बी.एच.डी. इंटर कॉलेज को होम सेंन्टर बनाया गया है, बाहर से आने वाले ऐसे लोगों को क्वारंटीन करने की व्यवस्था
संवाददाता - डॉ श्यामल कुमार गोण्डा
धानेपुर थानाक्षेत्र के बीसंवाददाता - डॉ श्यामल कुमार (गोण्डाएच.डी. इंटर कॉलेज को होम सेंन्टर बनाया गया है।जहां पर बाहर से आने वाले ऐसे लोगों को क्वारंटीन करने की व्यवस्था की गई की गई है जिनका टेंपरेचर बड़ा रहता है।शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना की स्वास्थ्य टीम की तरफ से क्षेत्र के बनकटी सूर्यबली सिंह के मजरा काशी पुरवा में बाहर से आए दो लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग किया गया।जिनका टेंपरेचर बड़ा होने पर टीम क्वारंटीन कराने होमसेंन्टर लेकर पहुंची थी।
लेकिन यहां पर लगाए गए राजस्व कर्मियों ने सेंन्टर में लेने से साफ मना कर दिया।इस पर चिकित्सक डॉक्टर गजेंद्र गुप्ता की बात नायब तहसीलदार से कराई गई।बताया जाता है कि नायब तहसीलदार ने दूरभाष पर ही इन लोगों को सेंन्टर में लेने से साफ मना कर दिया।इसके बाद पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों ने लाए गए लोगों को पुनः घर वापस जाने की सलह देकर छोड़ दिया।इस मामले में नायब तहसीलदार ने दूरभाष पर बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश मिलने पर ही क्वारंटीन सेंन्टर में रखा जाता है।
उन्होंने कहा कि टीम ने सीएमओ के जरिए कोई सूचना नहीं दी थी।इसलिए उन्हें रोका गया था।उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाने के बाद ही सेंटर में रखा जाता है।फिलहाल इससे स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अमले के बीच तालमेल की कमी साफ दिख रही है l
Comments
Post a Comment