छावनी थाना क्षेत्र के होटल युवराज पैलस के मालिक और मुंडेरीपुर गावं निवासी हनुमान सिहं ने सत्तारूढ़ पार्टी के एक नेता पर राजनीतिक षणयंत्र करके फर्जी बालू खनन मामले मे फंसाने का आरोप लगाया है। और अब और फर्जी मुकदमे लिखवाकर प्रताड़ित करने का प्रयास कर रहे है।इस सम्बंध मे हनुमान सिंह ने जिलाधिकारी से मिल कर शिकायती पत्र दिया है और मामले की पुनः जांच करवाकर कार्यवाही करने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने ने बताया कि फरवरी माह मे विशाल राष्ट्रीय कुश्ती दंगल का आयोजन किया था जिसकी अपार सफलता के बाद बौखलाए सत्ताधारी दल के एक विधायक ने मेरे खिलाफ षणयंत्र कर रहे है।और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की मिली भगत से फर्जी बालूखनन और रंगदारी मांगने के मामले मे उनपर मुकदमा लिखवा रही है।जबकि केशवपुर गावं के दूसरा व्यक्ति अपने खेत से मिट्टी खुदवाकर अपने प्लाट की पटाई करवा रहा था। अधिकारियों ने मिट्टी के स्थान पर बालू खनन दिखाया और मेरे या परिवार के किसी भी जमीन पर कही बालू डम्प नही है।एसडीएम ने जो डम्फर और जेसीबी पकडी थी वह भी मेरी नही है। इस सम्बंध मे शनिवार को जिलाधिकारी से मिलकर अपना पक्ष रखा और शिकायती पत्र दिया। उन्होने ने आरोप लगाया कि रंगदारी मामले मे दर्ज फर्जी मुकदमा लगाया गया है जबकि गावं चकबंदी के अधीन है नियमानुसार बहुत बडे गाटे मे निर्माण कार्य प्रतिबंधित है जिसके लिए मेरी पत्नी अनुसुइया सिंह ग्रामप्रधान से जबरन एनओसी रिपोर्ट भेजने का दबाव बना रहे थे जब मनाकर दिया तो नाराज प्रतिपक्षियों ने शिकायत कर दिया। 17 फरवरी को अकारण बिना मुकदमा और नोटिस के छावनी पुलिस द्वारा युवराज पैलेस होटल से गिरफ्तार कर दो दिन तक थाने पर बैठाये रखा गया। जबकि यह कार्य दूसरे लोगों का था।उन्होंने कहा कि केशवपुर गावं के मुन्ना पाण्डे द्वारा निजि जमीन से मिट्टी खुदाई कर निजि प्लाट की पटाई हो रही थी जिसमे लगे डम्फर और जेसीबी पकडकर मेरा बताकर फर्जी मुकदमा लिख लिया गया।
रिपोर्ट : राम जनक यादव
बस्ती यू पी
Comments
Post a Comment