संवाददाता रवि कुमार तिवारी गोण्डा
शनिवार को लायंस क्लब गोंडा अवध के सदस्यों द्वारा इस कोरोना संकट काल मे गरीब असहाय परिवारों को दो वक्त का भोजन मिल सके, 250 पैकेट संंपूर्ण खाद्य सामग्री की किट,( दाल चावल आटा चीनी नमक तेल आलू प्याज व सब्जी मसाला) प्रशासन को सौपी गयी, जिनके माध्यम से ये उचित पात्रों को समय पर उपलब्ध करवाई जा सके।आज की सेवा कार्य मे सहभागिता करने वाले सभी लायन सदस्य दिलीप सिंह, ल विवेक लोहिया, अनिल अग्रवाल, अरुन बंसल, सुनील नेवटिया, डॉ पुण्योदय मिश्रा, राजेश जायसवाल, फरहान, जितेंद्र गोयल,आलोक सिन्हा,अपर जिला अधिकारी राकेश सिंह व प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment