विशेष संवाददाता मनीष मिश्रा लखनऊ यू पी
कोरोना वायरससे संक्रमित होने वाली संख्या , सम्पूर्ण विश्व में दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है । इसका कहर बढ़ता जा रहा है और दवा अभी तक उपलब्ध नहीं है। हालाँकि भारत सहित समस्त राष्ट्र ,इसकी वैक्सीन ढूढ़ने के लिए लगातार प्रयोग कर रहें हैं परंतु सफलता नहीं मिल रही है। फ़िलहाल , कोरोना से बचाव ही कोरोना का इलाज है । कोरोना वायरस के लक्षण पहचान कर, उससे बचाव किया जा सकता है।
WHO के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर 86%को बुखार, 68%को खाँसी और कफ़, और 38%में थकान के लक्षण दिखाई देते हैं ।
परन्तु अभी कुछ दिन पहले चर्चा चली कि अब कोरोना के लक्षण जिस व्यक्ति में प्रकट नहीं हो रहे हैं ,वह भी टेस्ट करने पर कोरोना संक्रमित पाया गया।
उसका कारण यह है कि कोरोना वायरस के लक्षण दिखने में 4 से 10 दिन तक लगते हैं । यदि किसी व्यक्ति का परीक्षण, संक्रमित होने के चार दिन में कर लिया जाएगा तो उस व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि, बिना लक्षण दिखे ही हो होगी ।
Comments
Post a Comment