संवाददाता धर्मेंद्र कुमार बस्ती
भानपुर। तहसील क्षेत्र के किसानों को खेती किसानी सहित गेहूं की कटाई के लिए यदि कंबाइन आज मिलने में परेशानी आ रही हो तो तहसील के कंट्रोल रूम के फोन नंबर पर 055 42252303 पर सूचना देकर समस्याओं का समाधान पा सकते हैं यह जानकारी उप जिला अधिकारी आसाराम वर्मा ने दी है किसान कंट्रोल रूम के नंबर पर सूचना देने के साथ ही उनके सीयूजी नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और तहसीलदार भानपुर के भी सीयूजी नंबर पर संपर्क कर सकते हैं उप जिला अधिकारी ने बताया कि तहसील क्षेत्र के कांटे खैरा में दिलीप कुमार,मकसूदन,राम खेलवन,शारदा प्रसाद और सूधन कुमार ,बभनी और बढयालालके मुमताज अहमद व वीरेन्द्र कुमार, कटरिया मे बिष्णु प्रताप,मुडबरा मे हरिश्चंद,बडोखरमे हनुमान प्रसाद, और संजीव कुमार, आल्हेकुइयां मे रामपाल चौधरी अहिरौला मे राम सुमिरन, पिरैला मे राजेश कुमार केउठा दसिया के सीताराम, सगरामे दद्दन सिंह 12 कोने के चंद्रमौली द्विवेदी कर जाना के अनिल कुमार सिंह सिसवा परसा दमया के अभय देव सिंह से संपर्क प्राप्त करें।
Comments
Post a Comment