Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

प्राइमरी के छात्र बने कोरोना योद्धा मास्क बनाकर वैश्विक महामारी से लडने का उठाया बीडा,तरबगंंज के लाल को गोण्डा डीएम का सल्यूट

संवाददाता - डॉ श्यामल कुमार (गोण्डा) जनपद गोंडा के तरबगंज तहसील मुख्यालय स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय रामापुर के छात्र मदन मोहन जायसवाल व राधा रमन जयसवाल दोनों सगे भाई हैं इस समय प्रतिदिन मास्क बनाकर जरूरतमंद लोगों को निशुल्क बांट रहे हैं। बताते चलें कि तरबगंज के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम जायसवाल भी प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर को गोद लेकर दो यूनिट शौचालय का निर्माण अपने निजी खर्चे करा कर चर्चा में आए थे तत्कालीन जिलाधिकारी जेबी सिंह योग मुख्य विकास अधिकारी दिव्या मित्तल ने जिला पंचायत सभागार में सामाजिक कार्यकर्ता को सम्मानित करते हुए ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन गोंडा जनपद से नवाजा था। इनकी पत्नी सत्ता ज ग्रहणी होते हुए भी घरों में सिलाई का काम करती हैं । इनके बच्चों ने जब लोगों को मास्क लगाते देखा तो बच्चों ने अपनी मां से सरिता मास्क के लिए ज़िद की । तब सरिता ने बाजार में इन बच्चों के लिए मांस्क खरीदने गई तब 4 मास्क ₹300 में मिला। तब उन्होंने सोचा गरीब जरूरतमंद इतना महंगा मांस्क कैसे खरीद पाएंगे। संकल्प लिया और जनता कर्फ्यू के दिन ही घरों में मास्क का निर्माण करन...

गोरखपुर में मिला कोरोना का दूसरा मरीज, दिल्ली से आया था परिवार

आई सी पी यन सिंह सोलंकी वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर गोरखपुर में एक और कोरोना मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मरीज बासगांव की एक महिला है इस बात की पुष्टि सी एम ओ श्रीकांत तिवारी गोरखपुर ने की है अब जिले में मरीजों की संख्या 2 हो गई है ।बता दें कि मंगलवार को मरीज का पूरा परिवार दिल्ली से सफदरगंज अस्पताल से अपने गांव पहुंचा था जानकारी के अनुसार परिवार के एक व्यक्ति के लीवर में संक्रमण है जिसका दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इलाज चल रहा था मूलतः बांसगांव के भैसा रानी गांव का रहने वाला यह मरीज कई साल से परिवार समेत दिल्ली में रहता था। सफदरगंज अस्पताल में हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने  ₹23000 में एंबुलेंस तय कर अपने गांव बीते मंगलवार को आ गयें। एंबुलेंस में मरीज के साथ उसकी पत्नी, दो बेटी और 3 साल का पोता भी था। ये लोग जब पहुंचे तो गांव वालों ने विरोध किया इस पर प्रधान सभी को बांसगांव सी एच सी ले गए, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया ।उसी एंबुलेंस से सभी लोग जिला अस्पताल पहुंच गयें। जिला अस्पताल में जांच के बाद सबको नंदानगर स्थित 100 वेड के टी वी अस्...

सफाई का दावा परंतु गन्दगी का अंबार

आई.सी.पी.एन.सिंह सोलंकी वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर गोरखपुर गोरखनाथ  मंदिर के गेट से जाहिदाबाद रोड जाती है उस रोड पर मछली दफ्तर के पूरब वार्ड नंबर 68 में सफाई कर्मियों द्वारा रोजाना सफाई न करने के कारण रोड के किनारे गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यह वार्ड गोरखनाथ मंदिर के पूरब है। इस कोरोना वायरस जैसी बीमारी पूरे प्रदेश में फैली हुई है जिसके कारण लाग डाउन चल रहा है। सफाई के संबंध में दैनिक समाचार पत्र में दिनांक 8-4-2020 को यह  प्रकाशित हुआ था कि गोरखपुर शहर के हर गली साफ-सुथरी होगी तथा गोरखनाथ, राजघाट एवं तिवारीपुर में विशेष अभियान चलाया जायेगा। जो नगर निगम द्वारा विशेष गैंग बनाया गया है पुलिस के साथ सफाई का काम होगा जो नगर निगम प्रशासन की हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस फोटो से स्पष्ट है कि उक्त वार्ड में सफाई व्यवस्था जमीनी स्तर पर देखा जाय तो ध्वस्त है। जो पार्षद एवं प्रशासन की लापरवाही है।  

बेसिक शिक्षा मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक किया

  संवाददाता सुनील दुबे (जिप्पी)  सिद्धार्थनगर  वैश्विक महामारी कोरोना से लडने के लिए योद्धा बिना अपने जान की परवाह किए बगैर युद्ध लड़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ समाज को दिशा देने के लिए आज प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने प्रदेश के सभी मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (AD Basic) एवं बेसिक शिक्षा अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक किया। 

गोरखपुर में भी कोरोना महामारी का कहर शुरू

वरिष्ठ संवाददाता आई सी पी यन सिंह सोलंकी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर ने मुख्य चिकित्साअधिकारी गोरखपुर को सूचित किया है कि प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ गोरखपुर ने अपने पत्र दिनांक 24-04-2020 के  द्वारा यह अवगत कराया गया है कि सुनील कुमार केजरीवाल पुत्र सत्यनारायण केजरीवाल निवासी मकान नंबर 56 साकेत नगर थाना गोरखनाथ, गोरखपुर के लड़के रौनक केजरीवाल की शादी कानपुर नगर फ्लैट नंबर 603 चंद्र गंगा अपार्टमेंट थाना किदवई नगर कानपुर नगर के निवासी पवन केडिया की पुत्री प्रियंका केजरीवाल से हुआ था प्रियंका की माता अस्वस्थ हो गई थी, जिन्हें देखने हेतु सुनील कुमार केजरीवाल पास बनवाकर अपने बहु प्रियंका केजरीवाल को लेकर दिनांक -7-4-2020 को कानपुर नगर गये थे। अपने बहु प्रियंका केजरीवाल को उसकी माता मंजू केडिया से मिलवाकर अपने निवास गोरखनाथ, गोरखपुर वापस आ गये। दिनांक 18-4-2020 को मंजू केडिया का कोरोना टेस्ट से रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।केडिया के सगे सुनील केजरीवाल उम्र -58 वर्ष ,श्रीमती पूनम केजरीवाल उम्र 55 वर्ष, रौनक केजरीवाल उम्र 31 वर्ष ,प्रियंका केजरीवाल उम्र 31 वर्ष, श्रीमती कैलाशी देवी उम्र 83 व...

कोरोना योद्धाओ का फूल मालाओं से  किया गया स्वागत

संवाददाता रवि कुमार तिवारी (गोण्डा) कौड़िया थाना परिसर में कोरोना योद्धाओ का फूल मालाओं से स्वागत किया गया ।कोरोना वायरस वैश्विक महामारी में पुलिस जिन कठिन परिस्थितियों में अपने परिवार से दूर रहकर लोगों को लॉकडाउन का पालन कराती हैं।अपनी जान को जोखिम में डालने वाले कौड़िया बाजार थाने की पुलिस को प्रधान प्रतिनिधि बिरवा शिवभगवान शुक्ल ने फूल की मालाओं से  सम्मानित किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह,अंकुर वर्मा,शरद अवस्थी,सहित सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय  ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर मास्क बनाकर इस आपदा में सहयोग भी कर रही है महिलाएं

संवाददाता राजेश यादव लखनऊ कोरोना वैश्विक महामारी में भी महिला शक्ति अपना रास्ता निकाल लेती है, लॉक डाउन के समय में जब लोग घरों में कैद हैं, तब हमारी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने परिवार की देखभाल लॉक डाउन एवं सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए HCL फाउंडेशन, आवाहन इंडिया, दिन न्यू वायस एवं राष्ट्रीय  ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर मास्क बनाकर इस आपदा में सहयोग भी कर रही है एवं सीमित आय का स्रोत भी खोज निकाली HCL फाउंडेशन का बहुत सहयोग रहा कि महिलाओं को समूह से जुड़ कर बचत करवाना प्रशिक्षण देकर समाज के वंचित वर्ग एवं अबला कहीं जाने वाली महिलाओं को आर्थिक रूप से जोड़ना एवम् उनको आत्मनिर्भर बनना ही एक सशक्त समाज का निर्माण भी करना है। गां व के लोगों को सेतु ऐप डाउनलोड करवाना SHG को एवं जागरूक करना है। लॉक डाउन महिलाओं को रोजगार के साथ साथ आत्मनिर्भर बनाए जाने का यह एक उत्तम मिशाल कायम किया गया है।हमारी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने लगभग चार हजार मास्क बनाए है।

योगेश चतुर्वेदी (सोनू)  के नेतृत्व में गरीबो को भोजन एवम् अनाज का वितरण

विशेष संवाददाता मनीष मिश्रा लखनऊ कोरोंना वैश्विक महामारी में  नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन की प्रेरणा से भार तीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष पूर्व-4  योगेश चतुर्वेदी (सोनू)  के नेतृत्व में 01/04/2020 से लगातार गरीबो को भोजन हेतु अनाज वितरण तथा, मण्डल 4 के कम्यूनिटी किचन से कई स्थानो पर लगभग एक हजार गरीबो एवं जरूरत मंदों के भोजन की व्यवस्था करायी जा रही है,मंड़ल के पदाधिकारी  मयंक अग्रवाल, कमलेश यादव, देवेश उपाध्याय, पारुल सिंह एवं युवा मोर्चा के  कार्यकर्ता अमित मिश्रा  अनुराग मिश्रा, अनुज पाल भी इसमे बढ़ कर हिस्सा ले रहे तथा पूरा सहयोग कर रहे है।

रुधौली नगर पंचायत में स्थित उप मंडी समिति का औचक निरीक्षण उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव सुरेश चंद्र

संवाददाता अनूप बरनवाल रुधौली यू पी रूधौली नगर पंचायत में स्थित उप मंडी समिति का औचक निरीक्षण उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव सुरेश चंद्र ने किया इस मौके पर वहां इकट्ठा भीड़ को देखकर यहां के सुरक्षाकर्मियों उपजिलाधिकारी समेत अन्य कर्मचारियों को डांट लगाते हुए कहा कि जहां एक तरफ कोरोना महामारी फैली हुई है प्रधानमंत्री  बार-बार अपील कर रहे हैं वही आपके यहां सब्जी व्यापारियों में सोशल डिस्टेंस मास्क सैनिटाइजर व साफ-सफाई ना होने से आला अधिकारियों को हिदायत दी है उसके अलावा मुख्य सचिव ने व्यापारियों से सब्जी मंडी का हाल जाना और सब्जी व्यापारियों से रेट व सामान कहां से लाते हैं सुरक्षा व्यवस्था कैसी हैं और परेशानियों को जाने की कोशिश की इसके बाद मुख्य सचिव बीआरसी जूनियर हाई स्कूल कम्युनिटी किचन रूधौली में गरीब व असहाय लोगों के लिए बन रहे भोजन का भी निरीक्षण किया वहां बन रहे खाने की देखभाल की उसके बाद खाने की रूटीन  टाइमिंग सर्विस का हाल व नगर पंचायत कर्मियों  द्वारा  घर घर जाकर भोजन दिए जाने को भी सराहा इस मौके पर दो शिफ्टों में 10 रसोइया कार्यरत पाये गये उसके बाद अपने गंतव्य को नि...

राहत भरी खबर बस्ती जिले में 23 पॉजिटिव पाए गए थे 13 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गए

संवाददाता जितेन्द्र कुमार बस्ती यू पी बस्ती,जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि कोरोना वायरस से जिले में कुल 23 लोग पाॅजिटिव हुए थे, जिसमें से 13 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुॅके है, एक कोरोना पाजिटिव व्यक्ति की मृत्यु हुयी है। इस क्रम में अब कुल संक्रमित व्यक्यिों की संख्या 09 है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 1579 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। इसमें से 1377 का रिपोर्ट प्राप्त हो गया है, जबकि 222 लोगों के रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।           उन्होंने बताया कि कुल 192 हॉस्पिटल में तथा 721 स्कूल में एवं 11277 घरों में कोरेनटाइन किए गए हैं। कुल 148231 लोगों को फूड पैकेट वितरित किया गया है।         उन्होंने बताया कि पंजीकृत 26815 मजदूरों में से 25803 मजदूरों को रू0 1000 की दर से कुल रुपए 25803,000.00 डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजा गया है। इसके अलावा 41227 में से 32101 दिहाड़ी मजदूरों को रू0 1000 प्रति की दर से 32101,000.00 रुपए डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजा गया है।         उन्होंने ...

लॉक डाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे बस्ती जिले के निवासी घर आने के लिए कंट्रोल रूम को सूचित करें

संवाददाता जितेन्द्र कुमार बस्ती यू पी बस्ती,कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के दौरान राज्यों एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों में निवास कर रहे बस्ती जनपद के लोग जो जिले में आना चाहते है वे दूरभाष पर कंट्रोल रूम पर सूचित करें। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी सुखवीर सिंह डिप्टी कलेक्टर को नामित किया गया है, जिनका मोबाइल नम्बर-7704801818 हैै। उन्होने बताया है कि कंट्रोल रूम में सूचना प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक प्राप्त की जायेंगी।           उन्होने बताया कि विभिन्न राज्यों से आने वाले व्यक्ति कंट्रोल रूम में धनन्जय कुमार सिंह मो0नं0-9161499192, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव मो0नं0-8090009039, संतोष सिंह मो0नं0-9918068225 को फोन पर सूचना दे सकते है।          उन्होने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलो से आने वाले व्यक्ति कंट्रोल रूम में सतेन्द्र कुमार पाण्डेय मो0नं0-8004103401, कन्हैया चैधरी मो0नं0-9532068365, अशोक कुमार चैधरी मो0नं0-9918006147 को फोन पर सूचना दे सकते है। सूचना प्राप्...

बस्ती के गांधी नगर पुलिस चौकी के पास रैंडम पद्धति से सैंपल लेने के साथ-साथ आइसोलेशन चेंबर की भी सुविधा कराई गई

संवाददाता जितेन्द्र कुमार बस्ती यू पी बस्ती = कोरोना वायरस का संक्रमण पता करने के लिए रेण्डम पद्धति से सैम्पल लेने के लिए गाॅधी नगर चौकी के पास आइसोलेशन चैम्बर की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। उक्त जानकारी सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने दी है। उन्होने बताया कि इच्छुक व्यक्ति अपना सैम्पल जाॅच के लिए दे सकते है।       उन्होने बताया कि हाॅटस्टाप एरिया तुरकहिया कन्टेनमेन्ट एरिया एवं उसके आसपास के 11 मोहल्लोें में एक सप्ताह तक सैम्पल लिए जाने का अभियान चलाया जायेंगा। लोगों को असुविधा न हो इस लिए एक आइसोलेशन चैम्बर स्थापित किया गया है। उनका सैम्पल लेकर रिपोर्ट आने तक उनके घर में ही होमकोरेन्टाइन किया जायेंगा।        उन्होने बताया कि प्रत्येक दिन कम से कम 100 व्यक्तियों का सैम्पल लिया जायेंगा। इससे कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेेंगी। रैण्डम पद्धति से लिए गये सैम्पल के व्यक्तियों का सूची बनाकर रखा जायेंगा।   

गोरखपुर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव

  वरिष्ठ संवाददाता आईसी पी एन सिहं सोलंकी  गोरखपुर : उरूवा थाना क्षेत्र के हाटा बुजुर्ग गांव का रहने वाला लॉक डाउन पूरे होने के 8 दिन पहले जिले में कोरोना का पहला मरीज मिला है जिसे गोरखपुर के बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती कर दिया गया है कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट मिलने के बाद कोरोना संक्रमित व्यक्ति के साथ आये हुए 2 लोग भाग निकले हैं इससे मेडिकल कॉलेज प्रशासन, स्वास्थ विभाग ,पुलिस और अफसरों की परेशानी बढ़ गई है भागने वालों की तलाश चल रही है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिवार के पांच सदस्यों को टी.वी. अस्पताल में क्वारंटीन  कर दिया गया है सोमवार को कोरोना जांच के लिए सभी के सैपल लिए  जाएंगे । देर रात पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला श्यामदेव हाटा  बुजुर्ग गांव पहुंचकर कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की सूची बनाई जा रही है। साथ ही गांव सील करके पुलिस की तैनाती कर दी गई है । और गांव से आने -जाने पर सख्ती कर दिया गया है। हाटा बुजुर्ग के 49 साल के व्यक्ति को शुगर एवं हार्ट की दिक्कत के कारण  इलाज कराने नई दिल्ली के सफदरगंज ...

मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के संघर्ष की रणनीति तय की

विशेष संवाददाता मनीष मिश्रा लखनऊ यूपी कोरोना वायरस  के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए कमर कसकर तैयार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोर टीम  के साथ लगातार बैठक में समीक्षा करने के साथ ही आगे की योजना भी तैयार करते हैं। रविवार को भी अपने सरकारी आवास पर करीब दो घंटा की बैठक में कोरोना वायरस के संघर्ष की रणनीति तय की है।मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कोरोना प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी को बढ़ाने पर विचारकरना चाहिए, क्योंकि इसके अच्छे परिणाम मिले हैं। अस्पतालों में सभी आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड अस्पतालों में अनिवार्य रूप से सिर्फ कोविड संक्रमण का ही इलाज हो अब अन्य चिकित्सा गतिविधियां इन अस्पतालों में न की जाएं। अस्पतालों में मौजूद कोरोना से संबंधित तथा अन्य बायोमेडिकल वेस्ट का सुरक्षित डिस्पोजल सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोरोना वायरस के उपचार में लगी डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स तथा अन्य स्टाफ की टीम को हर हाल में मेडिकल इन्फेक्शन से बचाया जाए। कोरोना से जंग में मेडिकल टीम को सुरक्षित ...

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के  नेतृत्व में  तीन वाहन  किया गया सीज

  विशेष संवाददाता ,,चंद्रशेखर सोनी बस्ती यू पी ब स्ती,,कोरोना वैश्विक महामारी में संपूर्ण रूप से लॉक डाउन घोषित होने के बाद कुछ अराजक तत्वों के द्वारा  हरैया तहसील में लॉक डाउन  की  उड़ाती जा  रही धज्जियां  लॉक  डाउन होने के बाद भी बिना  कोई पास फर्राटे भर्ती वाहनों को किया गया सीज प्राणघातक  संक्रमण जैसे वायरस से समाज को मुक्ति दिलाने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने अपनी टीम के साथ खुद कमान संभाल रखी है  खुद की बिना परवाह किए सुबह 9:00 बजे से लेकर रात्रि 11:00 बजे तक क्षेत्रों का भ्रमण करते हुआ  लोगों से संपर्क कर , अपील कर रहे हैं कि  आप लोग  सोशल डिस्टेंसिंग  के नियम वा लॉक डाउन के नियम का  पालन  करें ज्वाइंट  मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि क्षेत्र में भ्रमण करते समय तीन वाहनों को किया गया सीज ,तीनों वाहन के  स्वामियों से  बाहर निकलने का कारण पूछा गया तो संतोषजनक जवाब न मिलने पर तथा लॉक  डाउन में बिना पास से फर्राटे भर्ती   गाड़ियों को सीज  कर दिया गया...

बस्ती जिले की तीन महीने के बच्चे ने कोरोना से जंग जीत कर मां बाप के संग लौटा अपने घर

संवाददाता जितेन्द्र कुमार बस्ती यू पी  बस्ती =तीन महीने के बच्चे को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था बच्चे को डिस्चार्ज करते समय गोरखपुर मंडल के कमिश्नर डीएम गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सीएमओ समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे सभी अ धिकारियों ने ताली बजा कर कोरोना से जंग जीतने वाले बच्चे को घर के लिए रवाना किया बच्चे के मां और बाप की रिपोर्ट जांच में निगेटिव थी गौर तालाब है कोरोना से बस्ती के युवक की यूपी में पहली मौत हुई थी इस के बाद इस के परिवार के कई सदस्य एक एक कार कोरोना पोस्टिव पाए गए देखते ही देखते जनपद में कोरोना के 23 पोस्टिव केस हो गए इन सभी को मुंडेरवा सीएचसी में भर्ती किया गया इलाज के बाद 13 लोगों ने कोरोना को मात दी इस को जिला प्रशासन ने फूल माला पहना कर घर के लिए विदा किया फिलहाल जनपद के लिए अच्छी खबर है कि अब जिले सिर्फ 9 केस कोरोना के पोस्टिव हैं जनपद अब रेड जोन से ऑरेंज जोन में आ गया है और उम्मीद है कि जल्द ही जनपद कोरोना मुक्त होकर ग्रीन जोन में पहुंच जाएगा जिला प्रशासन भी कोरोना को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, अब तक 1508 लोगों की सैंपलिंग करा...

भोजन पैकेट बांटकर लोगों को जागरूक करते हुए

  संवाददाता शशि कांत उपाध्याय बस्ती यू पी बस्ती सदर विधायक दयाराम चौधरी  के प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ला  ने बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अवस्थीपुर में सुदामा गंज चौराहा,भटोला में भोजन पैकेट बांटकर लोगों को जागरूक करते हुए ।आप लोग घर में ही रहे लॉक डाउन का पूर्णता पालन करें। सरकार प्रशासन आपके साथ हैं। साथ में प्रधान गुड्डू चौधरी  प्रधान कोईलपूरा,विशाल कुमार , आदि लोग उपस्थित रहे

रमजान के अवसर पर दिली मुबारकबाद

संवाददाता सुनील कुमार जिप्पी दुबे सिद्धार्थनगर युवा नेता, युवा की धड़कन काजी सुहेल अहमद जिला अध्यक्ष काग्रेस पार्टी सिद्धार्थनगर ने रमजान माह के अवसर पर जिला एवम् प्रदेश वासियों को बहुत बहुत दिली मुबारक बाद दिया है।नेता काजी सुहेल अहमद ने कहा है कि रमजान का महीना बहुत ही पवित्र माना जाता है सभी लोगो से अनुरोध है कि शांति पूर्वक मानने का कार्य करे जिससे समाज में भाई चारा कायम रहे।

 नव भारत निर्माण ट्रस्ट ने निःशुल्क बाटे मास्क ग्लब्स

आई सी पी यन सिंह सोलंकीवरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर  नव भारत निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष विक्रमादित्य नारायण सिंह ने अपने वालंटियर (टीम ) के नरेंद्र कुमार कश्यप (दिव्यांश),आकाश शुक्ला, नीतीश सिंह ,अमित चौधरी एवं अभिषेक सिंह के साथ ई रिक्शा एवं मोटरसाइकिल से इस तपती धूप में कोरोना वायरस से बचाव के लिए गोरखपुर के चौराहों एवं गलियों में घूमकर निःशुल्क मास्क एवं ग्लबस रोजाना बांट रहे हैं।  नांंांांंाांंांांं

शासन से नामित नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव श्रम सुरेश चंद्र बस्ती जिले का किये निरीक्षण

 संवाददाता जितेन्द्र कुमार बस्ती यू पी बस्ती = शासन से नामित प्रमुख सचिव श्रम सुरेश चंद्र ने आज बस्ती सदर के हॉटस्पॉट एरिया तुरकहिया का निरीक्षण किया। उन्होंने कंपनीबाग चैराहा, गंदा नाला, महिला अस्पताल के पास बैरिकेडिंग का निरीक्षण किया।     जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि तुरकहिया हॉटस्पॉट एरिया में सभी दुकान, प्रतिष्ठान, कार्यालय बंद है। यहां के लोगों को प्रतिदिन सब्जी, फल, दूध, खाद्यान्न की आपूर्ति की जाती है। बस्ती के एक मात्र कोरोना वायरस से मृतक हसनैन का घर इसी मोहल्ले में है, और उनके परिवार के लोग भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इसलिए इसको हॉटस्पॉट किया गया है।         पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने हॉटस्पॉट एरिया के सुरक्षा के बारे में पूरी जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि गांधी नगर चैकी एवं उसके आस-पास सभी गलियों को सील कर दिया गया है तथा आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित है।       जिलाधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, सभी सीएचसी एवं पीएचसी फीवर ओपीडी चालू कर दिया गया है। इसके अलावा जिला अस्पताल, ओपेक कैली अस...

मुख्य विकास अधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाली किशोरियों को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने का दिए निर्देश

 संवाददाता शशि कांत उपाध्याय बस्ती यू पी बस्ती = मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने किशोरी शक्ति योजना अंतर्गत सरकारी व परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाली किशोरियों (कक्षा 6 से 12 तक) को नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया है। वर्तमान में कोरोना वायरस (कोविड-19) के लाकडाउन के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार बेसिक शिक्षा विभाग व  माध्यमिक शिक्षा विभाग में अध्ययनरत बालिकाओं की समस्या को देखते हुए उन्हें ग्राम्य स्तरीय कर्मचारी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से सेनेटरी पैड का वितरण कराया जा रहा है। विकास खंडवार डिमांड के सापेक्ष सेनेटरी पैड सुविधानुसार बी.आर.सी./सी.डी.पी.ओ. कार्यालय पर सी.एम. एस.डी.  द्वारा प्रेषित किया जा रहा है। वहां से आगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ प्रधानाध्यापिका के पर्यवेक्षण में वितरण कराया जा रहा है।             साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वितरण की संयुक्त आख्या सी.डी.पी.ओ./ खंड शिक्षा अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से सी.एम.एस.डी.  प्रभारी को प्राप्त ...

कोरोना वायरससे संक्रमित होने वाली संख्या , सम्पूर्ण विश्व में दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है

विशेष संवाददाता मनीष मिश्रा लखनऊ यू पी कोरोना वायरससे संक्रमित होने वाली संख्या , सम्पूर्ण विश्व में दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है । इसका कहर बढ़ता जा रहा है और दवा अभी तक उपलब्ध नहीं है। हालाँकि भारत सहित समस्त राष्ट्र ,इसकी वैक्सीन ढूढ़ने के लिए लगातार प्रयोग कर रहें हैं परंतु सफलता नहीं मिल रही है। फ़िलहाल , कोरोना से बचाव ही कोरोना का इलाज है । कोरोना वायरस के लक्षण पहचान कर, उससे बचाव किया जा सकता है। WHO के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर 86%को बुखार, 68%को खाँसी और कफ़, और 38%में  थकान के लक्षण दिखाई देते हैं ।  परन्तु अभी कुछ दिन पहले चर्चा चली कि अब कोरोना के लक्षण जिस व्यक्ति में प्रकट नहीं हो रहे हैं ,वह भी टेस्ट करने पर कोरोना संक्रमित पाया गया।  उसका कारण यह है कि  कोरोना वायरस के लक्षण दिखने में 4 से 10 दिन तक लगते हैं । यदि किसी व्यक्ति का परीक्षण, संक्रमित होने के चार दिन में कर लिया जाएगा तो उस व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि, बिना लक्षण दिखे ही हो होगी ।

प्रधानमंत्री ने बस्ती के कप्तानगंज विकासखंड ग्राम पंचायत नकटी देई बुजुर्ग की प्रधान वर्षा सिंह से किए वार्ता

संवाददाता जितेन्द्र कुमार बस्ती यू पी बस्ती = पंचायत राज दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरे न्द्र मोदी जी ने जनपद बस्ती के विकास खंड कप्तानगंज, ग्राम पंचायत- नकटी देई बुजुर्ग की ग्राम प्रधान वर्षा सिंह से वार्ता किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने जनपद बस्ती में लॉक डाउन पालन किए जाने के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। उन्होने भारत सरकार द्वारा जारी की गई विभिन्न सहायता योजनाओं की क्रियान्वयन की स्थिति के बारे में जानकारी लिया।        प्रधानमंत्री ने कहा कि जब सरकार और जनता के बीच में पूर्ण विश्वास होता है तो सभी संकट समाप्त हो जाता है। हमें संकल्प लेना है कि एकजुट होकर संकट का सामना करें तथा इससे सफलतापूर्वक बाहर निकले। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस से बचने का एक ही तरीका है कि हम अपने घर में रहे। कोरोना खुद से चलकर कही नही जाता है, हम घर से बाहर निकलेंगे तो कोरोना घर में धुस जायेंगा फिर वह किसी को नही छोड़ेगा।         उन्होने कहा कि हम सोशल डिस्टेन्सिंग मेनटेन करे आपस में दो गज की दूरी बनाये रखे। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस एक विचित्र बिमारी ह...

बस्ती में मिले 03 और कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 23

संवाददाता जितेन्द्र कुमार बस्ती यू पी बस्ती = कोरोना वायरस बस्ती जिले में अपना पांव पसार चुका है लगातार आं कड़े बढ़ते जा रहे हैं जिला प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी इस वायरस से काबू नहीं पाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में सबसे पहले कोरोना वायरस से मृतक बस्‍ती के हसनैन के परिवार से संबंधित लोगों के संक्रमित पाए जाने का सिलसिला जारी है। गुरुवार देर रात आई रिपोर्ट में हसनैन के मौसा, चाचा और चचेरा भाई भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।   निवासी मुहल्ला  तूरकहिया गांधीनगर   इन तीनों को मेडिकल कालेज के क्वारन्टीन सेंटर से एल वन हॉस्पिटल सीएचसी मुंडेरवा भेज दिया गया है। अब बस्ती में कुल कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 23 हो गई है, जिसमें एक की मौत और चार ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस समय इलाज करा रहे कोरोना एक्टिव  की संख्या 18 है। अगर यही हाल रहा बस्ती जनपद में  लॉक डाउन से गरीब दिहाड़ी मजदूर पूरी तरह परेशान तो हैं अगर लॉक डाउन की समय सीमा और बड़ी तो दिहाड़ी मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने आरोग्य सेतु एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए अपील की है

 संवाददाता जितेन्द्र कुमार बस्ती in बस्ती = पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने जनपदवासि यों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए आरोग्य सेतु एप अपने मोबाइल में डाउन लोड करने की अपील किया है। उन्होने कहा है कि इस एप द्वारा हमे कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने पर तत्काल सूचना प्राप्त हो जाती है।         उन्होने बताया कि इस एप को डाउन लोड करने के लिए पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया था। इसके अनुपालन में लगभग 80 प्रतिशत अधिकारियों-कर्मचारियों ने एप को डाउनलोड कर लिया है। शेष अधिकारियों व कर्मचारियों को यह एप डाउनलोड करने के लिए निर्देशित किया है।         उन्होने बताया कि डियूटी पर तैनात सभी पुलिस अधिकारियो-कर्मचारियो के द्वारा जनमानस में इस एप को डाउनलोड करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। रोड पर निकलने वाले प्रत्येक व्यक्ति से इसके बारे में पूछ-ताछ की जा रही है। उन्होने सभी नागरिको से अपील किया है कि वे जल्द से जल्द इस एप को वे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें।   

कोरोना वायरस से निपटने और लॉकडाउन के दौरान स्थितियों पर नियंत्रण के लिए गुरुवार को स्‍वास्‍थ्‍य और गृह मंत्रालय की संयुक्‍त प्रेस कांफ्रेंस हुई।

विशेष संवाददाता मनीष मिश्रा लखनऊ स्वस्थ मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश के 12 जिलों में पिछले 28 दिनों में कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं आया है। देश के 23 राज्‍यों के 78 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोना वायरस का नया मामला नहीं आया है। उन्‍होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 1409 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जो हमारे कुल मामलों को 21,393 तक ले जाते हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 681 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 380 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। इसी के साथ संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 4257 हो गई है। आईसीएमआर ने कहा कि हमारे सामने कोरोना एक बड़ी चुनौती है। हमारा मूलमंत्र है कि जिंदगी कैसे बचाएं? हम लगातार टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। अधिकार प्राप्त समूह -2 के अध्‍यक्ष और पर्यावरण सचिव सीके मिश्रा ने कहा कि हम कोरोना वायरस के ट्रांसमिशन में कटौती, प्रसार को कम करने और ड‍बलिंग की दर को बढ़ाने में सक्षम हुए हैं। हमने भविष्य के लिए खुद को तैयार करने के लिए इस समय का उपयोग किया है। विकास अधिक या कम रैखिक र...

तुलसीपुर व्यापार मंडल की "अपील

विशेष संवाददाता जय सिंह बलरामपुर     आप सभी से निवेदन है कि "लॉक डाउन"के बारे में सरकार के दिशा निर्देशों को पालन करें।आवश्यक वस्तुओं के व्यापारियों से अनुरोध है कि वह सामाजिक दूरी में रहकर ही बिक्री करें व मास्क न लगाने वाले से पूर्णतया परहेज करें।बार - बार निवेदन करने के बाद भी इसका अनुपालन नहीं हो रहा है ऐसे में संबंधित के विरुद्ध प्रशासनिक कार्यवाही हो सकती है।आवश्यक वस्तुओं के अतिरिक्त अन्य दुकानों (सूची में वर्णित छोड़कर)पर प्रतिबंध है,कृपया इसका पालन करें।आपदा की इस घड़ी में व्यापारी वर्ग कालाबाज़ारी न करें।सभी लोग घर पे रहें और केवल घर पर ही रहें।अपने व परिवार के सुरक्षा हेतु सजग व सतर्क रहें।शारीरिक दूरी का पालन सभी को करना है।बाहर आने जाने वालों को मास्क,गमछा या रुमाल का प्रयोग अनिवार्य है। यह समय है हर तरह के अभिमान से मुक्ति पाने का और जीवन का सत्य देखने का क्योंकि आज घर की सीमाओं में बंदी मनुष्य के लिए वह सब कुछ व्यर्थ हो गया है जिसे पाने के लिए वह दिन रात एक करता रहा है।आज साधारण जुकाम/सर्दी भी हमारे आत्म विश्वास को हिला रहा है,भय का भारी वातावरण बना हुआ है।ईश्वर क...

पीस कमेटी की बैठक थानाध्यक्ष कलवारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित हुई

विशेष संवाददाता पंकज उपाध्याय बस्ती बस्ती,कलवारी थाना क्षेत्र के गायघाट कस्बा स्थित एक मैरेज हाल मे पीस कमेटी की बैठक थानाध्यक्ष कलवारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित हुई । जिसमे आगामी 24 अप्रैल से शुरू हो रहे रमजान के पाक महीने में सभी समुदाय के लोगों से आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की गई। क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह ने बैठक मे उपस्थित लोगों सहित क्षेत्रवासियों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु लाक डाउन सहित सरकार के सभी दिशा-निर्देश का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित लोगों से भाई चारा कायम रखने को कहा। जिससे समाज मे शांति ब्यवस्था कायम रहे।            बैठक मे मुख्य रूप से उप निरीक्षक ओम प्रकाश मिश्र, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द् लाला, भाजपा नेता रसीद अहमद, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सगीर अहमद, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सदरे आलम, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, सैयद अहमद, सपा नेता अब्दुल कलाम, सादिक अली सहित तमाम लोग

जमोहरा गांव में लगभग 83 घरों में कोरेनटाइन किया गया एवम् परीक्षण के लिए भेजा गया

विशेष संवाददाता पंकज उपाध्याय बस्ती गाॅव के बाहर बागीचे में स्वाब टेस्ट चैम्बर स्थापित किया गया है। डिप्टी सीएमओ डाॅ0 फखरेयार हुसेन तथा डाॅ0 सीके वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी लोगों को गले का लार लेकर टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है।             जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, सीडीओ सरनीत कौर ब्रेाका ने जाॅच स्थल पर पहुचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी 83 परिवारों के प्रत्येक सदस्य का फार्म भरवाया जाय तथा उनका स्वाब परीक्षण कराया जाय। इस दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क तथा सेनिटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाय।             डिप्टी सीएमओ डाॅ0 फखरेयार हुसेन ने बताया कि सभी का सैम्पल लेकर जाॅच के लिए भेजा जायेंगा। उल्लेखनीय है कि यहाॅ पर कुल 09 जमाती आये थे। गाॅव में स्थित मस्जिद में ठहरे थे तथा घर-घर जाकर धर्म का प्रचार किया था और इस दौरान वे परिवार के सदस्यों से मिले थे। इस लिए सबका टेस्ट कराया जाना आवश्यक है।          जमोहरा गाॅव के ब...

विश्व संवाद परिषद उत्तर प्रदेश का एम्बेसडर नियुक्त हुये डा. नवीन

  संवाददाता आंनद कुमार शुक्ल बस्ती     बस्ती । विश्व संवाद परिषद ने  योग, एक्यूप्रेशर, आर्युवेद, प्राकृतिक चिकि त्सा के क्षेत्र में ढाई दशक से सक्रिय प्रोफेसर डा. नवीन सिंह को उत्तर प्रदेश का एम्बेसडर नियुक्त किया है। परिषद के अध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय शांति दूत डा. श्याम पचौरी ने  प्रोफेसर डा. नवीन सिंह को उत्तर प्रदेश का एम्बेसडर नियुक्त करते हुये कहा है कि वे चिकित्सा सेवा, परामर्श, प्रशिक्षण के साथ ही विभिन्न सामाजिक कार्यो में अपना श्रेष्ठतम योगदान देते रहेंगे। डा. सिंह को विश्व संवाद परिषद उत्तर प्रदेश का एम्बेसडर नियुक्त किये जाने पर मुख्य रूप से प्रोफेसर जे.पी. अग्रवाल, ई. जयपाल दास, प्रोफेसर एम.वी. त्रिपाठी, प्रोफेसर अर्चना दूबे, प्रोफेसर शंकर कुमार सान्याल, प्रोफेसर एन.पी. सिंह , योगाचार्य डॉ रमेश चंद पटेल , प्रोफेसर रामकुमार शर्मा , प्रोफेसर विशाल जयसवाल, सीईओ अनिल शुक्ला, रेड का सोसाइटी के सचिव सरदार कुलविंदर सिंह ओम प्रकाश आर्य ,विश्वनाथ शर्मा डॉ प्रवेश कुमार , गरुड़ध्वज पांडे, सुभाष चंद आर्य, राम मोहन पाल डॉ पंकज गौतम, चंद्र प्रकाश चौधरी आदि ने प्रसन...

लाक डाउन में शराब बन्दी के चलते ताडी की जगह नशे की गोलियां को घोल कर की जा रही बिक्री

संवाददाता रवि कुमार तिवारी गोंडा लाकडाउन में शराब बन्दी के बाद से लोग तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रो में बनने वाली ताड़ी की जगह नशे की गोलियों को घोल कर बिक्री की जा रही है। थाना कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम देवा पसिया, ग्राम गोड़वा, ग्राम नसीरपुर, खान चौराहा, करनैलगंज कोतवाली के अंतर्गत ग्राम बरबटपुर, चचरी आदि स्थानों पर नशे का एक नया खुलासा सामने आया है। जहां लोग चोरी-छिपे ताड़ी बेचने का व्यापार करते हैं। मौजूदा समय में शराब एवं गुटखा, तंबाकू पर पाबंदी होने के नाते लोग नशे के लिए जहां एक तरफ उतावले हो रहे हैं। वहीं नशे का कारोबार करने वाले लोग पैसा कमाने की जुगत में लगे हुए हैं। ताड़ी बेचने वाले लोग ताड़ी में पानी की मात्रा अधिक बढ़ाकर नशे की गोलियों का घोल तैयार करके बेच रहे हैं। जहां लोग पैसे खर्च कर नशे का लुफ्त उठा रहे हैं। इस संबंध में करनैलगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है। शराब पर पूरी तरह पाबंदी लगी हुई है। नशे की गोलियों पर पाबंदी लगी है। उसके बावजूद अगर इस प्रकार का धंधा चल रहा है तो निश्चित ही लोगों को पकड़ा जाएगा और उनके विर...

बी.एच.डी. इंटर कॉलेज को होम सेंन्टर बनाया गया है, बाहर से आने वाले ऐसे लोगों को क्वारंटीन करने की व्यवस्था

संवाददाता - डॉ श्यामल  कुमार  गोण्डा धानेपुर थानाक्षेत्र के बीसंवाददाता - डॉ श्यामल  कुमार (गोण्डाएच.डी. इंटर कॉलेज को होम सेंन्टर बनाया गया है।जहां पर बाहर से आने वाले ऐसे लोगों को क्वारंटीन करने की व्यवस्था की गई की गई है जिनका टेंपरेचर बड़ा रहता है।शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना की स्वास्थ्य टीम की तरफ से क्षेत्र के बनकटी सूर्यबली सिंह के मजरा काशी पुरवा में बाहर से आए दो लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग किया गया।जिनका टेंपरेचर बड़ा होने पर टीम क्वारंटीन कराने होमसेंन्टर लेकर पहुंची थी। लेकिन यहां पर लगाए गए राजस्व कर्मियों ने सेंन्टर में लेने से साफ मना कर दिया।इस पर चिकित्सक डॉक्टर गजेंद्र गुप्ता की बात नायब तहसीलदार से कराई गई।बताया जाता है कि नायब तहसीलदार ने दूरभाष पर ही इन लोगों को सेंन्टर में लेने से साफ मना कर दिया।इसके बाद पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों ने लाए गए लोगों को पुनः घर वापस जाने की सलह देकर छोड़ दिया।इस मामले में नायब तहसीलदार ने दूरभाष पर बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश मिलने पर ही क्वारंटीन सेंन्टर में रखा जाता है। उन्होंने कहा कि टीम ने सीए...

कोरोना को भगाना है

निक्की शर्मा रश्मि मुम्बई हम सबको आगे आना है कोरोना को भगाना है अकेले नहीं बनेगी बात  चाहिए आप सबका साथ हाथ रखो हमेशा साफ  चेहरे पर हो बाहर जरूर मास्क जरूरी हो तब बाहर निकलो खुद भी बचो सबको बचाओ देश के प्रति फर्ज निभाओ  संस्कार संस्कृति अपनी अपनाओ नमस्ते करो किसी से हाथ न मिलाओ जंग में जितना है तो आगे सबको आना होगा घर पर ही दिन बिताना होगा, अकेले नहीं बनेगी बात चाहिए आप सबका साथ  

बसंत लाल इंटर कालेज में लॉक डाउन के कारण बच्चों के लिए वर्चुअल कक्षाएं चल रही है

 संवाददाता बलरामपुर जय सिंह यू पी बसन्त लाल इंटर कालेज में लॉक डाउन के कारण बच्चों के लिए वर्चुअल कक्षाएं चल रही हैं।विषय अध्यापक प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक अपने अपने घरों से जूनियर एवं हाईस्कूल,इंटर कक्षाओं के छात्र छात्राओं के लिए अध्यापन व मार्गदर्शन कर रहे हैं ।कालेज के सभी छात्र छात्राओं से अनुरोध है कि वो अपना क्लास व वाट्सप नंबर मेरे न०9415454233 पर नोट करादें ।साथ ही अपने साथियों को भी इस बात की सूचना देदें। डा०ओम प्रकाश मिश्रप्रधानाचार्य-बसंत लाल इंटर कालेज तुलसीपुर।

जवाहर नवोदय विद्यालय का जिला अधिकारी ने किया निरीक्षण कोरोना मरीजों को रखा जाएगा यहां

संवाददाता धर्मेंद्र कुमार बस्ती यू पी बस्ती= जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने रुधौली तहसील के जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया । यहां पर कोरोना वायरस मरीजों को रखे जाने, उनके खान-पान तथा डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के रहने की अलग-अलग भवनों में व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रुदौली नीरज प्रसाद पटेल तथा जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ उपस्थित रहे।          विद्यालय के बॉयज  हॉस्टल में कुल 192 बेड हैं। सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए यहां पर लगभग 90 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा जा सकता है। इसी से लगा हुआ हॉस्टल है, जिसमें डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ को रहने की सुविधा हो जाएगी। साथ में लगे हुए भवन में किचन बनाया जाएगा।         जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी ने बॉयज हॉस्टल को चारों तरफ से बैरीकेट कराया है। इसकी साफ-सफाई हो रही है  सैनिटाइजेशन भी कराया जा रहा है। बॉयज हॉस्टल में कुल 28-28 शौचालय एवं बाथरूम में इसके भी नियमित सफाई के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं।   ...

मिशन हर घर अन्न

  संवाददाता राजेश यादव लखनऊ मिशन हर घर अन्न के 24वें दिन लखनऊ मैथलीशरण गुप्तवार्ड में रक्षामंत्री राजनाथसिंह द्वारा भेजी गयी खाद्य सामग्री पैकेट को भाजपा  प्रवक्ताव पार्षद दिलीप श्रीवास्तव द्वाराआज जनसेवा केंद्र भूतनाथ इंदिरानगर पर सोशल डिस्टेन्स के साथ  असहायजनों को वितरित किया गया।  मिशन हर घर अन्न के अन्तर्गत भाजपा के युवा नेता नीरज सिंह के निर्देशनुसार आज खाद्य सामग्री आयी। वितरण में भाजपा मंडल  प्रभात श्रीवास्तव,बूथ अध्यक्ष  अरविंद सिंह,बूथ अध्यक्ष अमित सिंह,समाजसेवी  एस एस दुबे,अंकित सिंह,बूथ अध्यक्ष  बहादुर सिंह खाती, अनूप त्रिपाठी,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष  प्रांजल राजपूत आदि रहे।

2 जवानों पर हमला जिला अस्पताल में भर्ती हालत गंभीर

संवाददाता आई सी पी एन सिंह सोलंकी गोरखपुर देवरिया जिले की रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के कोटवा मोड़ चौराहे पर पी. आर. डी. (प्रान्तीय रक्षक दल) पर ड्यूटी के दौरान शनिवार देर रात को दो पी.आर.डी. जवान जगदीश लाल 58 वर्ष निवासी सामी पट्टी और नरेश तिवारी 45 वर्ष निवासी पंडित के रामपुर गश्त कर रहे थे उस समय कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर कातिलाना हमला कर उन्हें मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।उनकी चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हुए तो हमलावर फरार हो गये घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है रविवार को सुबह इंस्पेक्टर जयंत सिंह मौके पर पहुंचकर आस पास के लोगों से पूछताछ किया।

मण्डलायुक्त ने लाॅक डाउन के अनुपालन का लिया जायजा

संवाददाता रवि कुमार तिवारी गोण्डा आयुक्त देवीपाटन मण्डल  महेन्द्र कुमार ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के सम्बन्ध में डीआईजी डा0 राकेश सिंह के साथ प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर मण्डल में लाॅक डाउन की स्थिति, टेस्टिंग की स्थिति एवं उपलब्ध चिकित्सा सामग्री की स्थिति, डाक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ की उपलब्धता एवं उनकी सुविधाओं की स्थिति तथा लाॅक डाउन 03 मई तक लागू किए जाने के सम्बन्ध में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन आदि की गहन समीक्षा की। बैठक में आयुक्त ने कहा कि मण्डल में लाॅक डाउन एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पूरी तरह अनुपालन सुनिश्चित किया जाय तथा लाॅक डाउन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर किसी भी व्यक्ति के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन एक्ट-2005 की धारा 51 से 60 तथा भारतीय दण्ड विधान की धारा-188 में दिए गए प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाय। आयुक्त ने मण्डल के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कोविड-19 रोग की जांच किए जाने विषयक  विवरण निर्धारित प्रारूप पर प्रतिदिन मुख्यालय भेजना सुनिश्चित करें। डीआईजी देवीपाटन परिक्षेत्र डा0 र...

छात्र-छात्राओं को होम क्वारेंटाइन किया गया

संवाददाता रवि कुमार तिवारी गोण्डा रविवार को राजस्थान के कोटा से 150 छात्र छात्राओं को आज 6 बसों से गोंडा लाया गया है. जिसमें तहसील सदर के 77, करनैलगंज के 23, तरबगन्ज के 19 तथा मनकापुर के 31 विद्यार्थी शामिल हैं. कोटा से आये हुए सभी छात्र-छात्राओं की रैपिड ऐक्शन किट द्वारा जांच की गई। डीएम व एसपी की मौजूदगी मेँ  जांच के उपरांत सभी लोगों से होम क्वारेंटाइन रहने का शपथ पत्र लेकर  बसों के माध्यम से उनकी संबन्धित तहसील मेँ भिजवाया गया। डीएम ने सभी एसडीएम को सख्त आदेश दिए हैं कि कोटा से आए सभी लोगों को 14 दिनों तक  होम क्वारेंटाइन कराना सुनिश्चित कराएं।जिलाधिकारी ने यह भी आदेश दिए हैं कि जो छात्र-छात्रा इसका उल्लंघन करता  हुआ पाया जाए उसके विरुद्ध महामारी ऐक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाए।

लायंस क्लब ने 250 लोगों में बांटी खाद्य सामग्री

संवाददाता रवि कुमार तिवारी गोण्डा शनिवार को लायंस क्लब गोंडा अवध के सदस्यों द्वारा इस कोरोना संकट काल मे गरीब असहाय परिवारों को दो वक्त का भोजन मिल सके, 250 पैकेट संंपूर्ण  खाद्य सामग्री की किट,( दाल चावल आटा चीनी नमक तेल आलू प्याज व सब्जी मसाला) प्रशासन को सौपी गयी, जिनके माध्यम से ये उचित पात्रों को समय पर उपलब्ध करवाई जा सके।आज  की सेवा कार्य मे सहभागिता करने वाले सभी लायन सदस्य  दिलीप सिंह, ल विवेक लोहिया, अनिल अग्रवाल, अरुन बंसल, सुनील  नेवटिया, डॉ पुण्योदय मिश्रा, राजेश जायसवाल, फरहान, जितेंद्र गोयल,आलोक सिन्हा,अपर जिला अधिकारी राकेश सिंह व प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

युवक को सिटी मजिस्ट्रेट ने भेजा कोतवाली

संवाददाता डॉ श्यामल कुमार गोण्डा लाक डाउन के दूसरे चरण में एक पॉजिटिव मिलने के चलत सिटी मजिस्ट्रेट के तेवर काफी चढ गये  जगह-जगह पुलिस दिख रही मुस्तैद,  सड़क पर निकलने वाले बहाने बाजो को पुलिस ने ऐसा  सिखाया सबक की कडाके की धूप में  सोशल डिस्टेंसिंग बनाए हुए खुले आसमान के नीचे घंटो कोतवाली में बिताना पडा है ।   जनपद के गुरु नानक चौराहे से लेकर स्टेशन तक जाने वाली सड़क को ऐसा लग रहा जैसे  पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया हो जगह-जगह पुलिस कर रही है जांच, बिना हेलमेट वालों की गाड़ियों का हो रहा है चालान । इसी क्रम में बड़गांव पुलिस चौकी पर तैनात टीएसआई संतोष कुमार ने दर्जनों वाहन स्वामियों का काटा चालान जबकि गस्त पर निकली नगर मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी ने दर्जनों युवकों को जो अनावश्यक सड़कों पर टहल घूम रहे थे भिजवा दिया नगर कोतवाली जहां मौजूद तमाम कर्मियों की मदद से एसएसआई रतन पांडे ने इन लाकडाउन तोड़ने वाले युवको को घंटों खड़ा कर दिया धूप में तत्पश्चात सभी को सख्त हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया ।  

पुलिस जवानों, स्वास्थ्य कर्मचारियों का पुष्पवर्षा कर उत्साहवर्धन किया

संवाददाता शशि कांत उपाध्याय बस्ती वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण को भगाने की जंग में खुद और परिवार की परवाह किए बिना अपना दायित्व निभा रहे पुलिस जवानों, स्वास्थ्य कर्मचारियों का जिले के कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसौरा बाजार में रविवार को स्थानीय लोगों नें पुष्पवर्षा कर उत्साहवर्धन किया। लगातर चल रहे लाकडाउन में जहां लोग घरों में रहकर करोना से जंग लड़ रहे हैं वही लोगों की सुरक्षा में सड़कों पर खुलेआम वायरस से पुलिस के जवान और स्वास्थ्य कर्मी हमारे लिए जंग लड़ रहे हैं। क्षेत्राधिकारी कलवरी अनिल कुमार सिंह व थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की मौजूदगी में पैदल मार्च के दौरान स्थानीय लोगों नें सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पुलिस के जवानों पर पुष्पवर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया। थानाध्यक्ष कलवारी संतोष कुमार सिंह ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से कस्बा वासियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तीन मई तक प्रशासन का साथ देने का आवाहन करते हुए घरों में रहने की अपील की। पैदल मार्च के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी बहादुरपुर डॉ.पवन वर्मा, उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, शिवधारी, रिजवान खान...

बस्‍ती में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले,संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 19 हुई

संवाददाता जितेन्द्र कुमार बस्ती कोरोना वायरस को लेकर जहां एक तरफ बस्ती के चार पॉजिटिव ठीक होकर अपने घर गए, वहीं अगले दिन जांच रिपोर्ट में तीन और मरीज पॉजिटिव पाए गए। इन तीनों मरीजों में देवबंद सहारनपुर से बस में सवार होकर आए दो छात्र तथा जमोहरा में कोरोना पॉजिटिव पाए गए जमातियों को शरण देने वाले एक व्यक्ति शामिल है। बस्ती में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक कुल 19 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें चार ठीक होकर अपने घर गए। एक की मौत हो चुकी है जबकि 14 एक्टिव केस हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से रविवार सुबह मिली जांच रिपोर्ट में मोहम्मद नसीम (18), मोहम्मद वसीम (16) निवासी परसा जाफर थाना पुरानी बस्ती तथा मुंडेरवा थाना क्षेत्र के जमोहारा निवासी अली अहमद (58) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। देवबंद से आए दोनों छात्रों को प्रशासन ने पहले से ही होम क्वॉरेंटाइन करा रखा था। उनके सैंपल को जांच के लिए भेजा था, जबकि जमोहारा के मस्जिद और स्कूल में शरण लिए नौ जमातियों में से दो के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके संपर्क में रहने वाले लोगों का सैंपल भेजा गया था। जिसमें जमातियों के ...

कोरोना ___एक पहलू ये भी!

संवाददाता निधि भार्गव मानवी ईस्ट दिल्ली कोरोना ___एक पहलू ये भी! *********************** समझने की कोशिश कर रहें हैं न आप , इस लाॅकडाउन के चलते अपने बच्चों की मनोदशा? इन परिस्थितियों में बच्चों की मुस्कान उनकी खिलखिलाहट चार दिवारी में कैद होकर रह गयी है। पार्क सूने पढ़े हैं, बच्चे खुली हवा से वंचित हो गये हैं, अपने अभिभावकों द्वारा बार बार दी जाने वाली हिदायतों से परेशान और आतंकित भी। जो बच्चे बहुत छोटे हैं वो तो ठीक से समझ भी नहीं पा रहे होंगे कि अस्ल में ये क्या हो रहा है। और अभिभावकों के लिए भी मुश्किल हो रहा होगा उन्हें समझाना और उनकी उत्सुकता शांत करना। हां, जो बच्चे समझदार हैं वो समझ तो रहे हैं पर उबाऊ स्थिति का सामना भी कर रहे हैं। लाकडाउन से पहले जहां हम बच्चों को इंटर्नेट से दूर रखना चाहते थे।  क्योंकि मौका मिलने पर वो गेम्स में लग जाते थे। आज हालात ये है कि उनकी पढ़ाई पूरी तरह से इंटर्नेट पर ही आश्रित हो गयी है। आनलाइन कक्षाओं से पढ़ाई का हर्जा तो नहीं हो रहा परंतु बच्चों को काफी देर तक इंटर्नेट से चिपके रहना पढ़ता है। बाहर जाकर खेलने से शारीरिक श्रम भी हो जाता था और बच्चे...

जनता से अपील स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें

संवाददाता धर्मेंद्र कुमार बस्ती भानपुर। विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने विधानसभा 309 के क्षेत्र वासियों से अपील किया है कि अपने-अपने स्मार्टफोन में आप सभी लोग आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड कीजिए और माननीय मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जी के आदेशों का पालन कीजिए लॉक डाउन का परिपूर्ण समर्थन कीजिए। और विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि आप लोग किसी भी स्थिति में अपने घर से बाहर मत निकालिए क्योंकि जिले की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है और मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कहीं ऐसा ना हो कि आप भी इस महामारी के चपेट में आ जाएं जिससे काफी अच्छा यही होगा कि आप लोग अपने घर के ही अंदर रहे होम डिलीवरी सामान मंगवा में और घर से बाहर ना निकले किसी भी दुकानदार के द्वारा होम डिलीवरी ना करने पर उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है और कोई दुकानदार अगर होम डिलीवरी नहीं कर रहा है तो आप लोग प्रशासन को सूचना दें ताकि उस दुकानदार के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा सके।  

उप जिलाधिकारी ने दो लेखपाल को किया निलंबित

संवाददाता धर्मेंद्र कुमार बस्ती भानपुर जहां देश में कोरोनावायरस महामारी का दौर चल रहा है। वहीं उप जिला अधिकारी आसाराम वर्मा ने अपने कार्यों में लापरवाही करने के कारण तहसील में तैनात दो लेखपाल व 1 चेनमैन को निलंबित कर दिया उन्होंने बताया कि लेखपाल रबी पांडे लखन सिंह व चैन मैन अमर खान को कोरोना महामारी के दौरान अपने कर्तव्यों के निर्वहन नहीं किया। कारण पूछने पर भी निर्धारित अवध के अंदर कोई जवाब नहीं दिया। रवि द्वारा प्रथा काशी में लगी आग की भी सूचना नहीं दी गई थी उन्होंने बताया कि कार्यों में रुचि ना लेने वाली बूटी से बिना किसी कारण बताए गायब रहने के कारण इन्हें निलंबित कर राजस्व निरीक्षक कार्यालय में लगा दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

कंबाइन मिलने में दिक्कत हो तो कंट्रोल रूम में फोन करें

संवाददाता धर्मेंद्र कुमार बस्ती भानपुर। तहसील क्षेत्र के किसानों को खेती किसानी सहित गेहूं की कटाई के लिए यदि कंबाइन आज मिलने में परेशानी आ रही हो तो तहसील के कंट्रोल रूम के फोन नंबर पर 055 42252303 पर सूचना देकर समस्याओं का समाधान पा सकते हैं यह जानकारी उप जिला अधिकारी आसाराम वर्मा ने दी है किसान कंट्रोल रूम के नंबर पर सूचना देने के साथ ही उनके सीयूजी नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और तहसीलदार भानपुर के भी सीयूजी नंबर पर संपर्क कर सकते हैं उप जिला अधिकारी ने बताया कि तहसील क्षेत्र के कांटे खैरा में दिलीप कुमार,मकसूदन,राम खेलवन,शारदा प्रसाद और सूधन कुमार ,बभनी और बढयालालके मुमताज अहमद व वीरेन्द्र कुमार, कटरिया मे बिष्णु प्रताप,मुडबरा मे हरिश्चंद,बडोखरमे हनुमान प्रसाद, और संजीव कुमार, आल्हेकुइयां मे रामपाल चौधरी अहिरौला मे राम सुमिरन, पिरैला मे राजेश कुमार केउठा दसिया के सीताराम, सगरामे दद्दन सिंह 12 कोने के चंद्रमौली द्विवेदी कर जाना के अनिल कुमार सिंह सिसवा परसा दमया के अभय देव सिंह से संपर्क प्राप्त  करें।

इस महामारी में भी नहीं हो रहा है साफ-सफाई महानगर में

आई सी पी एन सिंह सोलंकी   वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर । वार्ड नंबर 16 लच्छीपुर गोरखनाथ गोरखपुर में ललिता पुरम कॉलोनी के दक्षिण सिंचाई विभाग अधिकारी आवास के दक्षिण होते हुए रोड बिस्कुट फैक्टरी के पास नारायण इंडस्ट्रीज के पास मिलता है ।उक्त रोड पर सिंचाई विभाग अधिकारी आवास के सटे दक्षिण गली में सफाई न होने के कारण गंदगी एवं रोड पर टूटी नाली का फोटो ,उसी रोड पर स्वर्गीय प्रेम  शंकर  सोनकर के घर के सामने गंदगी का फोटो जिसमें गाय बैठी हुई है ।उसी रोड पर बिस्कुट फैक्टरी के पहले ही रोड पर ईट का रोड़ा फैला हुआ एवं नाली का गंदा पानी रोड पर पसरा हुआ है ।जमीनी स्तर पर देखा जाए तो वार्ड नंबर 16 लच्छीपुर के पार्षद एवं सफाई कर्मियों की लापरवाही के कारण सफाई व्यवस्था ध्वस्त है। कोरोनावायरस के साथ ही  समय से सफाई न होने के कारण उक्त वार्ड में हैजा भी फैल सकता है।  इतनी गंदगी एवं लापरवाही के बावजूद वार्ड नंबर-16 लच्छीपुर की पार्षद ,पार्षद प्रतिनिधि एवं भाजपा महानगर उपाध्यक्ष के दिनांक 16-4-2020 को सफाई कर्मियों को माला पहनाकर पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया गया साथ ही सफाई कर्मियों क...

कोरोना वायरस से जंग जीतकर लौटे चार लोगों को स्वागत के साथ भेजा गया घर

संवाददाता जितेन्द्र कुमार बस्ती बस्ती = कोरोना वायरस के इलाज के लिए तैयार एलवन मुंडेरवा सीएचसी से कोरोना की जंग जीत कर निकले साबिर अली, अब्दुल वाहिद, मुख्तार अहमद तथा रोशन जहां का फूल-मालाओं से स्वागत कर घर के लिए सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका तथा डिप्टी सीएमओ डॉ० फखरेयार हुसैन ने उन्हें घर को रवाना किया। इन चारों लोगों को दो एंबुलेंस 108 नंबर से इनके घरों को भेजा गया।       उल्लेखनीय है कि यह चारों लोग हसनैन जिसका बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हुई थी, के परिवार के लोग हैं। इस वजह से ये कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। इनका मुंडेरवा सीएससी में इलाज चल रहा था। आज पूरी तरह स्वस्थ्य होकर यह लोग अपने घरों को गए हैं। इनकी लगातार दो बार कोरोना वायरस की जाॅच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।        डिप्टी सीएमओ फखरेयार हुसैन ने इन लोगों से कहा है कि अगले 14 दिन तक घरों में कोरेन्टाइन होकर रहेंगे, घर से बाहर नहीं निकलेंगे, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे, नियमित रूप से मास्क पहनेंगे।        कोरोना से जंग जीतने वाले साबिर अली पुत्र अकबर अली 30 वर्ष त...

गोंडा में मिला पहला कोरोना मरीज

संवाददाता रवि कुमार तिवारी गोंडा थाना कौड़िया क्षेत्र के ग्राम बिछूड़ी निवासी 25 वर्षीय युवक 15 अप्रैल को जिला अस्पताल में जाकर पर्चा बनवाकर, आपातकाल वार्ड में इंजेक्शन लगवा कर जहां कोरोना चेकअप के लिए सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया था अस्पताल कर्मी युवक को क्वॉरेंटाइन अस्पताल में ना रख कर घर भेज दिया गया कल जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जनपद में हड़कंप मच गया , स्वास्थ्य टीम ने गांव जाकर युवक को गोंडा लाकर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पड़री कृपाल में क्वॉरेंटाइन किया गया है वहीं कहां-कहां कौन-कौन से  व्यक्ति संपर्क में आया है इसका पता लगाया जा रहा है स्वास्थ्य टीम गांव पहुंचकर परिजनों और आसपास के घरों के लोगों को  किया जा रहा है जिलाधिकारी ने ट्वीट कर एक पॉजिटिव होने की पुष्टि की है युवक के संपर्क में पर्चा बनाने वाला तथा इंजेक्शन लगाने वाला और सैम्पल लेने वाले तो आए ही हैं अन्य कितने लोग आए हैं कुछ कहा नहीं जा सकता फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम पूरी तरह से अलर्ट होकर संपर्क में आने वालों की जानकारी जुटाने में लग गई है।

आठ लोगों के खिलाफ लिखा गया मुकदमा भानपुर

 संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार बस्ती भानपुर। भानपुर तहसील क्षेत्र के अतरडीहा मैं बाहर से आकर के 8 लोग गांव में रह रहे थे। जिसकी सूचना तहसीलदार केसरी नंदन त्रिपाठी को हुई तो उन्होंने अपनी टीम के साथ और नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार मिश्रा के साथ अतरडीहा गांव में पहुंचकर 8 लोगों को रुधौली थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव को सौंप दिया और थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव ने 8 लोगों के खिलाफ महामारी का उल्लंघन करते हुए धारा 188 व 270 में मुकदमा दर्ज कर लिया है और तहसीलदार केसरी नंदन त्रिपाठी ने बताया कि इन लोगों का मेडिकल जांच करवाया जा रहा है और इन लोगों कोरनटाइन करने के लिए गांव के बाहर रखा जाएगा और यह लोग जिस घरों में रह रहे थे। उन लोग का भी मेडिकल जांच करवाया जाएगा ताकि महामारी को रोका जा सके और उसी के साथ-साथ केसरी नंदन त्रिपाठी ने गांव के सभी लोगों से कहा कि अगर आपके गांव में कोई भी व्यक्ति बाहर से या अन्य प्रदेश से आ रहा तो उसकी सूचना तहसील परिसर को करवा में ताकि उन लोगों का क्वॉरेंटाइन करवाया जा सके जिससे गांव में महामारी न फैलने पाए लोग सुरक्षित रहे इ...

दुकानदार के ऊपर हुआ मुकदमा दर्ज।

संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार बस्ती भानपुर सोनहा थाना क्षेत्र के कस्बे में बृहस्पतिवार को एक किराना स्टोर के दुकानदार के ऊपर निर्धारित समय के पहले दुकान खोलकर भीड़ इकट्ठा करने पर सोनहा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। और एसआई सुरेश कुमार कुशवाहा की तहरीर के मुताबिक बृहस्पतिवार को सुबह 7:00 बजे संजय कुमार पुत्र ब्रिज नाथ सोनहा कस्बे में दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगाकर सामान बेच रहा था जिसमें प्रभारी नहीं रक्षक पंकज सिंह ने कहा कि संजय कुमार निवासी सुना के ऊपर आईपीसी की धारा 188 व 269 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।  

लाॅक डाउन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश

  जिलाधिकारी डा0 नितिन आदेश ने लाॅक डाउन की अवधि बढ़ने के बाद कई महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए जनपद में लाॅक डाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं तथा जनता से लाॅक डाउन का पालन करने की अपील की है। जिलाधिकारी ने आदेश दिए हैं कि अब सभी व्यक्तिगत चार पहिया वाहन जिनको जिला प्रशासन द्वारा कोई पास निर्गत नहीं किया गया है, उन्हें पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित कर दिया गया है। इसके साथ ही दो पहिया वाहनों पर सिर्फ एक ही व्यक्ति को चलने की अनुमति होगी तथा उसे हेल्मेट एवं मास्क/गमछा/कपड़ा से मुंह को ढकना तथा ड्राइविंग लाइसेन्स रखना अनिवार्य होगा, अन्यथा की दशा में वाहन सीज कर दिया जाएगा।

भाजपा कार्यालय के द्वारा गरीबों में वितरण किया गया राशन

संवाददाता धर्मेंद्र कुमार बस्ती भानपुर तहसील के भाजपा कार्यालय में आए दिन गरीबों असहाय लोगों में राशन वितरण किया जाता है और कार्यालय के कार्यकर्ता मनोज सिंह के द्वारा कहा गया कि आप लोग किसी भी स्थिति में अपने घर से बाहर नहीं निकलेंगे अगर खाने पीने कि किसी भी वस्तु या सामान की आप लोगों को आवश्यकता पड़ती है तो हमारे कार्यालय के फोन नंबर पर आप लोग संपर्क कीजिए हर हाल में हम आपको सभी सामान उपस्थित कराएंगे और कोरोना को अगर हराना है तो घर से बाहर नहीं निकलना होगा तभी हमको कोरोना जैसी महामारी को हरा सकते हैं। इसी के साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है गरीब एवं असहाय लोगों के लिए यह अपना जान जोखिम में डालकर के आए दिन लोगों के बीच में जाकर के राशन को वितरित करते है।

गोरखपुर के डी एम, एस एस पी अपनी टीम के साथ मुस्तैदी से कर रहे हैं भ्रमण

आई सी पी एन सिंह सोलंकी  वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर   गोरखपुर समाचार:-  प्रधानमंत्री के घोषणा पर लाग डाउन को पुनः दिनांक 3-5-2020 तक बढ़ाने एवं कड़े निर्देश पर गोरखपुर के जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन एवं एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता ने अपनी -अपनी टीम के साथ पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए अपने मातहतों को लाग डाउन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। अनावश्यक रूप से इधर-उधर रोड एवं गलियों में घूमने वालों पर विशेष नजर रखा जाए जिससे कोरोनावायरस जैसी बीमारी पर नियंत्रण रखा जा सके। गोरखपुर में हर चौराहो पर पुलिस बल लगाए गए हैं। अनावश्यक रूप से इधर-उधर से आने-जाने वालों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है इसी क्रम में कोरोना वायरस से बचाने के लिए लाग डाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस बल द्वारा मोहदीपुर चौराहे पर चार पहिया एवं दो पहिया वाहन वालों का सघन जांच किया गया।

परशुरामपुर प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने कोरोना पिड़ितो के लिए दी सहायता राशि

संवादाता रानू देवी बस्ती यू पी बस्ती जनपद के परशुरामपुर ब्लाक प्रमुख कोरोना वायरस से लड़ने के लिए  प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू सिंह  जिला अधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन से मिलकर कोरोना पीड़ित के लिए 1,11,000 का चेक भेंट किया इसी के साथ परशुरामपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने जनपद के समस्त ब्लॉक प्रमुखों से अनुरोध किया की कोरोना जैसी  घातक बीमारी से लड़ने के लिए सहयोग राशि देने की अपील की। व  वैश्विक आपदा में कोरोना महामारी की लड़ाई में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें वह देश के सहयोग में आगे आएं और मदद करें इस समय सब का कर्तव्य है इस मौके पर प्रधान पिकौरा भट्ट मुकेश शर्मा मौजूद रहे उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें बनाए रखें घरों में रहे बाहर ना निकले। रिपोर्ट: रानू देवी बस्ती यू पी

अब सख्ती के साथ लॉकडाउन, गोंडा-बस्ती सीमा सील

संवाददाता राम जनक यादव बस्ती गोंडा। कोरोना वायरस से बचाव की लड़ाई तेज हो गई है। पुलिस कोरोना को लेकर किसी भी तरह का जोखिम उठाने को तैयार नहीं है। इसलिए मंगलवार से ही लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। गोंडा-बस्ती की सीमा को सील कर दिया गया है। जिससे जनपद से बस्ती और बस्ती से किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं है। पुलिस ने बहराइच, श्रावस्ती व बलरामपुर की सीमा पर सख्ती बढ़ाते हुए निगहबानी तेज कर दी है। बता दें कि कोराना वायरस से बचाव को लेकर पूरे देश में 23 मार्च को एक साथ लॉकडाउन कर दिया गया। लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई। मगर कई जगहों पर लोग घरों से बेवजह निकलते पाए गए। इसके लिए पुलिस को लोगों को समझाना भी पड़ा कि उनका घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है। कई जगहों पर तो पुलिस को सख्ती भी करनी पड़ी। हालांकि जरूरी काम से निकलने वालों को कुछ रियायतें दी गई थीं, लेकिन लोग उसका नाजायज फायदा उठा रहे थे। इससे कोराना फैलने की संभावना बढ़ रही थी। पड़ोस के जनपद बस्ती में कोराना मरीज पाए जाने के बाद बस्ती सीमा पर सख्ती की जा रही थी। मगर कहीं न कहीं लोग आन...

लॉक डाउन खुलते ही बाजार में पुलिस कर रही वाहनों का चालान

संवाददाता राम जनक यादव बस्ती कोरोना महामारी के चलते जहां आम आदमी लॉक डाउन खुलते ही जरूरत के समान जुटाने में परेशान है और जरूरी काम के लिये निकलता है वहीं छावनी थाना क्षेत्र के विक्रमजोत चौकी पुलिस बाजार में हर जरूरत मंद लोगो का चालान करने में जुट जाती है । एसडीएम के निर्देश पर बाजार में सोशल डिस्टेंश का पालन कराने के लिये प्रत्येक दिन चौकी प्रभारी विक्रमजोत अजय कुमार सिंह , कांसटेबल रविशंकर , काशी नाथ , इंद्रजीत पासवान , मनीष व अनिल यादव की टीम पहुंचती है । वहीं बाजार से ही होकर सामुदायिक अस्पताल को भी रास्ता जाता है ।शुक्रवार को घर से मोटर सायकिल लेकर सीएचसी चिकित्सक से इलाज कराने जा रहे सवार को पुलिस टीम ने रोक कर जबरन चालान काट दिया सवार कुछ बोलता कि डांटकर चुप करवा दिया ।यही हाल सीएससी संचालक का भी हुआ जैसे ही बाजार में पहुंचा की नुक्कड़ पर बैठी पुलिस टीम ने उसका चालान कर दिया इसी तरह दिन में दो बजे तक सिलसिला जारी रहा । चौकी प्रभारी अजय कुमार सिंह का कहना है कि छः गाड़ियों का चालान कर अट्ठावन सौ शमन शुल्क वसूल किया गया ।

प्रधानाचार्य ने किया कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से निपटने की अपील

संवाददाता शशि कांत उपाध्याय बस्ती प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद शंकर देवी इण्टर कॉलेज, ने आप सभी से अपील किया है कि पूरा देश कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से लड़ाई लड़ रहा है,इस लड़ाई में देश के प्रधानमंत्री तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री  ने  हम सभी से सहयोग मांगा है। ऐसे विकट स्थिति में मेरा विद्यालय परिवार  बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिए आप सभी से अनुरोध करता  है कि देशव्यापी लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करते हुए अपने अपने घरों में ही बने रहे अथवा जहाँ भी हैं वहीं रहें, घरों से बाहर कदापि न निकलें, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने हाथों को थोड़ी थोड़ी देर पर धुलते रहें। जिससे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को हराने में सफलता प्राप्त हो सके। प्रधानाचार्य सूरज कसोधन  भगवती प्रसाद शंकर देवी इंटर कॉलेज नगर बाजार बस्ती।

राशन की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया गया वितरण

संवाददाता रवि कुमार तिवारी (गोण्डा) विकासखंड हलधर मऊ क्षेत्र के ग्राम पंचायत धोबहा राय  में राजकीय राशन की दुकान पर आज सुचार व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ राशन वितरण किया गया यहां राशन के लिए आए लाभार्थियों का राशन कार्ड जमा कर सोशल डिस्टेंस में खड़े कर राशन वितरण किया गया कोटेदार गोकरन तिवारी ने बताया कि इन लोगों में सोशल डिस्टेंस बनाया गया है जिसमें केवल एक से डेढ़ मीटर की दूरी पर चूने से गोला बना दिया गया है और राशन कार्ड जमा कर लिया गया है, व  लोगों को साबुन व सैनिटाइजर से हाथ धुलवा कर राशन दिया जा रहा है।  

डीआईजी देवीपाटन मण्डल ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीमा क्षेत्र का जायजा लिया

संवाददाता - रवि कुमार तिवारी (गोण्डा) मंंगलवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा डा0 राकेश सिंह व मण्डलायुक्त देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा महेन्द्र कुमार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु लागू लॉकडाउन नियमों को प्रभावी रूप से पालन कराने एवं भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा व्यवस्था के पर्यवेक्षण के क्रम मे जनपद बलरामपुर की नेपाल से लगी सीमा क्षेत्र कोइलाबास का भ्रमण कर सीमा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा सीमा क्षेत्र की भौगोलिक संरचना का निरीक्षण कर सशस्त्र सीमा बल की 50वीं वाहिनी के अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी । गोष्ठी में सीमा की सुरक्षा व्यवस्था को औऱ अधिक मजबूत बनाने हेतु सीमा की भौगोलिक स्थिति के आधार पर डयूटी प्वाइंट को बढाकर प्रभावी गस्त कराने,नागरिको की आवाजाही पर प्रतिबन्ध जारी रखने एवं किसी भी नागरिक को सीमा के अन्दर प्रवेश न करने देने हेतु निर्देशित किया गया । इसी क्रम में थाना जरवा जनपद बलरामपुर क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों में लाकडाउन नियमों का पालन कराने,थाना क्षेत्र के किसी भी गाँव,कस्बे में अ...

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाहर से आये लोगो को उनके घरों में ही क्वॉरेंटाइन करा हिदायत दी कि वह 14 दिन के पहले घरों से बाहर न निकलें

संवाददाता - रवि कुमार तिवारी (गोण्डा) सामुदायिक स्वास्थ केंद्र हलधरमऊ के अंतर्गत दो गांव में बाहर से आने वाले लोगों की अफवाहों के मद्देनजर सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम दत्तनगर में मंगलवार को सर्वे किया। बाहर से आने वाले लोगों की सूची तैयार की। हलधरमऊ सीएचसी के अधीक्षक डॉ. एसपी वर्मा ने बताया कि सोमवार की देर शाम डायल 108 के माध्यम से उन्हें सूचना मिली कि ग्राम दत्तनगर व रेवारी में कुछ लोग बाहर से आए हैं। ऐसी सूचना प्राप्त हुई की वे सब बीमारी की स्थिति में है।  मंगलवार की सुबह मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा गया। तो ग्राम दत्तनगर में चार लोग जो उन्नाव में थे वह गांव में आए हुए थे। किसी भी प्रकार से बीमार नहीं थे। उसके बावजूद उन्हें उनके घरों में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है और हिदायत दी गई है कि वह 14 दिन के पहले घरों से बाहर न निकलें। इसके अलावा ग्राम रेवारी में भी बाहर से आने वाले लोगों की सूचना मिली थी जिस पर स्वास्थ विभाग की टीम ने पड़ताल की तो पता चला कि कुछ लोग बाहर से आए थे। ग्रामीणों ने विरोध किया तो भी भाग खड़े हुए। इसके अलावा दो दिनों में स्वास्...

बड़ी मुस्तैदी से कार्य कर रही हैं थाना गुडंबा की टीम

लखनऊ, थाना गुडंबा के अन्तर्गत कल्याणपुर के कमला मार्केट के मार्ग पर   नियमों का पालन गुडंबा थाना की एक टीम धनंजय तिवारी के नेतृत्व में बड़ी मुस्तैदी से कार्य कर रही हैं, टीम कोरोना महामारी से निपटने का उपाय बताते हुए घरो में रहने का सुझाव भी दे रही है।