संवाददाता बलरामपुर जय सिंह यू पी
बसन्त लाल इंटर कालेज में लॉक डाउन के कारण बच्चों के लिए वर्चुअल कक्षाएं चल रही हैं।विषय अध्यापक प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक अपने अपने घरों से जूनियर एवं हाईस्कूल,इंटर कक्षाओं के छात्र छात्राओं के लिए अध्यापन व मार्गदर्शन कर रहे हैं ।कालेज के सभी छात्र छात्राओं से अनुरोध है कि वो अपना क्लास व वाट्सप नंबर मेरे न०9415454233 पर नोट करादें ।साथ ही अपने साथियों को भी इस बात की सूचना देदें। डा०ओम प्रकाश मिश्रप्रधानाचार्य-बसंत लाल इंटर कालेज तुलसीपुर।
Comments
Post a Comment