संवाददाता जितेन्द्र कुमार बस्ती यू पी
बस्ती =तीन महीने के बच्चे को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था बच्चे को डिस्चार्ज करते समय गोरखपुर मंडल के कमिश्नर डीएम गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सीएमओ समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे सभी अधिकारियों ने ताली बजा कर कोरोना से जंग जीतने वाले बच्चे को घर के लिए रवाना किया बच्चे के मां और बाप की रिपोर्ट जांच में निगेटिव थी गौर तालाब है कोरोना से बस्ती के युवक की यूपी में पहली मौत हुई थी इस के बाद इस के परिवार के कई सदस्य एक एक कार कोरोना पोस्टिव पाए गए देखते ही देखते जनपद में कोरोना के 23 पोस्टिव केस हो गए इन सभी को मुंडेरवा सीएचसी में भर्ती किया गया इलाज के बाद 13 लोगों ने कोरोना को मात दी इस को जिला प्रशासन ने फूल माला पहना कर घर के लिए विदा किया फिलहाल जनपद के लिए अच्छी खबर है कि अब जिले सिर्फ 9 केस कोरोना के पोस्टिव हैं जनपद अब रेड जोन से ऑरेंज जोन में आ गया है और उम्मीद है कि जल्द ही जनपद कोरोना मुक्त होकर ग्रीन जोन में पहुंच जाएगा जिला प्रशासन भी कोरोना को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, अब तक 1508 लोगों की सैंपलिंग कराई जा चुकी है, जिसमे से 1299 की रिपोर्ट अब तक प्राप्त हुई है 209 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है 11262 लोगों को होंम कोरंटीन किया गया है 671 लोगों को स्कूल में कोरंटीन किया गया है 191 लोगों को हॉस्पिटल में कोरंटीन किया गया है 1.48 फूड पैकेट अब तक लोगों में बांटे गए हैं, लॉक डाउन तोड़ने वाले 173 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है हॉटस्पॉट एरिया को पूरी तरह से सील कर दिया गया है सारी आवश्यक वस्तुओं दवाओं की होंम डिलिवरी कराई जा रही है
Comments
Post a Comment