आई सी पी यन सिंह सोलंकी वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर
गोरखपुर में एक और कोरोना मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मरीज बासगांव की एक महिला है इस बात की पुष्टि सी एम ओ श्रीकांत तिवारी गोरखपुर ने की है अब जिले में मरीजों की संख्या 2 हो गई है ।बता दें कि मंगलवार को मरीज का पूरा परिवार दिल्ली से सफदरगंज अस्पताल से अपने गांव पहुंचा था जानकारी के अनुसार परिवार के एक व्यक्ति के लीवर में संक्रमण है जिसका दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इलाज चल रहा था मूलतः बांसगांव के भैसा रानी गांव का रहने वाला यह मरीज कई साल से परिवार समेत दिल्ली में रहता था। सफदरगंज अस्पताल में हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने ₹23000 में एंबुलेंस तय कर अपने गांव बीते मंगलवार को आ गयें। एंबुलेंस में मरीज के साथ उसकी पत्नी, दो बेटी और 3 साल का पोता भी था। ये लोग जब पहुंचे तो गांव वालों ने विरोध किया इस पर प्रधान सभी को बांसगांव सी एच सी ले गए, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया ।उसी एंबुलेंस से सभी लोग जिला अस्पताल पहुंच गयें। जिला अस्पताल में जांच के बाद सबको नंदानगर स्थित 100 वेड के टी वी अस्पताल में क्वारंटीन करवा दिया गया है जहां उनका नमूना जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज में भेजा गया था इनमें से एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।गोरखपुर जनपद में हड़कंप मचा हुआ है ।
Comments
Post a Comment