आई सी पी एन सिंह सोलंकी
वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर
गोरखपुर समाचार:-
प्रधानमंत्री के घोषणा पर लाग डाउन को पुनः दिनांक 3-5-2020 तक बढ़ाने एवं कड़े निर्देश पर गोरखपुर के जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन एवं एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता ने अपनी -अपनी टीम के साथ पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए अपने मातहतों को लाग डाउन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। अनावश्यक रूप से इधर-उधर रोड एवं गलियों में घूमने वालों पर विशेष नजर रखा जाए जिससे कोरोनावायरस जैसी बीमारी पर नियंत्रण रखा जा सके। गोरखपुर में हर चौराहो पर पुलिस बल लगाए गए हैं। अनावश्यक रूप से इधर-उधर से आने-जाने वालों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है इसी क्रम में कोरोना वायरस से बचाने के लिए लाग डाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस बल द्वारा मोहदीपुर चौराहे पर चार पहिया एवं दो पहिया वाहन वालों का सघन जांच किया गया।
नीरज कुमार पांडेय जिला संबादाता बस्ती बस्ती, 20 दिसम्बर। नगर पंचायत नगर का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास के 750 लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाण पत्र और कंबल वितरित किया गया। नगर पंचायत के दो सफाई नायक और 10 सफाई कर्मी सम्मानित किए गए। नगर पंचायत कर्मियों द्वारा अध्यक्ष और सभासदों को सम्मानित किया गया।श्रीमती राना ने 37 परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि नगर को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करना हमारा उद्वेश्य है। उन्होंने सभी पन्द्रह वार्डों के निरन्तर विकास की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि पात्रों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा। सर्व समाज का सम्मान और गरीबों का उत्थान हमारी प्राथमिकता है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख भाजपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आदर्श नगर पंचायत जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे हम सब ऐसा प्रयास करें। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पूज्य योग...
Comments
Post a Comment