वरिष्ठ संवाददाता आई सी पी यन सिंह सोलंकी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर ने मुख्य चिकित्साअधिकारी गोरखपुर को सूचित किया है कि प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ गोरखपुर ने अपने पत्र दिनांक 24-04-2020 के द्वारा यह अवगत कराया गया है कि सुनील कुमार केजरीवाल पुत्र सत्यनारायण केजरीवाल निवासी मकान नंबर 56 साकेत नगर थाना गोरखनाथ, गोरखपुर के लड़के रौनक केजरीवाल की शादी कानपुर नगर फ्लैट नंबर 603 चंद्र गंगा अपार्टमेंट थाना किदवई नगर कानपुर नगर के निवासी पवन केडिया की पुत्री प्रियंका केजरीवाल से हुआ था प्रियंका की माता अस्वस्थ हो गई थी, जिन्हें देखने हेतु सुनील कुमार केजरीवाल पास बनवाकर अपने बहु प्रियंका केजरीवाल को लेकर दिनांक -7-4-2020 को कानपुर नगर गये थे। अपने बहु प्रियंका केजरीवाल को उसकी माता मंजू केडिया से मिलवाकर अपने निवास गोरखनाथ, गोरखपुर वापस आ गये। दिनांक 18-4-2020 को मंजू केडिया का कोरोना टेस्ट से रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।केडिया के सगे सुनील केजरीवाल उम्र -58 वर्ष ,श्रीमती पूनम केजरीवाल उम्र 55 वर्ष, रौनक केजरीवाल उम्र 31 वर्ष ,प्रियंका केजरीवाल उम्र 31 वर्ष, श्रीमती कैलाशी देवी उम्र 83 वर्ष, अंकित केजरीवाल उम्र 28 वर्ष निवासी मकान नंबर -56 साकेत नगर थाना -गोरखनाथ ,गोरखपुर का टेस्ट हेतु भेजा गया है।
Comments
Post a Comment