जिलाधिकारी डा0 नितिन आदेश ने लाॅक डाउन की अवधि बढ़नेके बाद कई महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए जनपद में लाॅक डाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं तथा जनता से लाॅक डाउन का पालन करने की अपील की है।
जिलाधिकारी ने आदेश दिए हैं कि अब सभी व्यक्तिगत चार पहिया वाहन जिनको जिला प्रशासन द्वारा कोई पास निर्गत नहीं किया गया है, उन्हें पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित कर दिया गया है। इसके साथ ही दो पहिया वाहनों पर सिर्फ एक ही व्यक्ति को चलने की अनुमति होगी तथा उसे हेल्मेट एवं मास्क/गमछा/कपड़ा से मुंह को ढकना तथा ड्राइविंग लाइसेन्स रखना अनिवार्य होगा, अन्यथा की दशा में वाहन सीज कर दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment