संवाददाता जितेन्द्र कुमार बस्ती यू पी
बस्ती = कोरोना वायरस बस्ती जिले में अपना पांव पसार चुका है लगातार आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं जिला प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी इस वायरस से काबू नहीं पाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में सबसे पहले कोरोना वायरस से मृतक बस्ती के हसनैन के परिवार से संबंधित लोगों के संक्रमित पाए जाने का सिलसिला जारी है। गुरुवार देर रात आई रिपोर्ट में हसनैन के मौसा, चाचा और चचेरा भाई भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। निवासी मुहल्ला तूरकहिया गांधीनगर इन तीनों को मेडिकल कालेज के क्वारन्टीन सेंटर से एल वन हॉस्पिटल सीएचसी मुंडेरवा भेज दिया गया है। अब बस्ती में कुल कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 23 हो गई है, जिसमें एक की मौत और चार ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस समय इलाज करा रहे कोरोना एक्टिव की संख्या 18 है। अगर यही हाल रहा बस्ती जनपद में लॉक डाउन से गरीब दिहाड़ी मजदूर पूरी तरह परेशान तो हैं अगर लॉक डाउन की समय सीमा और बड़ी तो दिहाड़ी मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है
Comments
Post a Comment