत्र में पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही की गई जिसके परिणाम स्वरूप एक अभियुक्त 32 बोर के अवैध कट्टा कारतूस ,दो अभियुक्त नाजायज गांजा के साथ तथा दो अभियुक्त 20 -20 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार हुए जिसका विवरण एवं अपराध निम्न वत है।
1.मुकदमा अपराध संख्या 49 / 2020 धारा 3/25 A.Act बनाम सरवन कुमार उर्फ जिनका पुत्र सियाराम अग्रहरी निवासी जगदीशपुर थाना मुंडेरवा बस्ती।
2.मुकदमा अपराध संख्या 50 / 2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम रवि दुबे पुत्र नरेंद्र दुबे ग्राम बजहा जनपद बस्ती।
3.मु0अ0सं0 51/ 2020 धारा 8/20 NDPS Act बनाम इसराइल उर्फ मक्कल पुत्र समसुल्लाह उर्फ महीबुल्लाह नि0 थवइपार थाना कोतवाली संतकबीर नगर हा0मु0 अहिरौली थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती।
4.मु0अ0स0 47/2020 धारा 60 ExAct बनाम कुंवर बहादुर सिंह पुत्र राम चंद्र सिंह ग्राम बोदवल थाना मुंडेरवा बस्ती ।
5.मुकदमा अपराध संख्या 48/ 2020 धारा 60 ExAct बनाम रमेश चंद्र पुत्र मोतीलाल ग्राम बोदवल थाना मुंडेरवा बस्ती ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1.SSI श्याममोहन त्रिपाठी थाना मुंडेरवा बस्ती
2.Si अजय कुमार सिंह 3.Si योगेश कुमार सिंह 4.Si दिलीप कुमार सोनी 5.Si दुर्विजय मुंडेरवा
6.HC राम सुरेश यादव 7.HC रामशिला यादव
8.का0 कुलदीप यादव 9.का0अभिषेक तिवारी
10. का0 उमेश यादव 11.का0 रामजीत यादव थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती
Comments
Post a Comment