संवाददाता रवि कुमार तिवारी गोंडा
लाकडाउन में शराब बन्दी के बाद से लोग तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रो में बनने वाली ताड़ी की जगह नशे की गोलियों को घोल कर बिक्री की जा रही है। थाना कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम देवा पसिया, ग्राम गोड़वा, ग्राम नसीरपुर, खान चौराहा, करनैलगंज कोतवाली के अंतर्गत ग्राम बरबटपुर, चचरी आदि स्थानों पर नशे का एक नया खुलासा सामने आया है। जहां लोग चोरी-छिपे ताड़ी बेचने का व्यापार करते हैं। मौजूदा समय में शराब एवं गुटखा, तंबाकू पर पाबंदी होने के नाते लोग नशे के लिए जहां एक तरफ उतावले हो रहे हैं। वहीं नशे का कारोबार करने वाले लोग पैसा कमाने की जुगत में लगे हुए हैं। ताड़ी बेचने वाले लोग ताड़ी में पानी की मात्रा अधिक बढ़ाकर नशे की गोलियों का घोल तैयार करके बेच रहे हैं। जहां लोग पैसे खर्च कर नशे का लुफ्त उठा रहे हैं।
इस संबंध में करनैलगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी नहीं है। शराब पर पूरी तरह पाबंदी लगी हुई है। नशे की गोलियों पर पाबंदी लगी है। उसके बावजूद अगर इस प्रकार का धंधा चल रहा है तो निश्चित ही लोगों को पकड़ा जाएगा और उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी।
Comments
Post a Comment