संवाददाता शशि कांत उपाध्याय बस्ती यू पी
बस्ती सदर विधायक दयाराम चौधरी के प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ला ने बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अवस्थीपुर में सुदामा गंज चौराहा,भटोला में भोजन पैकेट बांटकर लोगों को जागरूक करते हुए।आप लोग घर में ही रहे लॉक डाउन का पूर्णता पालन करें। सरकार प्रशासन आपके साथ हैं। साथ में प्रधान गुड्डू चौधरी प्रधान कोईलपूरा,विशाल कुमार , आदि लोग उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment