संवाददाता - रवि कुमार तिवारी (गोण्डा) मंंगलवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा डा0 राकेश सिंह व मण्डलायुक्त देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा महेन्द्र कुमार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु लागू लॉकडाउन नियमों को प्रभावी रूप से पालन कराने एवं भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा व्यवस्था के पर्यवेक्षण के क्रम मे जनपद बलरामपुर की नेपाल से लगी सीमा क्षेत्र कोइलाबास का भ्रमण कर सीमा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा सीमा क्षेत्र की भौगोलिक संरचना का निरीक्षण कर सशस्त्र सीमा बल की 50वीं वाहिनी के अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी । गोष्ठी में सीमा की सुरक्षा व्यवस्था को औऱ अधिक मजबूत बनाने हेतु सीमा की भौगोलिक स्थिति के आधार पर डयूटी प्वाइंट को बढाकर प्रभावी गस्त कराने,नागरिको की आवाजाही पर प्रतिबन्ध जारी रखने एवं किसी भी नागरिक को सीमा के अन्दर प्रवेश न करने देने हेतु निर्देशित किया गया ।
इसी क्रम में थाना जरवा जनपद बलरामपुर क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों में लाकडाउन नियमों का पालन कराने,थाना क्षेत्र के किसी भी गाँव,कस्बे में अनावश्यक रुप से घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही कर उनके वाहन सीज कर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने, क्षेत्र के दुकानदारों को सोशल डिस्टैन्सिंग नियमों को अपनाकर व्यवसाय करने तथा थाना क्षेत्र के जरुरतमंद नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराये जाने हेतु सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया | इसके साथ ही सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संक्रमण से बचाव के उपायों को अपनाते हुये डयूटी के कर्तव्यों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
Comments
Post a Comment