रिपोर्ट = जितेंद्र कुमार बस्ती
बस्ती = पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के निर्देश मे अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश कुमार सिंह के नेतृत्व में सर्वेश राय थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती मय टीम व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 09.03.2020 को निकट रेलवे स्टेशन बस्ती के पास से अभियुक्तगण (1) अतुल गुप्ता पुत्र कल्लू गुप्ता ग्राम व पोस्ट रठिगाँव थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर (2) सत्येन्द्र सिंह पुत्र यदुपति सिंह ग्राम समाजनगर पोस्ट देहली थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
(1) अतुल गुप्ता पुत्र कल्लू गुप्ता ग्राम व पोस्ट रठिगाँव थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर
(2) सत्येन्द्र सिंह पुत्र यदुपति सिंह ग्राम समाजनगर पोस्ट देहली थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर
बरामदगी का विवरण:-
(1) नगद रुपया 2,48,600/-
(2) 5 अदद ATM कार्ड विभिन्न बैंकों के
(3) 4 अदद पासबुक
(4) 1 अदद चेक
(5) 1 अदद चेकबु|क
(6) 2 अदद सिम
(7) 1 अदद लैपटाप
(8) 1 अदद मोबाईल
घटना का संक्षिप्त विवरण-
रामसहाय पुत्र स्व0 पाटन निवासी बढया राजा थाना रुधौली जनपद बस्ती ने दिनांक 06.01.2020 को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अवगत कराया गया की दिनांक 01.01.2019 को उनके मोबाईल नम्बर पर अविनाश तिवारी नामक एक व्यक्ति का फोन आया तथा फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया की मै बैंक से बोल रहा हूँ और आपके बेटे की बैंक में नौकरी लग रही है जिसके लिए आपको कुछ पैसा जमा करना होगा । अविनाश तिवारी ने पंकज शर्मा नामक अधिकारी से बात कराया । इनकी बात पर विश्वास करके मैने इनके द्वारा बताये गये खाता नम्बर में विभिन्न तिथियों में पैसा जमा किया । यह दोनो लोग (अविनाश तिवारी व पंकज शर्मा) के द्वारा 01.01.2019 से 7.12.2019 के मध्य लगातार मुझसे फोन पर बात करके मुझे विश्वास में लेकर लोन पर गाड़ी दिलाने एंव हमारे लड़की की शादी किसी नौकरी वाले लड़के से कराने के नाम पर हमें धीरे- धीरे ठगते रहे इनके विश्वास में आकर कुल 19 लाख रुपये विभिन्न तिथियो में हमसे ले लिये, हमारे साथ इन लोगो ने धोखाधड़ी जालसाजी किया है । इस आधार पर थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 06/2020 धारा 406/420 भा0द0सं0 पंजीकृत किया गया
पूछताछ का संक्षिप्त विवरण
अभियुक्तगण द्वारा बताया गया की हमारा एक गैंग है इनके द्वारा विभिन्न मोबाईल नम्बरो से जिसे यह फर्जी पते पर प्राप्त करते है तथा अपने को बैंक अधिकारी एंव कम्पनी के अधिकारी बताकर विश्वास में लेकर इनसे पैसे प्राप्त करते है इसे यह जिन खातो का इस्तेमाल करते है वह भी पूर्व में लालच में आकर ठगी के शिकार व्यक्ति के होते है । इनके द्वारा खातो में जमा पैसे को ATM के माध्यम से तथा UPI एंव IMPS के माध्यम से दूसरे खातो में ट्रांसफर करके निकाला जाता है । दिनांक 14.05.2019 से 07.12.2019 के मध्य इनके द्वारा बिभिन्न खातों से करीब 49,60,000/-रूपये की धोखाधडी की है । उक्त धनराशि को कुल 04 खातो में क्रमशःश्रीमती मीना देवी,कु0 रजनी,निलेश कुमार व रवि कुमार आदि के खाते में प्राप्त करने के साक्ष्य प्राप्त है। पैसो का उपयोग मकान का निर्माण वाहन खरीदने आदि में किया गया है पकड़े गये अभियुक्तो द्वारा विगत एक वर्ष में कई लोगो से ठगी करके पैसे लेने तथा उसका उपयोग अपने आर्थिक भौतिक लाभ में किया जाना स्वीकार किया गया है। पूछताछ से प्राप्त तथ्यों के आधार पर इनके विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही तथा अर्जित अवैध सम्पत्ती के जब्तीकरण की भी कार्यवाही की जायेगी ।
Comments
Post a Comment