संवाददाता रवि कुमार तिवारी गोण्डा
रविवार को राजस्थान के कोटा से 150 छात्र छात्राओं को आज 6 बसों से गोंडा लाया गया है. जिसमें तहसील सदर के 77, करनैलगंज के 23, तरबगन्ज के 19 तथा मनकापुर के 31 विद्यार्थी शामिल हैं. कोटा से आये हुए सभी छात्र-छात्राओं की रैपिड ऐक्शन किट द्वारा जांच की गई। डीएम व एसपी की मौजूदगी मेँ जांच के उपरांत सभी लोगों से होम क्वारेंटाइन रहने का शपथ पत्र लेकर बसों के माध्यम से उनकी संबन्धित तहसील मेँ भिजवाया गया।
डीएम ने सभी एसडीएम को सख्त आदेश दिए हैं कि कोटा से आए सभी लोगों को 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन कराना सुनिश्चित कराएं।जिलाधिकारी ने यह भी आदेश दिए हैं कि जो छात्र-छात्रा इसका उल्लंघन करता हुआ पाया जाए उसके विरुद्ध महामारी ऐक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाए।
Comments
Post a Comment