आई सी पी एन सिंह सोलंकी
वरिष्ठ संवाददाता
गोरखपुर । वार्ड नंबर 16
लच्छीपुर गोरखनाथ गोरखपुर में ललिता पुरम कॉलोनी के दक्षिण सिंचाई विभाग अधिकारी आवास के दक्षिण होते हुए रोड बिस्कुट फैक्टरी के पास नारायण इंडस्ट्रीज के पास मिलता है ।उक्त रोड पर सिंचाई विभाग अधिकारी आवास के सटे दक्षिण गली में सफाई न होने के कारण गंदगी एवं रोड पर टूटी नाली का फोटो ,उसी रोड पर स्वर्गीय प्रेम शंकर सोनकर के घर के सामने गंदगी का फोटो जिसमें गाय बैठी हुई है ।उसी रोड पर बिस्कुट फैक्टरी के पहले ही रोड पर ईट का रोड़ा फैला हुआ एवं नाली का गंदा पानी रोड पर पसरा हुआ है ।जमीनी स्तर पर देखा जाए तो वार्ड नंबर 16 लच्छीपुर के पार्षद एवं सफाई कर्मियों की लापरवाही के कारण सफाई व्यवस्था ध्वस्त है। कोरोनावायरस के साथ ही समय से सफाई न होने के कारण उक्त वार्ड में हैजा भी फैल सकता है।
इतनी गंदगी एवं लापरवाही के बावजूद वार्ड नंबर-16 लच्छीपुर की पार्षद ,पार्षद प्रतिनिधि एवं भाजपा महानगर उपाध्यक्ष के दिनांक 16-4-2020 को सफाई कर्मियों को माला पहनाकर पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया गया साथ ही सफाई कर्मियों के सुपरवाइजर को अंग वस्त्र दिया गया जो अमर उजाला में प्रकाशित है।
Comments
Post a Comment